Sunday, December 1, 2024
Breaking News

हमलावरों ने धीमी कर दी सांसों की रफ़्तार, दो दिन बाद भी आरोपी नहीं गिरफ्तार

जन सामना ब्यूरोः उन्नाव। जहां एक ओर राजनैतिक द्वेष भावना के चलते मौजूदा सरकार में पुलिस विभाग किसी अन्य पार्टी के नेताओं पर एक भी मामूली मुकदमा लिखने पर तीव्र गति की कार्यवाहियों से अवगत कराता है। वहीं दूसरी ओर इसी पुलिस विभाग का रवैया आम जनमानस के लिए बेहद शर्मनाक साबित होता है। उदाहरण के तौर पर जहां हम समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के प्रकरण में प्रतिदिन इंसाफ परस्त पुलिस की एक-एक गतिविधि कड़ी कार्यवाही के रूप में देखते हैं और वहीं कानपुर देहात में बलवंत सिंह नाम के एक युवक को लूट के प्रकरण में पूछताछ के लिए ले गई पुलिस उसे मृत अवस्था में पहुंचा देती है।
यहां तक तो बात थी उत्तर प्रदेश पुलिस के दोहरे चरित्र की बीते 2 दिन पूर्व जिला उन्नाव के गंगाघाट इलाके में कुछ आपराधिक तत्वों ने सुबह 8 बजे आपसी मतभेदों के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और उसे जिंदगी और मौत के द्वार पर ले जाकर खड़ा कर दिया। शुक्लागंज के ग्राम शंकरपुर के रहने वाले हीरालाल के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते भूरे नाम के युवक ने अचानक हमला बोल दिया और बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे हीरालाल की हालत आज 2 दिन बाद भी स्थिर है और वह एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं।
पारिवारिक जनों के मुताबिक कोतवाली गंगा घाट में परिवार के लोगों ने प्रार्थना तत्काल दे दिया था पर आज 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस की एक भी कार्यवाही देखने को नहीं मिली है बेबस परिवार जहां एक ओर अपने पारिवारिक सदस्य की सांसो को घटता हुआ देख रहा है वहीं दूसरी ओर हमलावरों को निश्चिंत घूमता देखते हुए अन्य पारिवारिक सदस्यों के जीवन की रक्षा के लिए चिंतित है।

Read More »

विद्यालय में रोजगार सृजन केंद्र का हुआ शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेली। बढ़ती हुई बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए, युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने तथा उनको उद्यमी बनाने के उदेश्य की पूर्ति हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में रोजगार सृजन केंद्र का उद्धाटन और शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार ऊंचाहार अजय गुप्ता द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुपम श्रीवास्तव प्रान्त संयोजक अवध प्रान्त स्वदेशी जागरण मंच ने कहा जिले के रोजगार सृजन केंद्र के माध्यम से युवाओं को नौकरी खोजने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाया जायेगा, युवाओं को स्वरोजगार के प्रारम्भ करने की जानकारी से लेकर लोन उपलब्ध कराने तक में सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Read More »

पत्रकारिता लड़खड़ाई तो लोकतंत्र चरमरा जाएगाः न्यायमूर्ति बी.एन. श्री कृष्ण

⇒टीजेएस जॉर्ज ने ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार जीता
⇒‘भास्कर’ के ओम गौर बने ‘पत्रकार ऑफ द ईयर’
⇒बरखा दत्त, सिद्धार्थ वर्धन 26 पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं
मुंबई। यदि पत्रकारिता एक पेशे के रूप में लड़खड़ाती है, तो लोकतंत्र ध्वस्त हो जाएगा, शुक्रवार रात मुंबई प्रेस क्लब में रेडइंक अवार्ड्स के अवसर पर मीडियाकर्मियों के एक बड़े दर्शक वर्ग को संबोधित करते हुए, एक प्रसिद्ध न्यायविद, न्यायमूर्ति बीएन श्रीकृष्ण ने कहा।
वर्ष 1992-93 के मुंबई दंगों के लिए जांच आयोग सहित कई जांच पैनलों का नेतृत्व करने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, बीएन श्री कृष्ण ने पत्रकारों से आग्रह किया कि शक्तियों से सच बोलो। उन्होंने कहा कि दो पेशे हैं – जज और पत्रकार जिन्हें सच्चाई का साथ देना होता है। लेकिन यदि वे लड़खड़ाते हैं, तो लोकतंत्र ध्वस्त हो जाएगा।
इस मौकेे पर उन्होंने कहा कि हम सभी लोकतंत्र के चार स्तंभों के बारे में जानते हैं… न्यायपालिका, विधायिका कार्यपालिका और प्रेस या चौथा स्तंभ… अगर पहले तीन साथ आते हैं, तो यह चौथे स्तंभ का कर्तव्य है कि वह उन्हें निशाने पर ले।
जस्टिस श्रीकृष्ण ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए वर्तमान के लिये माना कि मौजूदा दौर में जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने ईडी, सीबीआई से इस तरह की धमकियों की बात की… निगरानी, व्यवसायों को ढहने के लिए राजस्व में कटौती। उन्होंने कहा, ’ऐसी स्थिति में, ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है, और पत्रकारिता विवेक है।’
बताते चलें कि दक्षिण मुंबई में एनसीपीए के जमशेद भाभा हॉल में शानदार समारोह में, देश भर के 26 पत्रकारों ने राजनीतिक लेखन और पर्यावरण से लेकर स्वास्थ्य सेवा और व्यवसाय तक की श्रेणियों के लिए अपने रेडइंक पुरस्कार प्राप्त किए।

Read More »

धान क्रय केंद्रों पर एसडीएम ने की रूटीन चेकिंग, रजिस्टर खंगालने पर भी नहीं मिली खामियां  

केंद्र पर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि उनका धान सरकारी रेट पर खरीदा जा सके। किसानों की सुविधाओं का ध्यान है व धान की खरीद में पारदर्शिता रहेगी – केंद्र प्रभारी (बीकरगढ़) 

बीती रात धान क्रय केंद्र पर कुछ लोगों ने उत्पात मचाया, इसलिए रूटीन चेकिंग की गई – एसडीएम ऊंचाहार 

ऊंचाहार, रायबरेली। गुरुवार को एसडीएम आशीष मिश्रा ने कई धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान कई केंद्रों पर कुछ खामियां भी मिली हैं ।जिसके लिए उन्होंने केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी है। एसडीएम ने तहसीलदार के साथ मिलकर तीन धान खरीद केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया । जिसमें रोहनिया खरीद केंद्र पर केंद्र प्रभारी ही नदारद मिले, इसके अलावा वहां कई अनियमितता भी पकड़ी गई। इसी के साथ बीकरगढ़ चौराहा स्थित खरीद केंद्र पर भी निरीक्षण किया। यहां पर भी केंद्र प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए कि किसानों के धान खरीद में लापरवाही न बरती जाए। इसके बाद ऊंचाहार नगर के विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर भी पहुंचे,  यहां सब कुछ दुरुस्त पाया गया । इस दौरान कई किसानों ने एसडीएम से शिकायतें भी की है। किसानों की बात सुनने के बाद एसडीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण का निर्देश दिया है। एसडीएम ने बताया कि जिन खरीद केंद्रों पर गड़बड़ियां मिली हैं। उनके केंद्र प्रभारियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More »

लक्ष्मी सिकरवार ने भाजपा से मेयर पद के लिए किया आवेदन

फिरोजाबाद। नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई। हर कोई किसी न किसी राजनीति पार्टी से मेयर व पार्षद पद के लिए आवेदन कर रहे है। भाजपा से मेयर पद के लिए अब तक 55 आवेदन कर चुके है। वही पार्षद पद के लिए लगभग पांच सौ का आकड़ा पहुंच चुका है। वहीं समाजवादी पार्टी से मेयर पद के लिए लगभग एक दर्जन एवं पार्षद पद के लिए 300 से ज्यादा आवेदन कर चुके है।
शुक्रवार को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लक्ष्मी सिकरवार ने समस्त क्षत्रिय समाज को साथ लेकर मेयर पद के लिए भाजपा जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार को अपना आवेदन दिया है। लक्ष्मी सिकरवार ने कहा कि अगर मुझे भाजपा ने मेयर पद का उम्मीदवार बनाया तो मैं पूरी ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा से अपने पद का निर्वाहन करूंगी। न तो मैं राजनेता हूं और न ही राजनीति से मेरा कोई सरोकार रखती हूं।

Read More »

समस्त देशवासियों के लिए विजय युद्ध दिवस गौरव की बातः नेहा जैन

कानपुर देहात। 1971 के युद्ध में भारत की शानदार विजय पर जिले में अमर शहीद सैनिकों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। एनसीसी के जवानों ने अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। विजय दिवस पर जिला कानपुर देहात के तहसील सिकंदरा में इंडियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन एवं उपजिलाधिकारी सिकंदरा डॉ पूनम गौतम , गणमान्य नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए उनके बलिदान को नमन किया और वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए देश वासियों को विजय दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी।
जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए समर्पित सेना के जवानों और शहीदों पर राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। आज का दिन हमें शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण कराते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश हित में अपना अहम योगदान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं, परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया।

Read More »

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने शहर किया भ्रमण

-प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार पर बोला जमकर हमला
फिरोजाबाद। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने शहर की सीमा में प्रवेश करते ही महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में पैदल यात्रा निकाली। यात्रा थाना रसूलपुर से पैदल प्रारम्भ हुई। जो कि नालबंद चौराहा, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, गंज चौराहा, गांधी पार्क होते हुए जैन मंदिर पहुंची। यात्रा में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश की भलाई के लिए है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश को टुकरे-टुकरे कर बेचा जा रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सभी लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा का उद्देश्यम देश में फैल रही नफरत को खत्म करना और भारत को जोड़ना है।

Read More »

संत समागम से जीवन का लोक और परलोक दोनों ही आनंदमय हो जाते है-सत्यानंद महाराज

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वाधान में आयोजित 43 वॉ श्रीमद् भागवत कथा एवं विराट संत सम्मेलन का शुभारम्भ राधा कृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा में 751 सौभाग्यवती महिलाओं पीत वस्त्र पहनकर सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
शुक्रवार को राधाकृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर, संतोष अग्रवाल तथा पंकज अग्रवाल ज्वेलर्स ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा छोटा चौराहा, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, रामलीला चौराहा होते हुए रामलीला मैदान पांडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा मेें 751 सौभाग्यवती महिलाओं पीत वस्त्र पहनकर सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। यात्रा में विभिन्न रथों पर सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज सहित अन्य संत भी विराजमान थे। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं रामलीला मैदान पांडाल में कलश यात्रा का स्वागत संजय मित्तल, भगवान दास बंसल के साथ ही डॉक्टर सुकेश यादव चांसलर जेएस यूनिवर्सिटी ने दीप प्रज्वलन और पीठाधीश्वर सत्यानंद महाराज का स्वागत कर किया। भागवत व्यास पंडित राम गोपाल शास्त्री द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए श्रीमद्भभागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा भागवत कथा के श्रवण से प्राणी को मुक्ति मार्ग प्राप्त होता है। जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं।

Read More »

बैंडमिंटन, वॉलीवॉल, खो-खो और साइकिल रेश प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

फिरोजाबाद। सुदिती ग्लोबल अकादमी में चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खो-खो, बैडमिंटन, रस्सी कूद, स्लो साइकिल, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।
शुक्रवार को चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्र कभी साइकिल चलाते दिखे, तो कभी वालीबॉल खेलते हुए उत्साहित दिखे। स्कूल प्रांगण में खो-खो, बैडमिंटन, रस्सी कूद, स्लो साइकिल, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के संस्थापक किताब सिंह एवं प्रबंधक कुसुम वीर सिंह ने बच्चों में खेल संबंधी रूचियों को और अधिक बढ़ाने के लिए संबोधित किया।

Read More »

442 कांस्टेबलों की हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति

बिजनौर। जनपद में तैनात 442 कांस्टेबलों की पदोन्नति हेड कांस्टेबल के पद पर हुई है। इस पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा पुलिस लाइन परिसर में हेड कांस्टेबल फीता लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इसी के साथ जनता के साथ मधुर व्यवहार, सामुदायिक पुलिसिंग व ड्यूटी के प्रति सतर्कता बरतने तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान दिनेश सिंह ने जनपद में तैनात 442 कांस्टेबलों की पदोन्नति हेड कांस्टेबल के पद पर हुई है।
पुलिस कप्तान दिनेश सिंह ने फीता लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने बधाई संदेश में उन्होंने ने कहा कि लोगों की सुरक्षा और सेवा के प्रतिफल के रूप में प्राप्त पदोन्नति से थाना क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर थाना परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। कांस्टेबलों की पदोन्नति हेड कांस्टेबल के पद पर बनाये जाने के उपरांत स्थानीय प्रबुद्धजन एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। परिवार के सभी लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए पुलिस जवानों को बधाई दिया।

Read More »