Saturday, November 16, 2024
Breaking News

दोस्त के घर की कहकर घर से निकले युवक का मिला शव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में विगत रात्रि में दोस्त के घर मिलने आये युवक का शव मिलने से परिजनों में हडकम्प मच गया। पुलिस ने रात्रि में शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया था।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर सैक्टर नम्बर तीन निवासी पुलिस से रिटार्ड सुखवीर यादव का 32 वर्षीय पुत्र सन्तोष यादव विगत रात्रि में अपने दोस्त का फोन आने की बात कहते हुए रात्रि में घर से निकल गया। काफी देर तक वह घर नही लोटा तो परिजनों को काफी चिन्ता हुई। फोन पर बात करने पर उसने बताया कि लैवर कालौनी में एक दोस्त के घर पर ही कुछ सम बाद उसका फोन उठना बन्द हो गया। अर्धरात्रि में किसी ने जानकारी दी कि सन्तोष लहुलुहान हालत में सुहाग नगर विेजेता कारखाने के पास पडा हुआ है।

Read More »

15 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला पुलिस क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा 15 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को दबोच लिया। जिसकी बाजार की कीमत 15 लाख अन्तर्राष्ट्रीय बाजर का मूल्य 1.5 करोड रूपये बताया गया।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि थाना टूण्डला पुलिस ने क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ मिलकर एक व्यक्ति को बडे चैराहा टूण्डला से टैम्पों से उतर कर समा्रट नगर की ओर जाते समय दबोच लिया। जिसके पास से 15 किलो चरस बरामद किया गया। पुछताछ पर पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम थाना पचोखरा के गांव छिकाऊ निवासी पुरूषोत्तम शर्मा पुत्र मलखानसिंह बताया। चरस की कीमत लगभग 15 लाख रूपये बतायी गयी। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उसका मूल्य 1.5 करोड रूपये बताया गया है। पुछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह काफी दिनों से चरस बेचने का कार्य कर ता था। यह चरस नेपाली नामक व्यक्ति लाकर उसको देता है वह शहर में छोटे-छोटे पैेकेट बनाकर अन्य लोगो को बैचता है। उक्त अभियुक्ता को पकडने वाली टीम थाना प्रभारी निरीक्षक टूण्डला मुनीशचन्द्र उ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा क्राइम ब्रान्च टीम राहुल यादव क्रि0 इ0वि0 अरूण कुमार सर्विलान्स, मुकेश कुमार आशीष शुक्ला का0 अमित उपाध्याय आदि थे।

Read More »

मेयर ने किया सत्यनगर में निरीक्षण

चोक नालियां करायीं मौके पर ही साफ
लोगों से किया आग्रह-कूड़ेदान में ही डालें कूड़ा
फिरोजाबादः संवाददाता। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने प्रातः 7ः30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर 17 सत्य नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्षेत्र में नाले व नालियाॅ के चैक होने की समस्या पायी गयी जिसमें कूडे के ढेर लगे हुये है। वहाॅ मौके पर सफाई भी करायी गयी। कई खाली प्लाॅटो में भी नालियों का गन्दा पानी भर जाता है। जिसमें भी कूडा एकत्रित हो जाता है, उसको भी साफ कराने के निर्देश दिये गये।

Read More »

बिजली विभाग की अंधेर गर्दी, लाखों का बिल भेजा

सलोन, रायबरेलीः राहुल यादव। खाता न बही जो विद्युत विभाग कहे वही सही ये चंद लाइनें विद्युत विभाग सलोन के विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारी व अधिकारियों पे सटीक बैठ रही है जिसमें जहां बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आंखे मूंधकर विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर फीडिंग की जांच वगैर किये हुए मनमानी ढंग से भेजा जा रहा है जिसके तीन पीड़ितों को लाखों का विद्युत बिल देने पर उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है। सलोन विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत ऊंचाहार नगर पंचायत के तीन पीड़ितों ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है जिसमें नगरं पचायत निवासी अशीमुन निशा का विद्युत बिल ढाई लाख रूपये, मेहंदीहसन का विद्युत बिल 25 हजार रूपये, मो सिद्दीक का 4048 रूपये विद्युत विभाग के द्वारा बिल भेजा गया है। जिसमे ये तीनों पीड़ितों का दावा है कि विद्युत बिल विभाग के कर्मचारी व अधिकारी न तो मीटर चेक किया है जबकि मीटर फीडिंग के अनुसार कम पैसा होना चाहिये लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा मनमानी बिल बनाया गया है। ये पीड़ितों का ये भी दावा है कि ये सब तो मेरा ही है यहां पर कई उपभोक्ताओं का हाल है जिसको विभाग लूटघसूट का जरिया बना लिया है।  इसपर कब अंकुश लगेगा ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। विभाग की मनमानी यदि न रूकी तो नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक ने उपभोक्ताओं के साथ जल्द विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद भी बात न बनी तो नगर वासियों के साथ डीएम के आफिस के सामने विद्युत विभाग के लिये अनिश्चितकाल के लिये धरना प्रदर्शन करके विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यवाही होने तक मांग करेंगे।

Read More »

शासन की मंशा के अनुरूप किसानों की आय दुगना करना है

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में वन संरक्षण व संवर्धन की दिशा में कार्य करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दुगना करने के लिए एग्रो फारस्ट्रेटी सहित कृषि विभाग के अधिकारी कृषि विविधिकरण तथा वन विभाग के अधिकारी संघन वृक्षारोपण करने में आगे आये तथा वन संरक्षण व संवर्धन की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग आदि महत्वपूर्ण विभाग अपनी संघन वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के भीतर दे दे।

Read More »

तीसरे दिन भी जारी रहा प्रधानों का आन्दोलन

बछरावां रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में की गयी दरों की कमी को लेकर बछरावां प्रधान संघ द्वारा कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा। विकास खण्ड़ में एकत्रित होकर प्रधानों द्वारा एकता का इजहार करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये गये। प्रधान संघ अध्यक्ष रामबहादुर यादव नें की मौजूदा सरकार को गुमराह कर सीमेन्ट मौरंग गिट्टी तथा सरिया की दरें इतनी ज्यादा न्यूनतम करा दी गयी है। जिनमें इनका मिल पाना सम्भव ही नहीं है। बाजार की दरें सरकार द्वारा निर्धारित दरों से कहीं दूने दाम पर मिल रही है। समोधा प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह नें कहा कि इन दरों की सलाह देने वाले लोग इस सरकार के कट्टर दुश्मन है जो यह नहीं चाहते है। कि गांव का विकास हो सके। प्रधानों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा उन लोगों पर काम करानें का दबाव ड़ाला जा रहा है और धमकियाँ भी दी जा रही है परन्तु प्रधानों की एकता इससे टूटने वाली नहीं है।

Read More »

सांसद निधि से स्वीकृत विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां निर्धारित धनराशि से सांसद निधि के जो कम कार्य आये हैं उनको वह वरीयता से सांसदों से नये प्रस्ताव मंगा कर चालू करायें। सांसद निधि से विभागीय कार्य हो चुके हैं या किसी कारण से आपूर्ण है तो उनके लिए अगली किस्त की मांग कर ले ताकि योजनाओं को पूर्ण किया जा सके। सांसदों को अनुमन्य कार्यो की सूची पुनः दे दी जाए ताकि वह जनहित के कार्यो को पुनः स्वीकृति दे सकें। स्कूल निर्माण में लाइब्रेरी बनाने का भी प्रावधान रखा जाये क्योंकि आप नकल विहीन परीक्षा होगी जिसमें छात्रों को पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की आवश्यकता होगी। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति के निर्देशन में आयुक्त शिविर कार्यालय में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा ई-परियोजना प्रबंधन की मंडलीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आयोजित बैठक में उपस्थित जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में जिन विभागों के अधिकारी नहीं आए है उनपर कार्यवाही की जाये तथा जो कार्यदाई संस्था कार्य करने में लापरवाही बरत रही हो उन पर विभागीय कारवाही की जाए साथ ही कार्यदाई संस्था बदलने का अधिकार संबंधित जिलाधिकारी को है वह अपने अधिकारियों का प्रयोग कर कार्यो की अच्छी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने समीक्षा में पाया कि यूपी एग्रो द्वारा धन आवंटन होने के बाद भी कार्य न करने पर तथा अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि छोटे-छोटे कार्यो में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए क्योंकि इससे जन आकांक्षा प्रभावित होती है इसके साथ ही मण्डल के सभी जिलाधिकारी इसकी होने वाली त्रिमासिक बैठक भी आयोजित करा लें। जो कार्यदाई संस्थाए स्टीमेट नहीं दे पायी है उनके अधिशासी अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये।

Read More »

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगितायें शुरू

सुरेंद्र सिंह नौहवार ने किया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, फिरोजाबाद में जूनियर वर्ग की बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम फिरोजाबाद में शुभारंभ किया गया।
जिला क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद केपी सिंह ने ये जानकारी देते हुये बताया कि 27 से 28 दिसम्बर 2017 तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेक्टिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 27 दिसम्बर को सुरेंद्र सिंह नौहवार अध्यक्ष, क्रीडा भारती फिरोजाबाद के द्वारा किया गया। मुख्यअतिथि का स्वागत निशान्त खरे, क्रिकेट प्रशिक्षक के द्वारा बैच लगाकर किया गया। रविंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती फिरोजाबाद का स्वागत दीपंच्रद, एथलेटिक्स प्रशिक्षक द्वारा कयिा गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा सभी आये हुये आगुन्तकों तथा खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित तथा बालकृष्ण खेल अध्यापक बीरी सिंह इंटर काॅलेज फिरोजाबाद, केशव देव लहरी, अनिल लहरी, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, तारिक अली, वरिष्ठ क्रिकेटर, देवेंद्र कुमार पाल, बाबूलाल, बबलू साहब सिंह मुकेश तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।

Read More »

किड्स फन प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

रायबरेलीःराहुल यादव। किसी व्यक्ति के अन्दर सर्वांगीण विकास तभी सम्भव है जब बच्चों के अन्दर प्रारम्भ से ही एक अच्छा संस्कार व अच्छी षिक्षा की बुनियाद डाली जाय। भाई चारे की मिशाल एवं स्वस्थ्य, सुंदर व शिक्षित समाज की मजबूत बुनियाद यहीं से तैयार होती है। इन नन्हें मुन्ने बच्चों की मासूमियत में देश के भविष्य का निर्माण छिपा है। इनकी सक्रियता एवं कार्यकुशलता देखकर लगता है ये एक दिन निश्चित अपने स्कूल, अपने नगर और अपने घर का नाम रोशन करेगें। यह विचार किडस फन प्री स्कूल हनुमंतपुरम (त्रिपुला) द्वारा आयोजित कैपिटल उत्सव लान में एनुअल डे प्रोग्राम में उपस्थिति नगर पालिका परिषद रायबरेली की चेयरमैन श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। समाज सेवी श्री मुकेष श्रीवास्तव ने अपने विचार में कहा कि किड्स फन प्री स्कूल जिस तरह से नौनिहालो की परिवरिष कर एक अच्छी दिषा में ले जाने का प्रयास कर रहा है वो वास्तव में काबिलेतारीफ है। उन्होने विद्यालय की सुविधा व किसी भी प्रकार की आवष्यकता के लिए सहायता करने के लिए भी आष्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमित सिंह द्वारा किया गया। आये हुए सभी अतिथि का स्वागत प्रिसिंपल श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने किया।

Read More »

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

रोड पर अवैध पार्किग या कोई व्यक्ति हाईवे पर अवैध कट बनाता है तो एनएचआई के अधिकारी उस पर एफआईआर दर्ज करवाने में कोताही न बरतें: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सडक एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक दुर्घटना को रोकने के सम्बन्ध में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिवाइडर को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें। राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चल रही वाहनों पर निर्धारित सुरक्षा मानकों को लागू कराये जाने की कार्यवाही संबंधी परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों को तत्काल बीएसए तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को एआरटीओ उपलब्ध कराये। मार्ग दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही टैªक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाये जाने की कार्यवाही में तजी लाकर, तेज रफ्तार/खतरनाक ढ़ंग से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये, भोगनीपुर ओवर ब्रिज के नीचे, रनियां क्षेत्र के, सिकन्दरा क्षेत्र में रोड पर वाहनों का अतिक्रमण को हटवाये जाने की कार्यवाही करे इसके अलावा रोड पर जो वाहन खडा करे उन वाहनों का चालान करें। बोर्ड डिवाइडर चिन्ह व यातायात संकेतक, स्पीड कम, आगे मोड है, स्तर तरह के यातायात संकेत आदि तत्काल लगाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इमरजेन्सी लेन को तैयार करे उस पर इमरेजन्सी एम्बुलेंस, बीआईपी ड्यूटी आदि लिखवाकर कार्यवाही करें ताकि जिसका प्रयोग इमरजेन्सी के दौरान जैसे यदि कहीं कोई घटना हो जाती है और प्रशासनिक अधिकारियों को टोल में जाम में फंसना पड़ जाए तो उन्हें इमरजेन्सी लेन से निकाला जा सकता है। इमरजेन्सी लेन बनाने से राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Read More »