Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा कनेक्शन काटे जाने का अभियान

शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा कनेक्शन काटे जाने का अभियान

⇒भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई,बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली विभाग द्वारा बकायेदारों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है। विद्युत विभाग के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर मीटर तथा कनेक्शन की जांच करते हुए दस हजार से बड़े बकायेदारों पर कार्यवाहियां कर रहे हैं। मीटर बाईपास व कटिया चोरी पाए जाने पर मुकदमे की कार्यवाही भी की जा रही है। जहां एक ओर शासन बड़े बकायेदारों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। तो वही बकायेदारों के कनेक्शन कट जाने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता खासे परेशान भी हैं। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा तो कनेक्शन विच्छेद के बाद बकाया बिजली का बिल जमा करते हुए कनेक्शन भी जुड़वा लिया है। लेकिन सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों की बतियां गुल हो गई है।अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार मौर्य ने बताया कि दस हजार से अधिक बड़े बकायेदारों पर निरंतर बकाया वसूली की कार्यवाहियां की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रतिदिन डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं के घरों पर लगे हुए मीटरों की जांच करते हुए बकाया धनराशि ना जमा करने पर उनके कनेक्शन काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर यह अभियान दो अप्रैल से चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक 2027 उपभोक्ताओं की जांच कर 567 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। तथा कटिया चोरी व मीटर बायपास पाए जाने पर 16 लोगों पर एफ आई आर की कार्यवाही भी की जा चुकी है। इस अभियान के तहत अभी तक करीब 23 लाख रुपए का राजस्व भी वसूला जा चुका है।