Saturday, November 30, 2024
Breaking News

उप्रः सरकार व सरकारी तन्त्र को पत्रकारों से इतनी नाराज़गी क्यों ?

उप्र में सरकार अथवा सरकारी तन्त्र के खिलाफ खबरें चलाने के चलते पिछले दो-तीन वर्षो में अनेक पत्रकारों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज कराए गए हैं। शासन-प्रशासन की आलोचना करने के जुर्म में जिन पत्रकारों के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज करवाई गई थीं। उन मुक़दमों के बाद कई पत्रकारों की गिरफ़्तारियाँ भी हुई थीं, जिन्हें कुछ समय हिरासत में रहने के बाद ज़मानत भी मिल गई थी, कुछ मामलों की सुनवाई भी जारी है। बिगत कुछेक वर्षो पर नजर डालें तो अनेक पत्रकारों के खिलाफ मामले दर्ज करवाकर पत्रकारों के बीच भय व्याप्त करने का माहौल तैयार किया गया। ऐसा नहीं कि ऐसा माहौल पिछली सरकारों में नहीं रहा, रहा लेकिन तुलनात्मक आकड़ों के अनुसार वर्तमान में कुछ ज्यादा ही है। पत्रकारों के खिलाफ दर्ज करवाये गये मामलों पर अगर नजर डालें तो जो मामले प्रकाश में आ चुके हैं उन्हें प्रस्तुत कर रहा हूं।
अगस्त 2019 में मिर्ज़ापुर में सरकारी स्कूल में व्याप्त अनियमितता और मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाए जाने से संबंधित ख़बर चलाने पर पवन जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रताड़ित किया गया। पीसीआई द्वारा मामला संज्ञान लेने पर पवन जायसवाल का नाम एफ़आईआर से हटाया गया। मिर्ज़ापुर में मिड डे मील में कथित धांधली की ख़बर दिखाने वाले पत्रकार पर दर्ज हुई एफ़आईआर के बाद सरकार की काफ़ी किरकिरी हुई थी। इस घटना का दिलचस्प पहलू ज़िले के कलेक्टर का वह बयान था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘प्रिंट मीडिया का पत्रकार वीडियो कैसे बना सकता है? इस मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

Read More »

संस्थान ने पहले कराई पढ़ाई फिर कैंपस में ही दिलाई मनमाफिक नौकरी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रविवार को को केंपस ड्राइव मेले का उद्घाटन नगर सभासद संजय सिंह ने फीता काट कर किया। उसके बाद प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण करके किया। जैसा कि पिछले दिनों आईटीआई की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया था कि आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आए हुए सर्वेश कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों के काउंसलिंग का सत्र रखा जिसमें सभी को जीवन की सफलता के सूत्र भी बताए गए। आज मदरसन सुमी कंपनी गुजरात के द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें लगभग 171 प्रशिक्षर्थियों ने भाग लिया।

Read More »

एसएसपी ने तीन आरक्षियों को किया निलंबित

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा रविवार को तीन आरक्षियों को निलंबित किया गया। बताया जाता है कि थाना रसूलपुर पर तैनात आरक्षी हरवीर सिंह, नकुल कुमार एवं लोकेश कुमार द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रुप से हिरासत में लेकर मारपीट करने व रूपये लेने के आरोप में निलंबित किया गया है।

Read More »

महिला थाना प्रभारी ने पति-पत्नी का कराया सुलहनामा

फिरोजाबाद। महिला थाना प्रभारी हेमलता सिंह की सूझबूझ द्वारा पति पत्नी व उनके घरवालों के विवाद को खत्म कराकर समझौता कराया गया। दोनों परिवारों द्वारा महिला थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया। जनपद में पुलिस महकमा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चला रहा है। जिससे अपराधी पुलिस के चंगुल में फंसते नजर आ रहे है।

Read More »

नवरात्र के दूसरे मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना

फिरोजाबाद। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओ ने मंदिरों में पहुंच मातारानी के दर्शन किए। देवी मंदिरों पर सुबह से लेकर देररात्रि तक भक्तों का सैलाब उमड़ा देखा गया। वहीं नेजा चढ़ाने जाने वाले भक्त भी नाच गाते हुये देवी मंदिरों पर पहुंचे। रविवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की घरों में विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।

Read More »

गणपति सेवा समिति ने लगाया निःशुल्क खून जांच शिविर

फिरोजाबाद। गणपति सेवा समिति द्वारा सिविल लाइन फिरोजाबाद एवं विजन पैथ लैब मक्खनपुर के सहयोग से गणपति गार्डन, डीएम कंपाउंड, सिविल लाइन पर निःशुल्क खून जांच शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों ने डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड ग्रुप, फूल बॉडी चेकअप आदि किया गया।

Read More »

भाविप ने वृहद स्तर पर मनाया नवसंवत्सर

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत के आह्वान पर नगर की समस्त दसों शाखाओं द्वारा भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर नवसंवत्सर कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर नगर के प्रमुख चौराहों पर किया गया। भाविप की शाखाओं द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर केसरिया ध्वज लहराकर, ढोल नगाड़े बजाकर, राहगीरों को चंदन तिलक लगाकर, शीतल पेयजल, शर्बत एवं मिष्ठान वितरण करके नववर्ष का स्वागत किया और सनातन धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। सभी नगर वासियों को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्रजप्रांत के महासचिव राहुल गर्ग, उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा, कार्यक्रम संयोजक पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, अतुल गर्ग, अतिरिक्त वित्त सचिव शैलेश अग्रवाल, गोविंद प्रसाद मित्तल ने एक टीम के रूप में शाखाओं द्वारा राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर शाखा के पदाधिकारियों को भगवा साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

बाल गुरुकुलों में नौनिहालों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

फिरोजाबाद। नन्हे मुन्हे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन द्वारा इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई और आरबीएल बैंक के सहयोग से रविवार को टापा खुर्द में नारायण बाल गुरुकुल, ओझा नगर में सृष्टि बाल गुरुकुल, शांति नगर आसफाबाद में बलवीर बाल गुरुकुल, इंदिरा नगर में कशिश बाल गुरुकुल और शिकोहाबाद के नगला किला में अर्पित बाल गुरुकुल संचालित किए गए हैं। इन बाल गुरुकुलों में नन्हे-मुन्हे जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।बाल गुरुकुलों का शुभारंभ कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं राज्य युवा पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश सरकार अश्वनी कुमार राजौरिया, कोमल फाउंडेशन के संरक्षक जुगल गुप्ता, समाज सेविका अनुपम शर्मा व सौरभ लहरी द्वारा फीता काटकर किया गया।

Read More »

व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हुआ मंथन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की मासिक बैठक वर्धमान पैलेस आगरा गेट पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय व प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा ने कहा कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की वंचित आठ सूत्री मांग को उन्हें ध्यान दिया में लाया जाए। ताकि वह उसका समाधान कराएं। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा छह अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 11 जिलाधिकारी को एक लिखित रूप से ज्ञापन देकर अपनी वंचित सात सूत्री मांगों को याद दिलाया जाएगा। बैठक में सचिन गोयल, पारुल गुप्ता, रमाशंकर दादा, परशुराम लालवानी, अर्जिश उपाध्याय, चरित्र मोहन जैन आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

Read More »

नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह के प्रथम बार जनपद आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। आशावाद चौराहे पर जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का फूल माला, पीत दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही आशावाद चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का लखनऊ से आगरा जाते समय स्वागत किया गया। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, डा. एसपी लहरी, अनुभव माहेश्वरी बॉबी, दीपक गुप्ता काूल, प्रशांत गुप्ता, प्रमोद यादव, दीपक राठौर, रीतेश आर्य, अजय जाटव, निर्भय गुप्ता, जितेंद्र कुशवाह, हेमंत गुप्ता, योगेश गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, कन्हैया गुप्ता, चिराग गुप्ता, कौशल गुप्ता, आकाश गुप्ता, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »