इन्वेस्टर्स समिट के दौरान होने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित इस समाचार का खण्डन किया है कि सरकारी विभागों व जिलों से समिट के दौरान आने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्ताव नही लिये जायेंगे। उन्होंने कहा है कि समिट के दौरान भेजे जाने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्ताव आगामी 21 फरवरी 2018 तक यथावत स्वीकार किये जाते रहेगें। इन प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही लगायी गयी है।
भाऊपुर-मैथा गेट नं0 88-सी के रेलपथ मरम्मत के कारण 13 फरवरी को रहेगा बंद
रेलपथ मरम्मत के कारण 13 फरवरी को रहेगा बंद, वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किमी 1045/11-13 भाऊपुर-मैथा के मध्य गेट नं0 88-सी के रेलपथ मरम्मत कार्य के कारण 13 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं. 89-सी है। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियंता/रेलपथ/द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।
अब आपके शुभ विवाह पर भी जारी हो सकेगा डाक टिकट
नव युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी डाक टिकट पर
डाक विभाग की ’माई स्टैम्प’ सेवा के तहत मात्र 300 रूपये में मिलेंगे 12 डाक टिकट- डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। आजकल शादियों का सीजन जोरों पर है। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी शादी पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ’माई स्टैम्प’ सेवा के तहत लोग अपनी शादी पर यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। पाँंच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर विवाहित युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है।
बदलती ऋतु के केयर टिप्स
क्रेडिट रोल- भारती तनेजा, डायरेक्टर ऑफ ऐल्प्स ब्यूटी क्लिनिक एंड एकेडमी
ऋतु बदलने का सबसे ज्यादा प्रभाव आपके शरीर और त्वचा पर दिखाई देता है। ऐसे में यदि ठीक प्रकार से देखभाल न की जाए तो त्वचा को मौसम के बदलने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। तो कैसे करें इस ऋतु में अपनी त्वचा की केयर, जानते हैं….सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डॉयरेक्टर भारती तनेजा जी से।
⇒तेज धूप और गर्म हवाएं त्वचा से उसका निखार ही नहीं बल्कि मॉयश्चर लेवल भी चुरा लेती है। इसके लिए ये जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को प्रोटैक्ट करें। इसके लिए आप जब भी धूप में निकले, इससे पहले अपने फेस व बॉडी के अन्य खुले भागों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन का असर केवल 2 से 3 घंटे के लिए रहता है, इसलिए ये जरूरी है कि आप इसे थोड़ी-थोड़ी देर बाद बार-बार लगाते रहें।
⇒धूप के कारण त्वचा पर जलन सी महसूस होने लगती है। धूप से आने के बाद अपनी त्वचा को राहत पहुंचाने के लिए पैक जरूर लगाएं। इसके लिए एक चम्मच कैलेमाइन पाउडर में आधा चम्मच चंदन पाउडर, खीरे का रस और शहद मिलाकर अपने फेस पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो दें। इस पैक में शामिल शहद, एक प्राकृतिक मॉयश्चराइजर है जिससे आपकी त्वचा मॉयश्चराइज होगी। इसके अलावा खीरे से त्वचा को ठंडक मिलेगी साथ ही निखार भी आएगा।
⇒क्लीनिकल तौर पर अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए 15 दिन या कम से कम माह में एक बार शाइन एंड ग्लॉसी फेशियल करवा सकती हैं। इस फेशियल में फ्रूट पल्प व ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा बेहद यंग व स्वस्थ नजर आने लग जाती है।
न्यू आई मेकअप : लांच बाइ सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता
सनसेट का समय दिन का सबसे सही समय होता है। सबकुछ इतना सुन्दर लगता है और आकाश कई रंगों से भरा होता है। प्रकृति अपनी सुन्दरता से हमेशा हमें विस्मय में डालती है। यह कई कलाकार और प्रकृतिवादी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
क्या ऐसा संभव है कि हम प्रकृति के इस जादू को फिर से उत्पन्न करें? जी हाँ, जन सामना की ब्यूटी एडवाईजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता आपके लिए लायी है सुन्दर रंगों से आपकी आईज को सनसेट आईज बनाने की टेक्निक।
आँखों के मेकअप में सनसेट आईज एक बिल्कुल नया ट्रेंड आपके लिए लायी हूँ बस थोड़ा सा मेरी बातों को फालो करिये
आॅई शैडो से लिए गए रंग बिलकुल सूर्यास्त के समय के रंगों की तरह होते हैं। नारंगी, पीला और थोड़ा बरगंडी रंग को लेकर सबको एक साथ मिलाया जाता है। अगर सही ढंग से लगाया जाए तो यह बहुत सुन्दर दिखता है।
सनसेट आईज पाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत होगीः
⇒आॅई शैडो पैलेट जिसमें नारंगी, पीला और बरगंडी शेड हों।
⇒आॅई शैडो पैलेट जिसमें न्यूड शेड हों।
⇒आॅई शैडो ब्रश
⇒प्राइमर
⇒लूज पाउडर
⇒लिक्वड लाइनर
⇒मस्कारा
पं दीनदयाल जी के निर्वाण दिवस पर गोष्ठी
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पं दीनदयाल जी के 50वें निर्वाण दिवस पर भाजपा कानपुर दक्षिण जिला इकाई द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। निर्वाण दिवस पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। आयोजित संगोष्ठी के विषय ‘एकात्म मानवदर्शन से वंचितों का विकास एवं विश्व कल्याण’ पर विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल जी ने ही समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति के विकास को ही असली विकास मानकर देश को अंत्योदय का विचार दिया आज उसी विचार धारा के दम पर देश और प्रदेश में भाजपा सरकारें काम कर रही हैं। इसी अंत्योदय से विश्व कल्याण संभव है।
इस अवसर बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के प्राथमिक विद्यालय एक्सटेंशन, एच 1 ब्लाक, किदवई नगर कानपुर ( यूपी किराना स्कूल के सामने का जन सहयोग से जीर्णोद्धार के पुनीत कार्य का शुभारंभ, अनीता गुप्ता, विधायक अरुण पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयसिंह व सहयोगी पीपी सिंह व अभियंता प्रवीन पान्डेय एवं पाठशाला को गोद लेकर जीर्णोद्धार करने का संकल्प लेने वाले विजय कुमार गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता जिला प्रमुख सेवा सहयोगी संगम भाजपा व शिवराम सिंह जिला महामंत्री भाजपा, शिवशंकर सैनी अचल गुप्ता व संदीपन अवस्थी, प्रमोद जायसवाल पार्षद, जिला मंत्री दक्षिण संजय कटियार, गिरीश बाजपेयी, पंकज गुप्ता व राजेश श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे ।
मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत तथा तीन गंभीर
घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। बीती रात बारात से लौट रही कार अज्ञात वाहन से टकराने के बाद बेकाबू होकर नहर पुल के नीचे खड्ड में गिरकर पलट गई। दुर्घटना में बारात से वापस लौट रहे होटल स्वामी उसकी पत्नी व पुत्री सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर गौशाला निवासी जगदीश यादव के बेटे आशीष यादव की बारात शनिवार शाम साढ़ क्षेत्र के ग्राम पानी पुरवा निवासी राजू यादव के यहां आई थी। रात्रि में जय माल के बाद दूल्हा का चचेरा भाई विपिन यादव (32) वर्ष उसकी पत्नी प्रियंका (28) वर्ष तथा 1 वर्षीय पुत्री वैष्णवी, फूफा लखन यादव मौसेरी बहन मोनी यादव, कार चालक नीरज आल्टो कार से वापस कानपुर लौट रहे थे। दरगाही लाल नहर पुल मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने आल्टो कार में टक्कर मार दी, अनियंत्रित कार नहर पुल से नीचे खड्ड में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई,
Read More »पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए दिशा-निर्देश
चन्दौलीः दीप नारायण यादव। पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली में मासिक अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व चन्दौली पुलिस के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को थानों पर समस्या / शिकायत लेकर आने वाले सभी लोगों की बातों को सुनने तथा तत्काल उस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मुकदमाती मामलों का निस्तारण अतिशीघ्र माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों / निर्देशों के अनुसार करने, आॅनलाइन पंजीकरण में तेजी लाने, यूपी-100 के गाड़ियों व कर्मियों का चेकिंग करने तथा घटनास्थल पर पहुचनें में लगने वाले समय को कम करने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यालय से जारी होने वाले समस्त आदेशों-निर्देशों का पालन करने, आगामी त्योहारों शिवरात्रि तथा होली के दृष्टिगत पूर्ण तैयारी करने / समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही थानें के त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने, अराजकध्शरारती तत्वों का चिन्हीकरण करके उनके विरूद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा समस्त डीजे मालिकोंध्संचालको से इस बात का शपथ-पत्र लें कि उच्चाधिकारीगण व माननीय न्यायालय के आदेशों / निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे तथा ऐसे किसी स्थान व समय पर डीजे नहीं बजाएंगे जहां और जिस समय बजाना प्रतिबन्धित किया गया हो एवं तय सीमा के अन्दर ही उसकी ध्वनि तीब्रता होगी, आदेशों / निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
Read More »श्रीमद् भागवत गीता कथा में रामजन्म उत्सव के साथ हरिशचन्द्र लीला का वर्णन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कई दिनों से नई बस्ती में चल रही श्रीमद भागवत गीता में आज भगवान राम का जन्म उत्सव के साथ सत्यवादी हरिशचन्द्र की लीला का वर्णन किया गया। भागवत कथा में बृन्दाबन धाम की पावन भूमि से पधारी साध्वी बृजकिशोरी शास्त्री द्वारा अपने मुखर बिन्दू से भागवान राम का जन्म उत्सव का वर्णन किया। वही इससे पूर्व सत्य के धर्म पर चलने वाले महाराजा हरिशचन्द्रं के जीवन का वर्णन किया।
Read More »अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा द्वारा नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में वार्षिकोत्सव एव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वर्ष भर में किये गये समाजिक कार्याे को भी समाज के लोगो के बीच विस्तार से विवरण किया गया। अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा द्वारा आज नगर के रामचन्द्र पालीवाल आॅडीटोरियम में वार्षिकोत्सव बडी धूमधाम के साथ मानाया गया। जिसमें समाज के बायोवृद्ध लोगो का सम्मान साल उडाकर किया गया। वही सम्मानित लोगो को पट्टिका पहनाते एक सम्मान प्रतिक चिन्ह भेट किये गये।
Read More »