Friday, November 15, 2024
Breaking News

अन्तरविद्यालयीय समूह नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा आयोजित अन्तरविद्यालयीय समूह नृत्य प्रतियोगिता लाजपत भवन मोतीझील में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रुप में मण्डलाध्यक्ष रो० विवेक गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। क्लब अध्यक्ष रो० पी० एन० जैन ने पधारे सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा सचिव रो० श्याम मेहरोत्रा ने आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी। बताया कि शहर के 10 स्कूलों से 13 टीमों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने रात-दिन मेहनत कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गुजंता रहा। बच्चों की पौशाकें हो, प्रोप हो या संगीत हो या फिर स्टेज बैंक ग्राउण्ड हो बहुत ही मनमोहक तक लोगो का कहना था कि बहुत समय के बाद ऐसा कार्यकम शहर में देखने को मिला। यह तभी सम्भव हुआ जब क्लब के सदस्यो स्कूल की अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं के अभिभावकगणों के संयुक्त प्रयासों से सम्भव हुआ। कार्यकम के समापन दौरान सभी बच्चो को सार्टीफिकेट, स्वल्पाहार तथा विजयी स्कूलों की टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Read More »

क्रीड़ा प्रतियोगिता अमरवीर इंटर कालेज में सम्पन्न

चन्दौली। धानापुर 21 वीं ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयीय एथेटलिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शनिवार को कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कालेज में सपन्न हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह ने विजेता एवं उपजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया। धानापुर ब्लॉक अंतर्गत अमरवीर इंटर कालेज के मैदान में शनिवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एथेटलिक प्रतियोगिता हुई। जिसमें धानापुर विकास खंड के कुल 13 न्यायपंचायतों (संकुल केंद्र) से जुड़े परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में खड़ान के विनीत गोस्वामी और बालिका वर्ग में तोरवां की सृष्टि प्रथम, 400 मीटर प्राथमिक के बालक वर्ग में खडान के विनीत गोस्वामी एवं बालिका वर्ग में रियंका खड़ान की प्रथम स्थान पर रहीं। उच्चप्राथमिक के बालक वर्ग 400 मीटर और 600 मीटर दौड़ में निदिलपुर के उदित और बालिका वर्ग में तोरवां की शालनी 600 मीटर में प्रथम रही। तोरवा की ही 400 मीटर में अंजली कुमारी प्रथम रही। वहीं दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक बालक वर्ग के लम्बी कूद में तोरवा के शुभम यादव प्रथम तथा खड़ान के सतीश द्वितीय रहे । बालिका वर्ग में तोरवा की पलक यादव,प्रथम एवम अवहीँ सोनम द्वितीय रही । वही दूसरे चक्र में गोला फेक के बालक वर्ग में अवहीं के अमर कुमार प्रथम, डबरिया के कुनाल द्वितीय रहे । बालिका वर्ग में खडान की प्रीति प्रथम एवम डबरिया की अर्चना द्वितीय रही । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मेडल तथा अन्य पुरस्कार देकर सम्मनित किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। जिस तरह से गांवो से निकल विद्यालयों की छात्र छात्राओं ने अपने हुनर से ब्लाक स्तर पर परचम लहराया है। एक दिन यही प्रतिभायें प्रदेश एवं देश स्तर पर खेल के अलग अलग विधाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Read More »

व्यापार मंडल ने काठ बाजार के पीड़ित दुकानदारों के धरने का किया समर्थन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल काठ बाजार के पीड़ित व्यापारियों से मिला और धरने का समर्थन किया। व्यापार मंडल पदाधिकारियो ने कहा कि व्यापार मंडल पीड़ित काठ बाजार के व्यापारियों के साथ है।
बतातें चलें कि रविवार की अल सुबह रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में लगभग 54 दुकाने जलकर खाक हो गई थी। सोमवार को काठ बाजार के व्यापारियों ने पक्की दुकानें एवं मुआवजा की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरने के पांचवे दिन भी काठ बाजार के व्यापारियों धरना जारी रहा। शुक्रवार को व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर धरने का समर्थन करते हुए कहा कि व्यापार मंडल महानगर एवं पूरी बाजार कमेटी आपके साथ है।

Read More »

दो माह से वेतन न मिलने पर ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने निगम में कांटा हंगामा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम में ठेके पर कार्यरत ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने शुक्रवार को दो महीने से वेतन न मिलने पर निगम परिसर में जमकर हंगामा काटा। नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। साथ ही दीपावली से पहले वेतन दिये जाने की मांग की।
शुक्रवार की दोपहर को ठेका ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने निगम परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने बताया कि पहले कई बार ट्यूबवेल ऑपरेटरों पर फर्जी होने के आरोप लगते रहे हैं। इसकी जांच कराई गई और जांच में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया। अब ट्यूबवेल ऑपरेटर का दो महीने से वेतन रोक दिया गया है। जिसकी वजह से ऑपरेटरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बच्चों की फीस जमा नहीं हो पा रही है, तो वहीं दीपावली के त्यौहार को लेकर उनकी तैयारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले को लेकर वार्ता की, लेकिन उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया है।

Read More »

ड्राइंग में कंथाशी जैन, निबंध में आदित्य माथुर ने मारी बाजी

-किड्स कॉर्नर स्कूल में यातायात नियमों पर आयोजित हुई निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। यातायात माह के अंतर्गत किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल निर्देशन में यातायात सप्ताह मनाया गया। जिसमें बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही यातायात विषय पर ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ड्राइविंग करते समय अपनी सुरक्षा हेतु सीट बेल्ट, हेलमेट आदि का प्रयोग करें। नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें। यातायात के अंतर्गत ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कथांशी जैन, आस्था राठौर एवं अंशिता जैन रही। निबंध प्रतियोगिता में आदित्य माथुर प्रथम, आयुषी यादव द्वितीय एवं प्रगति गर्ग तीसरे स्थान पर रही।

Read More »

करो योग, रहो निरोग नारे के साथ पार्क में लोग कर रहे अभ्यास

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। न्यू गार्डेनिया इंटर कॉलेज के सामने पार्क में सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन लोग योग कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। न्यू गार्डेनिया स्कूल में 20 अक्टूबर से शिविर प्रारंभ किया गया है। जिसमें कुछ ही दिनों में सैकड़ों की संख्या में लोग योग करने पहुंच रहे हैं।
योगाचार्य डॉ. पीएस राणा सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक योग सिखा रहे हैं। शिविर के माध्यम से महिला, पुरुष और बच्चे योग शिविर में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शिविर सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक होता हैं। योग प्रशिक्षक डॉक्टर पीएस राना शहर को निरोगी बनाने के लिए पिछले 8 महीने से निरंतर योग क्लास चला रहे हैं। भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम के साथ हलासन, उत्तानपादासन, मंडूकासन, चक्रासन, शीर्षासन, उष्ट्रासन, वृक्षासन, पद हस्त आसान, सर्वांगासन, हास्यासन करके लोगों शरीर को निरोगी बना रहे हैं। शिविर में प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाता है।

Read More »

स्मार्ट सिटी में बाधक दुकानों पर चला बुल्डोजर

-सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चार घंटे तक चली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। स्मार्ट रोड में बाधक बन रहे अतिक्रमणों पर शुक्रवार को नगर निगम का बुलडोजर चला। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दुकानों के ध्वस्तीकरण को चार घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई चली। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन, नगर निगम व तहसील के अधिकारी मौके पर डेरा जमाए रहे।
राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सुभाष तिराहे से स्टेशन रोड तक स्मार्ट रोड बनाने का कार्य चल रहा है। स्टेशन रोड तिकोनिया पर कई भूमि स्वामियों ने काफी आगे तक निर्माण करा कर अतिक्रमण कर लिया था, जिससे स्मार्ट रोड का कार्य अटका हुआ था। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने भूमि की पैमाइश कराने के बाद 13 भूमि स्वामियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को नोटिस कुछ दिन पहले जारी किए थे। पिछले माह चिह्नित अतिक्रमण को ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई थी। इसमें एक कारखाना सहित तीन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।

Read More »

व्यापारियों ने नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल ने बड़ा बाजार में अजय मित्तल के प्रतिष्ठान पर नवागत प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का शॉल और माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यापारी भाइयों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नगर में सर्दी के समय गश्त बढ़ा कर आप लोगों के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर दुकानदारों से भी सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आपके प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा होगा, तो आपकी दुकान अधिक सुरक्षित रहेगी। घटना को अंजाम देने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।

Read More »

चोरी का माल और तमंचा समेत एक गिरफ्तार

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना पुलिस ने बीती रात संतजनू बाबा चौकी के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सामान और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान संत जनू बाबा चौकी के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा देखा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 30 अक्टूबर को प्रेम शंकर गुप्ता पुत्र त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी मिश्राना मोहल्ला से टप्पेबाजी कर लूटे गये 50 हजार रुपये में से 15000 रुपये, एक मोटर साइकिल और एक तमंचा बरामद किया है।

Read More »

राजस्थान चुनाव पर सीमा से आठ किलोमीटर के दायरे में बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें

मथुरा, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि राजस्थान राज्य में विधान सभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत 25 नवम्बर को मतदान होना है। आबकारी दुकानों की बन्दी तथा मादक पदार्थों की बिक्री को प्रतिबन्धित किये जाने से सम्बन्धित संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन, आबकारी अनुभाग के निर्देश के अनुपालन में राजस्थान राज्य की सीमाओं से लगे जनपद भरतपुर के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तथा मतगणना के दौरान लोकशान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घण्टे पूर्व तथा मतदान एवं मतगणना के दिन मादक पदार्थों की बिक्री तथा आबकारी दुकानों की बन्दी रखने के लिए जनपद भरतपुर के सीमावर्ती आठ किलोमीटर क्षेत्र में स्थित जनपद मथुरा की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों एवं माडलशाप्स तथा भांग की दुकानें 23 नवम्बर सायं पांच बजे से 25 नवम्बर को मतदान की समाप्ति तक एवं मतगणना दिवस के लिए तीन दिसम्बर को पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापीगण को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया।

Read More »