Saturday, November 30, 2024
Breaking News

आजादी गौरव यात्रा में शमिल हुये शहर के कांग्रेसी

फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के द्वारा निकाली जा रही आजादी गौरव यात्रा का शुभारम्भ साबरमती आश्रम गांधी नगर गुजरात से हुआ। यात्रा में शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला के साथ शहर के कई पदाधिकारीे भी अपनी भागीदारी कर रहे है। सेवादल के अध्यक्ष नुुुरूल हुदा ने जानकारी देते हुये बताया कि पदयात्रा देश के कई राज्यों से होते हुये दिल्ली पहंुचेगी। पद यात्रा में लोगों को देश की एकता का संदेश दिया जायेगा।

Read More »

महापौर ने निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फिरोजाबाद। संक्रमित रोगो की रोकथाम के लिये नगर निगम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान का महापौर ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया। निरीरक्षण के दौरान उन्हांेने वहा मौजूद अधिकारियों को वार्डाे में एंटी लार्वा का छिडकाव एवं उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।सुहागनगरी में संचारी रोग, वैक्टरिया जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिये नगर निगम के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के वार्डाे में साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिड़काव कराया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कैला देवी मंदिर मार्ग, हनुमानगढ, तीस फुटा रोड, नगला मिर्जा छोटा, दुर्गानगर में सफाई अभियान चलाकर मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिडकाव कराया गया। जिसका महापौर नूतन राठौर द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।

Read More »

महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई गई जयंती

फिरोजाबाद। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मथुरा नगर स्थित कोरी समाज की धर्मशाला में मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने नारी शिक्षा एवं विधवा विवाह के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। समाज के हित में उन्होंने एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री फुले ने आजीवन संतान पैदा नहीं करने का व्रत लिया और उसका पालन किया। महानगर अध्यक्ष राम बहादुर शंखवार ने कहां कि हमें ज्योतिबा फुले के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Read More »

उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ में होगा आयोजित

फिरोजाबाद। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव सितम्बर 2021 में वृंदावन में सम्पन्न हुआ था। जिसका शपथ ग्रहण समारोह 13 अप्रैल को अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक लखनऊ में आयोजित किया जायेगा।महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने होटल शिवम आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उ.प्र. व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह 13 अप्रैल को अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा की आने की सहमति मिल गई है।

Read More »

पथवारी माता मंदिर पर हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति

सिकंदराराऊ। नवरात्र का समापन रविवार को नवमी पूजन से किया गया। जहां घर -घर में कन्याओं का पूजन किया गया। वहीं कन्याओं को उपहार भेंट किए गए। वहीं मां के मंदिरों में भक्तों की लाइनें लगी रही। नवरात्र में अष्टमी और नवमी का पूजन कन्या पूजन से पूर्ण होता है। रविवार को घर-घर में पूजन किया गया। जहां हलवा, पूड़ी का भोग लगाया गया। वहीं देवी मंदिरों में मां के पूजन को दिन निकलते ही भक्तों की लाइनें लग गयी। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। सभी भक्तों ने मां का पूजन सुपारी, पान, नारियल, चुनरी, श्रृंगार से किया। दिन भर मंदिर में भक्तों की लाइनें लगी रही। भक्तों की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात रहा। नवरात्रों के अंतिम दिन अखंड सौभाग्य की रक्षक जीवनदायिनी मां गौरा की घर घर में पूजा अर्चना की गई ।

Read More »

एंटी रोमियो के अभियान से मनचलों में मचा हड़कंप

सिकंदराराऊ। एसपी के आदेश पर नगर में एंटी रोमियो टीम ने मनचलों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने कई जगह मनचलों से पूछताछ करते हुए बेवजह बाजारों में घूमने के लिए फटकार लगाई। एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाए गए अभियान से मनचलों में हड़कंप मचा रहा। उप्र में दोबारा से भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो टीम को दोबारा से सक्रिय होने के आदेश दिए हैं। सोमवार को एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम ने नगर के राठी चौराहा , रंगरेज तिराहा ,चूड़ी मार्केट, हुरमतगंज ,आर्य कन्या इंटर कालेज, वस स्टेण्ड, पुराना डाकघर चौराहे पर छात्राओं पर फब्तिया कसने वालों पर शिकंजा कसा । एंटी रोमियों टीम को देखकर आवाज कशी एवं मनचले़ रफूचक्कर हो गए । वहीं स्कूल-कालेजों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया।

Read More »

गेहूं क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए एसडीएम ने दिए केंद्र प्रभारियों को निर्देश

सिकंदराराऊ। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं नायब तहसीलदार अजय संतोषी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने उपस्थित केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। जैसे कि ईको मशीन, कांटा, डिजिटल ,डस्टर, बारदाना सेड या त्रिपाल उपलब्ध रहना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने एवं पीने हेतु पानी की उपलब्धता अनिवार्य है।

Read More »

खाद्य सामिग्री के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन

योगी जी का बुलडोजर महंगाई हटाने का काम क्यों नहीं कर रहा-चन्द्रगुप्त

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा खाद्य सामिग्री के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी अपने हाथों में नींबू व अन्य सब्जियां, सरसों का तेल, रिफाइंड, दालें और डीजल पेट्रोल की शीशियां लेकर बैंक इंडियन ओवरसीज पहुंचे। जहां उन्होंने जमा अकाउंट पर अनुरोध किया कि यह सामान हमारा जमा कर लिया जावे। क्योंकि यह इतना महंगा हो गया है कि हमारा सामान लॉकर में रख लें अथवा जमा करके हमें बढ़ा कर दे दें। आम आदमी की पकड़ से यह चीजें दूर हो गई हैं।

Read More »

रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप

सिकन्द्राराऊ में सीएनजी पंप का भव्य शुभारंभ 13 को, अपील
ग्राहकों को अब जनपद में ही मिलेगी सीएनजी गैस, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
सिकन्द्राराऊ,हाथरस। सीएनजी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं संचालकों को अब अपने जनपद से बाहर सीएनजी गैस के लिए नहीं भागना पड़ेगा और सीएनजी गैस के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं और ग्राहकों को 13 अप्रैल से अनवरत सीएनजी गैस की सेवा जनपद में ही मिलना शुरू हो जाएगी और रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप जनपद हाथरस के अंदर सिकन्द्राराऊ में शुरू होने जा रहा है।

Read More »

विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा पुन,कराने की मांग

हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में आज आयोजित की गई विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग को लेकर गांव नगला अहीर निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र चिरंजीलाल एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कल 10 अप्रैल को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में था तथा परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी और प्रथम पाली में बालिकाओं और द्वितीय पाली में बालकों की परीक्षा थी।

Read More »