Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दबंग ने की टैम्पों चालक के साथ मारपीट अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद चैराहा पर दबंग लोगो ने एक टैम्पों चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया।
बताते चले कि थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा एक घायल टैम्पो चालक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुची। जहाॅ घायल ने अपना नाम थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के नगला उदी निवासी अजय पुत्र राधेश्याम बताया। घायल की माने तो वह टैम्पों चालक है जो रोजाना आसफाबाद से फतेहाबाद तक सवारियों को ले जाने का कार्य करता है। चौराहा पर पहाडपुर निवासी बंजीता नामक युवक दबंगई के चलते टैम्पों चालकों को उगाई कराता है। विरोध करने पर टैम्पों चालक के साथ मारपीट करता है। आज उसी ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुचे आरोपी मौके से भाग निकला है।

Read More »

सर्पदंश से किसान की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव जमालीपुर में सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव जमालीपुर निवासी 44 वर्षीय वीनेश पुत्र सीताराम विगत दिन अपने खेत पर चारा काटने के लिए गया था। चारा काटते समय अचानक सर्पदंश का शिकार हो गया, किसान के अचेत होने पर परिजनों में हडकम्प मच गया। जिसको परिजन आनन -फानन में उपचार के लिए शिकोहाबाद अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ रात्रि में चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे।

Read More »

औद्यानिक खेती एवं खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण देकर प्रदेश सरकार बढ़ा रही है, आय के साधन

कानपुर नगर/देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की कृषि उत्पादन में सहायता के साथ-साथ उनकी आय दोगुना कर उन्हें आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाकर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर स्तर पर कार्य कर रही है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत प्रदेश में फल, शाकभाजी, आलू, मसाला, पुष्प आदि औद्यानिक फसलों के उत्पादन, विकास, फल-शाकभाजी संरक्षण के साथ-साथ मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रसंस्करण कुकरी, बेकरी एवं कन्फेन्शरी आदि विधाओं में प्रशिक्षण औषधीय एवं सुगन्ध फसलों के खेती का विकास तथा पान की खेती को प्रोत्साहन तथा अनुपुरक उद्यम के रूप में बागवानी में मशरूम उत्पादन के सुनियोजित विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर किसानों की आय बढ़ा रही है।

Read More »

मक्का खरीद हेतु एडीएम वित्त एवं राजस्व नामित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों से समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद सम्पादित कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कानपुर देहात को प्रभारी अधिकारी, मक्का खरीद, कानपुर देहात नामित किया है। उन्होने बताया कि मक्का खरीद संबंधी जानकारी हेतु इनके कार्यालय का दूरभाष नम्बर 05111-271361 व मोबाइल नम्बर 9454417624 पर जानकारी ले सकते है।

Read More »

योजना का लाभ पाने हेतु प्रस्तुत करे आवेदन पत्र: सन्तोष पाठक  

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, माध्यम से संचालित (स्वतः रोजगार योजना (एस0सी0पी0) एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अनुविनि) यथाः वाहन योजना, टर्मलान योजना, रिक्शा योजना, योजनाओं के अन्तर्गत ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। परन्तु उक्त योजनान्तर्गत किसी कारण वश बकायेदारों द्वारा अभी तक अपनी देय ऋण राशि की किश्तों को जमा नही कर सके है और इन पर ऋण अवधि के उपरान्त भी मूलधन पर दण्ड ब्जाज एवं चक्रवृद्धि ब्याज की गणना करते हुए कुल बकाया धनराशि बहुत अधिक हो गयी है। निगम द्वारा वितरित ऋणों की वसूली एवं लाभार्थी हित के दृष्टिगत वर्तमान सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस प्रस्तावित की गयी है। जिसके अन्तर्गत ऋण गृहीता से ऋण स्वीकृति के समय निर्धारित अवधि (36 माह से लेकर 60 माह जैसे स्थित हो) का ही साधारण ब्याज लिया जायेगा, शेष अवधि का सम्पूर्ण चक्रवद्धि ब्याज/दण्ड ब्याज माफ किया जायेगा। अनुसूचित जाति के बकायेदार जिन्होंने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत ऋण की सुविधा प्राप्त किये है और किन्ही कारण से ससमय किस्तों को जमा नही किया है एव उन पर दण्ड ब्याज अथवा चक्रवृद्धि ब्याज की गणना करते हुए कुल बकाया धनराशि बहुत अधिक हो गयी है।

Read More »

व्यवसाय हेतु खनन के लिए खनन अनुज्ञा पत्र प्राप्त करना आवश्यक : पंकज वर्मा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसी भी व्यक्ति द्वारा व्यवसायिक प्रयोजन हेतु मिट्टी खनन विशेष रूप से जे0सी0बी अथवा मशीनों का प्रयोग बिना खातेदार की शपथ पत्र पर लिखित सहमति तथा इस निमित्त जिलाधिकारी के स्तर से निर्गत अनुमति के बिना नही किया जा सकेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा साधारण मिट्टी की रायल्टी शून्य कर दी गयी है। ग्रामीण आंचलों में किसी भूमि के खातेदार द्वारा अपने भूखण्ड से स्वयं के उपयोग हेतु मिट्टी उठाकर ले जाने हेतु खनन अनुज्ञा-पत्र (एम0एम0-10) की आश्यकता नही है। किन्तु व्यवसाय हेतु किये जाने वाले साधारण मिट्टी के खनन के लिए खनन अनुज्ञा पत्र प्राप्त करना आवश्यक है।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को दीवानी न्यायालय परिसर में होगी आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में माह सितंबर में दिनांक 14 सितंबर 2019 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलकान्त गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेंगे।

Read More »

शिक्षा की नीतियाँ शिक्षकों को बनाने दें – डॉ. दीपकुमार शुक्ल

व्यापक अर्थ में शिक्षा व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमता तथा उसके व्यक्तित्व को विकसित करने वाली एक सतत एवं सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है। इसी प्रक्रिया के तहत व्यक्ति समाज में वयस्क की भूमिका निभाने के योग्य बन पाता है। शिक्षा शब्द शिक्ष धातु से बना है। जिसका अर्थ होता है सीखना और सिखाना। सीखने सिखाने की प्रक्रिया व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक अनवरत चलती रहती है। अनेक विद्वानों का यह भी मत है कि गर्भस्थ शिशु भी माँ के माध्यम से ज्ञान को आत्मसात करने का प्रयास करता है। इसकी प्रामाणिकता के लिए प्रायः लोग अभिमन्यु का उदाहरण देते हैं। गर्भवती स्त्रियों को महापुरुषों की कथाएँ तथा सदविचार सुनाने की परम्परा भारतवर्ष में प्राचीन काल से रही है। जिसका उद्देश्य गर्भस्थ शिशु में सदविचारों का प्रत्यारोपण करना होता था। जन्म के पूर्व से मृत्यपर्यन्त चलने वाली शिक्षा प्रक्रिया के इस व्यापक स्वरूप को किसी भी मनुष्य की जन्मजात शक्तियों के विकास, उसके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि तथा व्यवहार में परिवर्तन के रूप में देखा जा सकता है। इससे पृथक शिक्षा प्रक्रिया का एक संकुचित स्वरूप भी है। जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को एक निश्चित समय व स्थान (विद्यालय आदि) पर सुनियोजित ढंग से एक निश्चित पाठ्यक्रम तथा निश्चित प्रक्रिया के तहत शिक्षित किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रमाण-पत्र प्राप्त करना इस प्रक्रिया का प्रमुख उद्देश्य होता है।

Read More »

आर्थिक तंगी में कहीं दम न तोड़ दे नन्ही संजना कि प्रतिभा

हैपकिडो बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करना चाहती है फलवाले वाले की बेटी
कानपुर, महेंद्र कुमार। “”लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”” यह कविता इस नन्ही खिलाडी की ज़िंदगी पर बिलकुल सही बैठती है क्योंकि कुछ इसी तरह का जज्बा इस नन्हीं प्रतिभा संजना के अंदर नजर आता है जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए गरीबी और मुफलिसी का सामना करते हुए हैपकिडो में जोरदार प्रदर्शन कर अपने घरवालो और गुरु के साथ ही देश का नाम भी रोशन करने का ख़्वाब अपने मन में संजोये हुए है। डबल पुलिया चौराहे पर फल का ठेला लगाने वाले जयप्रकश नगर काकादेव निवासी फूलचन्द और उनकी पत्नी लक्ष्मी जो की इस बच्ची के माता-पिता है। उनकी ख्वाहिश है कि उनकी बेटी पढाई के साथ ही खेल की दुनिया में आसमान चूमे वंही बेटी भी उनके सपने को पूरा करने के लिए दिनरात पसीना बहाने में जुटी हुई है।

Read More »

श्रमिकों को टीबी के प्रति जागरूक करने की मुहिम शुरू

भ्रांतियों को दूर कर जागरुकता लाने के लिए एम्प्लाई एलईडी मॉडल पर काम
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन 2025 तक देश से क्षय रोग यानि टीबी के पूरी तरह से खात्मे के संकल्प को साकार करने में जहां तमाम सरकारी विभाग आगे आए हैं वहीं अब उद्योगपतियों ने भी खुले मन से इस बीमारी को खत्म करने में पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत आज आरएसपीएल के घड़ी डिटर्जेंट फैक्ट्री, चौबेपुर से हुई, जहाँ जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ जीके मिश्रा ने फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया डॉ जीके मिश्रा ने कहा कि टीबी रोग को लोग छिपाने का प्रयास करते हैं, जबकि अन्य संक्रामक रोग की तरह टीबी भी एक संक्रामक रोग है जो मरीजों के खाँसने और थूकने से फैलता है । अगर आपको दो हफ़्ते तक खांसी आ रही है तो इसे नजरअंदाज ना करें और जांच करवायें क्योंकि ये टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इलाज का पूरा कोर्स करने से टीबी की बीमारी आसानी से सही हो सकती है। अक्सर लोग पूरा कोर्स नहीं करते हैं, जिससे टीबी रोग बढ़ता जाता है। उन्होंने कहा की जो लोग भी भी प्राइवेट इलाज करवा रहे हैं और आगे का इलाज करवाने में असक्षम हैं वो हमारे साथ जुड़कर मुफ्त लाभ पा सकते हैं।

Read More »