Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए दिशा-निर्देश

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली में मासिक अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व चन्दौली पुलिस के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को थानों पर समस्या / शिकायत लेकर आने वाले सभी लोगों की बातों को सुनने तथा तत्काल उस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मुकदमाती मामलों का निस्तारण अतिशीघ्र माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों / निर्देशों के अनुसार करने, आॅनलाइन पंजीकरण में तेजी लाने, यूपी-100 के गाड़ियों व कर्मियों का चेकिंग करने तथा घटनास्थल पर पहुचनें में लगने वाले समय को कम करने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यालय से जारी होने वाले समस्त आदेशों-निर्देशों का पालन करने, आगामी त्योहारों शिवरात्रि तथा होली के दृष्टिगत पूर्ण तैयारी करने / समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही थानें के त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने, अराजकध्शरारती तत्वों का चिन्हीकरण करके उनके विरूद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा समस्त डीजे मालिकोंध्संचालको से इस बात का शपथ-पत्र लें कि उच्चाधिकारीगण व माननीय न्यायालय के आदेशों / निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे तथा ऐसे किसी स्थान व समय पर डीजे नहीं बजाएंगे जहां और जिस समय बजाना प्रतिबन्धित किया गया हो एवं तय सीमा के अन्दर ही उसकी ध्वनि तीब्रता होगी, आदेशों / निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। अवैध शराब / मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने, सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया सहित संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करनें, लूट आदि घटनाओ में जेल से बाहर आये अपराधियो पर सतर्क दृष्टी रखें। नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु प्रभावी गस्त की जाये और ऐसे अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाये। जिन घटनाओं का अनावरण नहीं हुआ है उनका अनावरण सहित माल की बरामदगी की जाये। आनलाइन प्राप्त हो रहे सभी शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब किये जाने व सम्बन्धित प्रभारी द्वारा रिपोर्ट प्रतिदिन अपने समक्ष पस्तुत किये जाने तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को स्वयं परवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ है उनकी शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें। सभी बैंकों, पेट्रोल पंपों, महिला महाविद्यालयों / स्कूलों / कालेजों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सम्बन्धित थानों की पुलिस भ्रमणशील रहकर जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया,चल रही बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षाकेन्द्रों तथा उसके आस-आप शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया।