Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

धान क्रय एजेन्सी 1 नवम्बर से क्रय केन्द्रों को संचालित करना करें सुनिश्चित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में धान के्रय हेतु खाद्य विभाग 8, पीसीएम 4, यूपी स्टेट एग्रो 2, कर्मचारी क0 निगम 2, यूपी एस0एस 1, नेफेड 04, पीसीयू 14, भा0खा0 नि0 01 कुल 36 क्रय एजेन्सियों/क्रय केन्द्रों द्वारा प्रस्तावित धान क्रय केन्द्रों को अनुमोदित करते हुए सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि अपनी अपनी क्रय संस्था के अनुमोदित धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए दिनांक 1 नवम्बर 2019 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चित करें।

Read More »

मक्का क्रय एजेन्सी 15 अक्टूबर से क्रय केन्द्रों को संचालित करना करें सुनिश्चित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में मक्का क्रय हेतु पांच मक्का क्रय केन्द्रों को अनुमोदित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मम्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए दिनांक 15 अक्टूबर 2019 से क्रय केन्द्रों को संचालित कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

जांच अधिकारी जांच आख्या 4 सप्ताह में करायें उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामस्वरूप पुत्र मंगली, उम्र लगभग 83 वर्ष निवासी ग्राम साढ़, थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर की दिनांक 24 अगस्त 2019 को प्रातः समय लगभग 07.30 बजे एलएलआर चिकित्सालय, कानपुर नगर में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

सदर विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झंण्डी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

प्रदेश सरकार के जागरूकता अभियान से, नियन्त्रित हुआ है संचारी रोग: विधायक
रोगग्रस्त होने पर उपचार में देरी और लापरवाही न की जाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर सीएचसी में 2 से 30 सितंबर के मध्य चलाये जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंण्डी दिखांकर शुभारंभ किया तथा शपथ भी दिलायी। प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में मच्छर जनित संचारी रोगों के फैलने के दृष्टि से संवेदनशील माह सितंबर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 से 30 सितंबर 2019 तक प्रदेश के जनपदों में संचारी रोगों के रोकथाम, नियन्त्रण और बचाव के लिए कई विभागों के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

Read More »

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक 4 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिनांक 4 सितंबर 2019 को अपरान्ह 1 बजे बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ विचार विमर्श किया जायेगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने दी है।

Read More »

इच्छुक दिव्यांगजन एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में कराये पंजीकरण: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि दिनांक 22 सितम्बर 2019 को डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ के लिम्ब सेन्टर में दिनांक 22 सितम्बर 2019 को स्वै0 संगठन मंगलाकांक्षी फाउन्डेशन, लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों को विशेष गुणवत्ता वाले कृत्रिम हाथ जो विशेष तकनीक गुणवत्ता से युक्त हैं इस हाथ के लगने के बाद दिव्यांगजन (इस हाथ से) अपने दैनिक कार्यों को करने में समर्थ होते हैं। ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ में कोहनी से नीचे कम से कम 04 इंच का हाथ अवशेष हो, इस कृत्रिम हाथ के फिटमेन्ट के पश्चात सामान्य रूप से अपने दैनिक कार्य व सामान्य व्यवहार के कार्य करने में सक्षम हो जाते हैं। यह कृत्रिम हाथ आधुनिक तकनीक से विकसित है जिसे संस्था द्वारा निःशुल्क लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन एक सप्ताह के अंदर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमरा नं0 105 विकास भवन माती, कानपुर देहात में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Read More »

महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई अब 5 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 04 सितंबर 2019 के स्थान पर अब दिनांक 5 सितंबर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

आशा सम्मेलन 6 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आशा सम्मेलन दिनांक 6 सितंबर 2019 दिन शुक्रवार को सामुदायिक केन्द्र, माती कानपुर देहात (कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के सामने) में आयेाजित किया जा रहा है। यह जानकारी सीएमओ डा0 हीरा सिंह ने दी है।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 3 को मैथा में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

प्रदेश सरकार की खाद्य प्रसंस्करण नीति से प्रदेश में स्थापित हो रही हैं उद्योग इकाइयां

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसानों की विभिन्न उपज का सही मूल्य दिलाते हुए उनकी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधायें दी गई है। प्रदेश में दूध से बनने वाले पदार्थों, खाद्य पदार्थों की उत्तरजीविता को बढ़ाने, किसानों द्वारा कृषि उपज में विविधता लाने हेतु बढ़ावा देने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने पोषण स्तर में सुधार करने, रोजगार के नये अवसर सृजित करने, किसानों का अतिरिक्त लाभ सुनिश्चित करने, निर्यात आय को बढ़ावा देने आदि महत्वपूर्ण उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दे रही है। खाद्य प्रसंस्करण ऐसी गतिविधियां है जिसमें प्राथमिक कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर उनका मूल्यवर्द्धन किया जाता है। भारत वर्ष में बड़ी मात्रा में विदेशी खाद्य/पेय प्रसंस्कृत उत्पाद आयात किया जाता है। खाद्य प्रसंस्करण ऐसा क्षेत्र है, जिसमें व्यापक स्तर पर उद्योग स्थापित कर खाद्य पदार्थों की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए देश और प्रदेश के राजस्व बढ़ोत्तरी में सहयोग प्रदान किया जा सकता है।

Read More »