Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

रोजगार मेले का आयोजन 27 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवा योजना कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए दिनांक 27 अगस्त 2019 को प्रातः 10 बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए वेब पोर्टल http://sevayojan.up.nic.in में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनइान आवेदन प्रेषित कर सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आईडी के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांक 26 अगस्त 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।

Read More »

नागरिकों के कल्याण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वैच्छिक संस्था भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति की बैठक कानूनी सेवा केन्द्र श्रीराम टावर अलीगढ़ रोड़ पर हुई।
बैठक में गत माह की प्रगति पर केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने प्रकाश डालते हुये कहा कि समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिक संरक्षण हेतु तत्कालीन जिला जज/सभापति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क किया जिस पर उन्होंने जिला अधिकारी को पत्र लिखा।
समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिये सरकारी तंत्र की स्थापना न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों को नालसा वरिष्ठ नागरिक संरक्षण स्कीम 2016, वरिष्ठ नागरिकों के हित संरक्षण हेतु बने कानून नियम और शासनादेशों का सतही अनुपालन कराने हेतु राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को रिपोर्ट प्रेषित करने के साथ ही साथ पुलिस महानिदेशक, स्वास्थ्य महानिदेशक, समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक से सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत बिन्दुवार जानकारी मांगी गई है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से चाचा भतीजे की मौत

बाजार से सामान लेकर गांव सुसायत लौट रहे थे बाइक सवार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग गांव समामई के निकट पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक ने एक बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनोें शवों को कब्जे मे लेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुधवार की सुबह करीब बारह बजे गांव सुसायत कला निवासी योगेश कुमार पुत्र शिशुपाल अपने चाचा महेश पुत्र खचेरमल के साथ किसी काम से अपनी बाइक संख्या- बाइक सँख्या यू पी 86 ए ए 3814 सासनी बाजार आा था। जो काम समाप्त करने के बाद गांव वापस जा रहा था। इसी बीच वह गांव समामई के निकट ओमप्रकाश पेट्रोल पंप की ओर बाइक में पेट्रोल लेने के लिए बाइक को मोड दिया। बताते हैं कि जैसे ही बाइक को पेट्रोल पंप की ओर मोडा वैसे ही अलीगढ की ओर से गैस सिलेण्डर भरकर ला रहे ट्रक संख्या एम पी 06 ई 5073 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्क्र इतनी जोरदार थी कि जिससे बाइक सवार योगेश और महेश करीब तीन फीट बाइक सहित उछलकर सडक पर गिरे।

Read More »

कुश्ती दंगल का किया शुभारंभ

मुरसान/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लुहेटा में विशाल कुश्ती दंगल का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रधान बबलू शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, बौहरे गिर्राज शर्मा, खजुरिया के प्रधान चौधरी मान सिंह ने रामेश्वर उपाध्याय का फूलमाला पहिना कर, पगड़ी पहिनाकर, पीताम्बर उढ़ाकर व राधा कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर चौधरी दरियाब सिंह, चौधरी मुकेश, चौधरी रतन सिंह, चौधरी देवेंद्र, सुनील शर्मा, रामखिलाड़ी जाटव, बिसम्बर सिंह, सौप्रसाद, रवेंद्र शर्म, पप्पू प्रकाश, दिगम्बर पहलवान, श्रीनिवास बघेल, रिंकु शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »

ट्रांसपोर्टरो ने किया जिलाधिकारी का अभिनन्दन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के जिलाधिकारी डा. प्रवीण कुमार लक्षकार के अथक प्रयासों से गत दिनों नाॅर्थ ईस्ट के इम्फाल मणिपुर में सिकन्द्राराऊ निवासी एक ट्रक के चालक व परिचालक को दुर्घटना के बाद वहां के लोगों द्वारा बंधक बना लेने पर जिलाधिकारी के प्रयासों से वहां की पुलिस द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर बंधन मुक्त कराया गया था जिस पर आज हाथरस के ट्रांसपोर्टरों द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज ट्रांसपोर्टरों द्वारा कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिलाधिकारी डा. प्रवीण कुमार लक्षकार का फूल मालाओं से लादकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया और उनका आभार जताया। जिलाधिकारी के प्रयासों से ही मणिपुर इम्फाल में बंधक बनाये गये ट्रक चालक व परिचालक को वहां की पुलिस द्वारा रेस्क्यू आॅपरेशन कर बंधन मुक्त कराया गया था और चालक परिचालक सकुशल घर आ सके हैं। जिलाधिकारी का स्वागत व अभिनन्दन करने वालों में किशनलाल शर्मा के अलावा मण्डल अध्यक्ष अनुरोध शर्मा, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रदीप सारस्वत, नवजोत शर्मा, राजू मलिक, अमित बंसल, अरूण जैन, राजू सिकरवार आदि ट्रांसपोर्टर शामिल थे।

Read More »

बंटवारे से नाखुश बेटे ने बाप को किया मरणासन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीतरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लाखन खेड़ा निवासी सोनेलाल (60 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा राम कुमार बंटवारे से नाखुश चल रहा था जिसके चलते उसने बुधवार अपराहन लाठी से हमला कर मुझ सोनेलाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया बचाने दौड़ी पौत्री सीमा पुत्री राम सजीवन के सर में ईटा मारकर उसे भी घायल कर दिया पीड़ित सोनेलाल ने पौत्री सहित स्थानीय पुलिस से राम कुमार के खिलाफ शिकायत की है।

Read More »

तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में मारी टक्कर

मार्ग दुर्घटना में महिला की मौत 12 बस सवार घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कानपुर से महोबा लौट रही रोडवेज बस बीरपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई वहीं 12 लोगों को चोटे आई हैं। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न करीब 5:30 बजे कानपुर से 30 सवारियां लादकर महोबा लौट रही रोडवेज बस बीरपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना में रोडवेज बस सवार महिला शाहीन पत्नी साबिर अली निवासी भरुआ सुमेरपुर की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल अनिल यादव 26 वर्ष निवासी गुजेला, संतु 32 वर्ष निवासी भरुआ सुमेरपुर राज 20 वर्ष निवासी हमीरपुर आशुतोष त्रिपाठी 30 वर्ष निवासी महोबा कमलेश 28 वर्ष निवासी गुजेला जुल्फिकार अली निवासी बुलंदशहर रोडवेज बस चालक मोहम्मद अजहर निवासी महोबा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर कानपुर रेफर किया गया है।

Read More »

प्‍याज की कीमतों पर अंकुश के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपभोक्‍ता मामलों के विभाग (डीओसीए) ने सभी संबंधित हितधारकों के साथ एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में दिल्‍ली में प्‍याज की कीमतों से उत्‍पन्‍न हालात की समीक्षा की। उपभोक्‍ता मामलों के विभाग में सचिव श्री अविनाश के.श्रीवास्‍तव ने बैठक की अध्‍यक्षता की। हितधारकों में नैफेड के प्रबंध निदेशक, एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक, ‘सफल’ और अन्‍य शामिल थे। ‘सफल’ द्वारा खुदरा बिक्री के लिए प्‍याज को मौजूदा समय में सरकारी स्‍टॉक से उपलब्‍ध कराया जा रहा है। यह सरकारी स्‍टॉक मूल्‍य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत बनाया गया है। यह निर्णय लिया गया कि ‘सफल’ में प्‍याज के खुदरा मूल्‍य को 23.90 रुपये प्रति किलो (ग्रेड-ए की किस्‍म के लिए) से ज्‍यादा बढ़ने नहीं दिया जाएगा। यही कीमत 21 अगस्‍त, 2019 को ‘सफल’के विक्रय केन्‍द्रों पर रही। इसके लिए ‘सफल’उसी दर पर सरकार के बफर स्‍टॉक से प्‍याज प्राप्‍त करती रहेगी, जिस पर उसे इसकी पेशकश 21 अगस्‍त, 2019 को की गई।

Read More »

पर्यावरण की रक्षा के लिए दूध की थैलियों के संबंध में रिड्यूस, रिबेट और रियूज की कार्यनीति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सचिव की अध्यक्षता में आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें देश में दूध की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में राज्य सहकारी डेयरी संघों के वरिष्ठ अधिकारियों/निजी डेयरियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/प्रबंध निदेशकों, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वाणिज्य एवं उद्योग, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणा के मद्देनजर अमूल और मदर डेयरी से अनुरोध किया गया है कि वे दूध की थैलियों का पुनर्चक्रण करने से संबंधित कार्य योजना/प्रोटोकॉल का निरुपण करे और उसे पशुपालन एवं डेयरी विभाग के साथ साझा करे, ताकि उसका कार्यान्वयन करने के लिए उसे अन्य दुग्ध संघों तक पहुंचाया जा सके।

Read More »

1 सितंबर से तंबाकू उत्पादों के पैक पर निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी का रोटेशन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 में संशोधन करके सभी तंबाकू उत्पाद पैक के लिए निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के नए सेटों को अधिसूचित किया है। यह अधिसूचना जो कि जीएसआर 331 (ई) दिनांक 3 अप्रैल 2018 को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) में दूसरा संशोधन नियम, 2018 ”में संशोधन करके जारी की गई। संशोधित नियम 1 सितंबर, 2018 से लागू किए गए हैं।
उपर्युक्त अधिसूचना के माध्यम से दो छवियों को अधिसूचित किया गया और यह धारा जोड़ी गई की निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी की दूसरी छवि (छवि-2) छवि-1 के लागू होने की तिथि से बारह महीना पूरी होने के बाद लागू होगी।
उक्त अधिसूचना की छवि-1 1 सितंबर, 2018 से प्रभावी हुई और इस तरह 1 सितंबर, 2019 को या उसके बाद निर्मित, पैकेज और आयातित सभी तम्बाकू उत्पादों पर छवि-2 प्रदर्शित की जाएगी।

Read More »