Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने चोरी की बाइक, उपकरणों सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को चोरी की बाइक व उपकरणों सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र पसीना वाले हनुमान मन्दिर जाने वाले मार्ग पर खण्डर के समीप कुछ लोग चोरी की बाइकों को खोलने का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की दो बाइक एक बाइक के पार्टर खुले हुए, खोलने के औजारों सहित दो लोगो को मौके से दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर अपने नाम बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र नगला चूरा निवासी शेरसिंह पुत्र अमर सिंह, कटीनर निवासी र्गिराज पुत्र महावीर सिहं बताये गये। दो लोगो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पकडने वाली टीम में उनि. सहाब सिंह, उनि संदीप सिंह, का. अजय सिंह, रामबाबू, मौसीम, चालक है. का. ऊदल सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

जमीनी विवाद में दो सगे भाईयों को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र मौहल्ला खेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष से दो लोग घायल हो गये। घायलो ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला खेड़ा निवासी 30 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र सियाराम उसके भाई 20 वर्षीय खेमचन्द्र को जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही छोटेलाल, करूआ, भूरा आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वाले उक्त लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों के डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर भिजवाया।

Read More »

छत से गिरकर युवक घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के उर्दू नगर में छत से गिरकर एक युवक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के उर्दू नगर निवासी 22 वर्षीय जलालउद्दीन पुत्र सरफुद्दीन अपने घर की छत पर लगी टीन सेट पर चढ़ रहा था। उसी दौरान किसी तरह से वह छत से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

पालिका से टूंडली मार्ग को जल्द बनवाने की मांग

दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी नही बनी सड़क
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दो सप्ताह पूर्व खुदी पड़ी सड़क को अभी तक नगर पालिका परिषद के ठेकेदारों ने नही बनवाया है। जिससे लोगो को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। नगर के लोगो ने अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि इस रोड को जल्द से जल्द बनवाया जाये।
नगर पालिका परिषद टूंडला द्वारा थाने के पीछे जाने वाली सड़क की हालत काफी दयनीय हो गई है। वहां से निकलने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि सड़क खुदे हुए दो सप्ताह हो चुके है लेकिन इस सड़क पर अभी तक कार्य शुरू नही किया गया है। जिससे स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चें गिरकर चोटिल हो जाते है। इसी मार्ग पर टाईनी टोटस स्कूल, बिशप्स काॅन्वेन्ट स्कूल, एमएस स्कूल भी है। स्कूल में पड़ने वाले बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरतने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चों के अभिभावको एवं गणमान्य लोगो ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिकाध्यक्ष रामबहादुर चक से की है।

Read More »

कृषक इंटर कालेज में सेवानिवृत्त-नवागंतुकों प्रधानाचार्यो का हुआ स्वागत

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्यो एवं नवागंतुको प्रधानाचार्यो का सम्मान समारोह का आयोजन कृषक इंटर कालेज पचोखरा में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक ब्रजेश उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि रितु गोयल जिला विद्यालय निरीक्षक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रंगेश कुमार उपाध्याय ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यो, नवागंतुको प्रधानाचार्यो का शाॅल उड़ाकर एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रनवीर शर्मा ने किया तथा संचालन राकेश गिरी ने किया। इस मौके पर हरीशंकर यादव, रविशंकर तिवारी, डीके अमोरिया, डा. कुशपाल सिंह, देव प्रकाश शर्मा, उमेश चन्द्र यादव आदि ने अपने-अपनें विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सुनील मिश्रा, सुरेश रस्तोगी, हरीशंकर यादव, नरेन्द्र कुमार सिंह, अजीत सिंह, शिवशंकर शर्मा, मुकेश शर्मा, डीपीएस राठौर, अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, आर्येन्द्र, संतोष उपाध्याय, उमाशंकर बाबा आदि के अलावा कालेज स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Read More »

महिला एवं बाल विकास संस्थान ने बुजुर्गों का किया सम्मान

बन्ना वृद्धाश्रम टूंडला पर किया मिष्ठान वितरण
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महिला एवं बाल विकास सेवा संस्थान सिरसागंज-फिरोजाबाद तथा सूचना का अधिकार टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से वृद्धा आश्रम बन्ना में असहाय एवं वृद्धजन को मिष्ठान वितरण कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास सेवा संस्थान की अध्यक्षा नीलम सागर ने कहा कि हमें हर हाल में अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए इनके चरणों में ही सच्चा स्वर्ग है। और जो बच्चे अपने मां-बाप को बेसहारा कर बाहर अपने हाल पर जीने मरने के लिए छोड़ देते हैं उनके लिए यह जीवन नर्क समान है। ऐसे लड़के-लड़कियां ना तो किसी के पुत्र और ना ही किसी की पुत्रियां हो सकते है। जिला चेयरमैन सूचना का अधिकार टास्क फोर्स डॉ. बीएस गौतम ने कहा कि जो बच्चे अपने मां-बाप का सम्मान नहीं कर सकते उन्हें यह याद करना चाहिए कि उनके मां बाप ने बिना किसी लगाव के उन्हें जीवन में मिलने वाली हर शिक्षा दीक्षा सुख-सुविधा बिना किसी लालच के देकर इस दुनिया में लाए हैं और उन्होंने जो संस्कार दिए उनमें यह चीज कहीं भी अंकित नहीं थी।

Read More »

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के आदेश पर अवैध शराब शराब की तस्करी को रोकने के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि मोहल्ला खेड़ा के पास उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सूचना मिली कि अवैध शराब सहित दो युवक थैला में लेकर बेचने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने तलाशी के दौरान 100 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपने नाम महेश पुत्र रामगोपाल, मनोज पुत्र महिपाल निवासी मोहल्ला खेड़ा बताया। पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।

Read More »

अघोषित विद्युत कटौती से जनता परेशान

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता परेशान है। बिजली का आने का पता है और न जाने का। इससे लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, वैसे ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराती जा रही है। विभागीय अधिकारी अभियानों में जुटे हैं, लेकिन विद्युत आपूर्ति पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है। जब चाहें बिजली काट दी जाती है और फिर आने का भी कोई समय नहीं रहता। व्यापारी और जनता सब परेशान हैं। उद्योग धंधे चैपट हो रहे हैं। जनता घरों में बिजली के अभाव से परेशान हो जाती है। नन्हें मुन्ने बच्चे भी बेहाल हो जाते हैं। वहीं मच्छरों के आतंक से जनता परेशान है। लेकिन विभागीय अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है। विद्युत कटौती को लेकर लोगों का कहना है कि विद्युत कटौती का समय निर्धारित किया जाए जिससे लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े। क्योंकि सर्दी का मौसम आ चुका है । रात्रि में विद्युत कटौती ना की जाए। यदि कटौती की जाती है तो उसकी सूचना विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराई जाए। जब संबंध में अधिशासी अभियंता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ स्टाफ बीमारी के चलते छुट्टी पर है। वही अचानक हाईवे रोड पर चल रहे कार्य की वजह से कटौती की गई है।

Read More »

राम मन्दिर फैसले को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने जिले के समस्त थाना अध्यक्षों को सजग और सतर्क रहते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के दिए निर्देश।
आपको बता दे आगामी 17 नवम्बर को अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। जिसको लेकर हाथरस जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने जिले के समस्त थाना अध्यक्षों के साथ मीटिंग कर अपने-अपने थाना क्षेत्रो में फैसले के दिन सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इसी के तहत जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जिले के समस्त आलाधिकारियों ने राम मंदिर अयोध्या फैसले को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के थाना सदर कोतवाली में पीस पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया गया।

Read More »

लाखों रूपये के सिक्के लेकर बिजली बिल जमा करने पहुंचा युवा, लिखित में जमा होने से मना हुआ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रू.10 लाख 94 सिक्के लेकर बकाया बिजली बिल जमा करने बिजली दफ्तर पंहुचे चिलर प्लांट मैनेजर और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच जमकर हुई नोकझोक, बैंक का हवाला देकर विभागीय अधिकारियों ने चिलर प्लांट के मैनेजर को बिजली विभाग के बकाया बिल को सिक्के के रूप में जमा न किये जाने को लेकर लिखित में किया मना।
आपको बता दे मामला हाथरस जिले के ओढ़पुरा बिजली घर का है। यहां शहर मेंडू रोड स्थित गांव रतनगढ़ी के पास नामी मैंसर्स रामवती चिलर एण्ड आइस प्लांट पर के ऊपर बिजली विभाग का करीब 12 लाख 94 हजार रूपये बिल बकाया था। इसकी वजह से बिजली विभाग के अधिकारी बार-बार चिलर प्लांट के विधुत कनेक्शन को काटने का बोल रहे थे। शनिवार को चिलर प्लांट मैनेजर कपिल पाठक आरबीआई से जारी व चलन में रहने वाले 10 लाख 94 हजार के सिक्के लेकर बकाया बिल को जमा करने के लिए बिजली विभाग के दफ्तर पंहुचे। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने बैंक का हवाला देते हुये 10 लाख 94 हजार के सिक्कों को लेने से साफ इंकार कर दिया। कपिल ने बताया कि उन्होंने लिखित में अधिशासी अभियंता को सिक्के स्वीकार न किए जाने से अवगत कराया तो उन्होंने लिखित में सिक्के स्वीकार करने से इंकार किया है।

Read More »