Saturday, November 30, 2024
Breaking News

आम्बेडकर जयन्ती पर देश के संविधान को बचाने की जरूरत बताया

उदयपुर। समता साहित्य अकादमी की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 131 वीं जयंती माली कॉलोनी में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई एवं पुष्पांजलि की गई। इस मौके डॉ कान्ति लाल यादव ने कहा-बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए पहले देश के हर नागरिक को एक आदर्श नागरिक बनने की जरूरत है। युवाओं को बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। देश के संविधान को बचाने की जरूरत है। बाबा साहब सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान ज्ञाता थे। आज वह अति प्रासंगिक है। उन्होंने जो महत्वपूर्ण कार्य किए वह आज भी लाजवाब है। भारत जैसे लोकतंत्र में महिलाओं के लिए, दलित पिछड़े और वंचित वर्ग के लिए जो महान् कार्य किए वह विश्व में अनमोल तथा अनोखे कार्य हैं। उनके द्वारा लिखा गया संविधान भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। जो उनके लिए वाकई में ज्ञान के प्रतीक को दर्शाता है।
समता साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कान्ति लाल यादव द्वारा शाम को अंबेडकर की स्टेचू पर पुष्पांजलि की गई तथा जयघोष किया। इस मौके रीना यादव, नित्यम आदि उपस्थित थे।

Read More »

प्रधान डाकघरों में अब यू.पी.आई. के माध्यम से भी भुगतान की सुविधा: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। डाकघरों में जनसामान्य की सुविधा के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। डाक विभाग भी नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए अपनी सेवाओं को कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश सहित देश भर के प्रधान डाकघरों के बुकिंग काउंटरों पर क्यू.आर. कोड लगाये गए हैं, जिन्हें स्कैन कर ग्राहक यू.पी.आई के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पहले फेज में सभी प्रधान डाकघरों में 16 अप्रैल से इस सेवा का शुभारंभ किया गया, जिनमें वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 6 प्रधान डाकघर – प्रधान डाकघर वाराणसी, वाराणसी कैंट, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया व रसड़ा भी शामिल हैं। प्रधान डाकघरों में स्पीड पोस्ट, पार्सल, पंजीकृत पत्रों की बुकिंग और देश-विदेश को भेजे जानी वाली विभिन्न प्रकार के पत्र/पार्सल व अन्य डाक वस्तुओं के बुकिंग चार्ज का भुगतान अब कैश के अलावा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भी हो सकेगा। डाक विभाग ने डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था के लिए क्यू.आर. कोड से यू.पी.आई आधारित आनलाइन भुगतान की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी है।

Read More »

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने पत्नी एम.उषा नायडु संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया

वाराणसीः दीप नारायण यादव। भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को पत्नी एम.उषा नायडु संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में भारत माता के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपना शीश नवाया। दर्शन पूजन के लिए पहुंचे राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को भी देख अभिभूत हुए। उपराष्ट्रपति ने बाबा से देश में सुख शान्ति और लोक कल्याण की कामना की। दरबार में दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य विस्तारित स्वरूप का अवलोकन भी किया। इस दौरान धाम की छटा और सुंदरता देख उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी आहृलादित नजर आए। उपराष्ट्रपति ने मौजूद अफसरों से धाम के बारे में जानकारी ली और कहा कि अकल्पनीय है धाम। इस दौरान उपराष्ट्रपति को बाबा श्री काशीविश्वनाथ के प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति ने काशी के कोतवाल श्री काल भैरव मंदिर में भी विधिवत दर्शन पूजन किया बाबा की आरती उतारी।
इसके बाद उपराष्ट्रपति पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे और वहां पर स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशाल प्रतिमा के चरणों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Read More »

बाइक और टेंपो में हुई जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौके पर मौत

जगतपुर/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । क्षेत्र के डलमऊ रोड पर कुतुबपुर बिछौरा ताल के पास टेंपो और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई है । जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जगतपुर डलमऊ रोड पर कुतुबपुर बिछौरा ताल के पास बाइक और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है ।

Read More »

नेहरू नगर में आ रहा है गंदा व बदबूदार पानी, लोग परेशान

फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र के नेहरू नगर में गंदगी व बदबूदार पानी आने से यहां के लोग परेशान है। निगम अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नही है। नगर निगम क्षेत्र के बार्ड संख्या 44 नेहरू नगर के लोग गंदा व बदबूदार पानी पीने को विवश है। क्षेत्रिय लोगों के अनुसार यहां काफी समय से इस प्रकार का पानी आ रहा है। जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम के अधिकारियों से की गई है। लेकिन उन्होंने इस तरफ कोई ध्यान नही दिया है। जिससे वह परेशान है। उन्हें संक्रामक रोग फैलने का भय सता रहा है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है। इस सम्बंध में एई शिवराज  सिंह वर्मा का कहना है कि मौके पर टीम को भेजकर जांच करायी जायेगी और समस्या का निदान किया जायेगा।

Read More »

पत्नी से विवाद पर युवक ने लगाई फांसी, मौत:युवती ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र करबला में शुक्रवार को पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही इसी थाना क्षेत्र के हिमायूपुर में एक युवती ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है।थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला करबला निवासी नरेष चन्द्र का पुत्र अभिषेक (25) ने शुक्रवार को घर पर ही फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। मृतक के परिजनों के अनुसार अभिषेक का गुरूवार की रात्रि में अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है।
वही इसी थाना क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी दिनेष की पुत्री खुषबू (18) ने किन्ही कारणों के चलते फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने में जुटी हुई है।

Read More »

असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की डॉ अम्बेड़कर की प्रतिमा, मचा हडकम्प

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत कुछ असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे हडकम्प मच गया। पुलिस ने नई प्रतिमा स्थापित करा मामले को शांत किया है। नसीरपुर क्षेत्र के गांव केशरी में 14 अप्रैल गुरूवार को को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की जयंती धूमधाम से मनाय गई थी। बताया जाता है कि शाम को केक काटने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये और विवाद व मारपीट हुई थी। गुरूवार की रात्रि में किसी ने डॉ भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने जव बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो वह सन्न रह गये। जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में अम्बेड़कर अनुयाईयों की भीड़ जमा हो गयी।

Read More »

शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा कनेक्शन काटे जाने का अभियान

⇒भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई,बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली विभाग द्वारा बकायेदारों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है। विद्युत विभाग के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर मीटर तथा कनेक्शन की जांच करते हुए दस हजार से बड़े बकायेदारों पर कार्यवाहियां कर रहे हैं। मीटर बाईपास व कटिया चोरी पाए जाने पर मुकदमे की कार्यवाही भी की जा रही है। जहां एक ओर शासन बड़े बकायेदारों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। तो वही बकायेदारों के कनेक्शन कट जाने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता खासे परेशान भी हैं। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा तो कनेक्शन विच्छेद के बाद बकाया बिजली का बिल जमा करते हुए कनेक्शन भी जुड़वा लिया है।

Read More »

25000 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थानांतर्गत गांव गोतनी निवासी रोहित निषाद को गिरफ्तार किया है । रोहित ऊंचाहार कोतवाली में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था । कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि वह न तो न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहा था और न घर पर मिलता था । चोरी छिपे वह क्षेत्र में आता जाता था । जिसके कारण एसपी ने उसके ऊपर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया है । शनिवार को उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है ।

Read More »

भगवान महावीर की स्वर्ण रथ यात्रा की रही धूम,उमड़ी भारी भीड़

हाथरस। भगवान महावीर स्वामी शोभायात्रा 14 अप्रैल को बडी धूमधाम के साथ नयागंज स्थित ठा.नेमिनाथ दिगम्बर जैन से निकाली गयी। शोभायात्रा के दौरान दो दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रथ पर सवार भगवान महावीर स्वामी आरती करके किया। जबकि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अशोक गोला, दिनेश शर्मा, मनीष अग्रवाल पीपा ने हरी झंडी दिखाकर किया। जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने सभी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान मुसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, उद्योगपति श्रीकृष्ण खेतान, अशोक अग्रवाल जीके, समाजसेवी तजवन्त कालरा, सी.एल.आर.एन. सेकसरिया इंटर कालेज के कोषाध्यक्ष सुनीत जैन, रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले, विहिप नेता राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री नरेन्द्र सिंह सहित अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महावीर जंयती में पहंुच कर शोभायात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वगात किया।

Read More »