Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की डॉ अम्बेड़कर की प्रतिमा, मचा हडकम्प

असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की डॉ अम्बेड़कर की प्रतिमा, मचा हडकम्प

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत कुछ असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे हडकम्प मच गया। पुलिस ने नई प्रतिमा स्थापित करा मामले को शांत किया है। नसीरपुर क्षेत्र के गांव केशरी में 14 अप्रैल गुरूवार को को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की जयंती धूमधाम से मनाय गई थी। बताया जाता है कि शाम को केक काटने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये और विवाद व मारपीट हुई थी। गुरूवार की रात्रि में किसी ने डॉ भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने जव बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो वह सन्न रह गये। जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में अम्बेड़कर अनुयाईयों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नसीरपुर गगन गौड़ व अन्य थानों की पुलिस के साथ सीओ कमलेश कुमार, तहसीलदार लालता प्रसाद आदि मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। प्रशासन ने शुक्रवार को तत्काल नई प्रतिमा को स्थापित कराया है। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।इस सम्बंध में सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। नई प्रतिमा को स्थापित कराया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।