Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आरोग्य सेतु एप लोगों को अधिक से अधिक ऐप डाउनलोड कराया जाए-डीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाउनलोड नहीं किये हैं वे तत्काल डाउनलोड कर लें। साथ ही अपने मित्रगणों आस-पड़ोस एवं परिवारीजनों व सगे संबंधियों को भी डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करें। जिससे इस माहमारी से बचा जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप हम सभी के लिए व हमारे परिवारीजनों के लिए कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में आरोगय सेतु ऐप डाउन लोड करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More »

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जन सेवा केंद्र खोले- जिलाधिकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह ने बताया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी महामारी की समस्या से निपटने हेतु प्रदेश में लाॅकडाउन चल रहा है, परन्तु जो दिहाड़ी मजदूर पूर्णतः व्यावसायिक गतिविधियों पर निर्भर रहने वाले समाज के व्यक्ति एवं किसान है, उनको विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यतः गेंहूं विक्रय, राशनकार्ड, श्रम पंजीकरण आदि के आवेदन ऑनलाइन करने की आवश्यकता को देखते हुए जनहित में जनपद के समस्त जन सेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 केन्द्र संचालकों को प्रातः 07 बजे से दोपहर 11ः00 बजे तक सोशल डिस्टेंन्सिंग का ध्यान रखते हुए जन सेवा केन्द्र खोले जाने के सशर्त अनुमति प्रदान की जाती है। साथ ही जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा शासन से निर्धारित शुल्क ही आम जन मानस से लिया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Read More »

अम्बेडकर जी की 129 वीं जयन्ती पर नेशनल ई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा द्वारा भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 129 वीं जयन्ती पर उनके जीवन पर आधारित नेशनल ई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों व कलाकारों को ई सर्टिफिकेट दिया गया।
शुक्रवार को मण्डल सह प्रभारी (शैक्षिक नवाचार), ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन अलीगढ़ मण्डल डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कार्यक्रम संयोजक बनाये गये अयोध्या से एस बी सागर स्वदेश संस्थान, गया प्रसाद सचिव जी पी आर्ट गैलरी, श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फॉउन्डेशन व डॉ भीमराव जयन्ती समारोह समिति द्वारा निर्णय लिया गया, कि हम लॉक डाउन का समर्थन करते हैं और घर पर ही बच्चों को बाबा साहब व उनके योगदान के बारे में बताया गया।

Read More »

लाॅक डाउन का भरपूर कर रहे पालन लोग

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। चीन से निकले कोरोना ज्वालामुखी ने जहां पूरे विश्व को त्राहिमाम करा दिया है, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी, सूझबूझ के चलते देश में लाॅकडाउन की स्थिति पैदाकर लोगों को बता दिया है कि उनकी दूरदर्शिता एक कुशल शासक जैसी है। लाॅक डाउन के चलते जहां कोरोना वायरस दम तोडने लगा है, वहीं इस वायरस के शिकार लोग स्वास्थ्य लाभ की ओर है।
सासनी में लगाए गये लाॅक डाउन में प्रशासनिक अधिकारी जिस प्रकार अपना पसीना दिन रात बहा रहे हैं, वहीं पुलिस भी कमरतोड मेहनत में जुटी है। इसके अलावा समाजसेवी लोग भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियेां के साथ मिलकर दिनरात भूखे लोगों को घर-घर जाकर राशन पहुंचाने में जुटे है। इसके अलावा अपने सहयोगियों से पता कर रहे हैं कि कोई इस वक्त में भूखा न सो जाए।

Read More »

दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले तीन घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। आपसी कहासुनी और जगह को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें तीन लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार पुलिस ने सीएच.सी में कराया है।
शुक्रवार को गांव नगला फतेल में कुंदन सिंह की पत्नी सरिता तथा प्रकाश चंद्र के पुत्र राजवीर में जगह को लेकर कहासुनी हो गई। यह वाकयुद्ध लात घूंसों में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे निकल आए। दोनों ओर से हो रहे घातक प्रहारों में एक युवती एक वृद्धा और एक महिला घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस झगड़ रहे लोगों को कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है, वहीं दोंनो ओर से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है। वहीं रामवीर की पत्नी शांति देवी को गंभीर हालत में अलीगए रेफर किया गया है।

Read More »

घर में खड़ी बाइक चोरी

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव रूदायन में एक ग्रामीण के घर से अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोर कर ली। जिसकी तहरीर पीडिंत ने कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव रूदायन निवासी ब्रजेश उपाध्याय पुत्र शिवनारायण उपाध्याय ने कहा है कि करीब दो सप्ताह पूर्व उसने अपने ही गांव के मनोज मिश्रा से एक बाइक प्लेटीना स्लेटी रंग की। जिसका नंबर यूपी-86 एम 3921 खरीदी थी। जिसे ब्रजेश ने रोजना की तरह शाम को खेत से आने के बाद घर में खडी कर दिया और खाना पीना खाकर सो गया। सुबह जागा तो बाइक नदारद थी। बाइक न पाकर ब्रजेश के होश फाख्ता हो गये। घटना की जानकारी होने पर पडौसियेां की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक को गांव में काफी तलाशा मगर कोई पता नहीं चल सका। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी है।

Read More »

बीएसएनएल केबिल कटी वाईफाई सेवा ठप्प

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय दूर संचार निगम के सहयोग से सीएचसी एसपीवी द्वारा लगाए गये वाईफाई की केबिल गांव लहौर्रा केनिकट किसानों द्वारा अपनी फसलों के काटते वक्त कट जाने के कारण वाईफाई सेवा ठप्प होने से लोगों को इंटरनेट की सुविधा से बंचित रहना पडा।जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों को वाईफाई से जोडकर इंटरनेट के जरिए प्रत्येक गांव को डिजिटल बनाने के उद्देश्य सेसीएचसी एसपीवी द्वारा बीएसएनएल के जरिए लगाए गये थे। गांव लहौर्रा की ओर से जाने वाली केबिल किसी प्रकार किसानों द्वारा खेतों में काम करते वक्त कट जाने कारण वाईफाई सेवा ठप्प हो गई। जिससे वाईफाई से जुडे लोगों को इस लाॅकडाउन में इंटरनेट का लाभ नहीं मिल सका।बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक वर्ष पूर्व यह वाईफाई ऐंटीना लगाए थे दो माह पूर्व यह सुविधा लोगों केा देने के लिए गांव में बने सीएचसी सेंटरो पर मशीन व केबिल लगाकर लोगों को वाईफाई बांटना शुरू कर दिया। जिससे लोग इंटरनेट का आनंद उठाते हुए शैक्षिकता को और ऊंचा उठा सकें। मगर केबिल के कट जाने के कारण यह सुबिधा बाधित हो गई। जब इसके बारे में सीएचसी अधिकारियों को जानकारी हुई तो उन्हेांने आनन-ंफानन में गांव लहौर्रा पुलिया पर जाकर केबिल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बीएसएनएल और सीएचसी एसपीवी कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुटे थे।

Read More »

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रशासनिक स्तर पर शून्य लागत वाले अखिल भारतीय गैर.सरकारी संगठन, एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब इंडिया, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी कर समाज के वंचित तबकों को साप्ताहिक आधार राशन पैकेट वितरित कर रहा है। यह साझेदारी मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई शहरों में वितरण कार्य करने के लिए है।एसोसिएशन ऑफ 41 क्ल्ब्सक ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री बाबजी ने बताया कि हमें खुशी है कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत हमें अपने एनजीओ भागीदार के रूप में चुना है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारी साझेदारी सबसे अधिक प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता पहुंचायेगी। 41 क्लब ऑफ इंडिया का व्यापक सामुदायिक सेवा करने का अपना ट्रैक रिकॉर्ड है।

Read More »

समाजसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों के पास तक राशन सामग्री पहुंचाई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना महामारी व तापमान लगातार बढ़ रहा है लेकिन भोजन बांटने वालों के जज्बे में जरा भी कमी नहीं आई है भाजपा नेता नीत कुमार सिंह,डॉ बीना आर्य, प्रवेश सिंह चौहान के मिलकर भोजन वितरण किया कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया, संत मिश्रा, मुकुंद मिश्रा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, सतीश गांधी, राजेंद्र सिंह ने भी भोजन के पैकेट बांटे। वही कई समाजसेवी संस्थाओं में से एक संत विकास सेवा संस्थान एवं महानगर छात्रा प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुभा सिंह सोलंकी ने इस तपती धूप में जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गरीब परिवारों में क्रमबद्ध भोजन वितरित किया,जहां उनके इस बुलंदी हौसले को वहां के लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया। वही द एंपायर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा 20 वे दिन भी जरूरतमंद लोगों के पास तक राशन सामग्री पहुंचाई गई, जिसमे फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश अवस्थी, शिशिर अवस्थी, धर्मेंद्र पांडे, विपिन सिंह, बबलू चौहान, अजय गुप्ता आदि लोग इस राहत कार्य में शामिल हुए वही दबौली के एक पार्क में हैप्पी क्लब के द्वारा लॉक डाउन के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी लोगों का जज्बा कम होते नहीं दिख रहा है इस हैप्पी क्लब के सदस्यों में मनोज सिंह एडवोकेट गुंजन लाल शर्मा एडवोकेट, शशीकांत मिश्रा टीटू, रामेंद्र सिंह पंकज, दिव्यांश मिश्रा, शिवा राठौर आदि लोगों ने बढ़.चढ़ गरीबों के पास तक भोजन के लंच पैकेट को पहुंचाया।

Read More »

कोरोना से सम्बंधित पोस्टर, बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना जैसी महामारी से जहाँ पूरा विश्व जूझ रहा हैं। वही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन 2़0 को 3 मई तक देश के नागरिकों को बाहर निकलने के लिए मना हैं वही आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री के संदेश के बाद देश में जहाँ बड़े लोगों को नियमो का उलंघन करते देखा जा रहा हैं। वही छोटे बच्चों को जगह-जगह कोरोना से सम्बंधित पोस्टर, बैनर लगाकर लोग एक दूसरे को जागृत करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक नजारा कानपुर के योगेंद्र विहार खांडेपुर सोसाइटी में देखने को मिला, जहां बच्चो ने गली को लॉक करके एक बैनर बनाकर लगा दिया। सभी बाहरी आने जाने वाले लोगों से हांथ जोड़कर घर में रहने की अपील भी की। बच्चों ने लॉक डाउन 2़0 के बैनर में Stay Home, Stay Safe लिख कर लोगों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया इस मौके पर आयुष अक्षत, काव्या, कौस्तुभ सलोनी, दिव्या भट्ट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, संतोष शर्मा, दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी आदि मौजूद रहें।

Read More »