Saturday, November 16, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय औद्योगिक विकास गोष्ठी 9 व 10 मार्च को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपदस्तरीय दो दिवसीय औद्योगिक विकास गोष्ठी/सेमिनार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 9 व 10 मार्च को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती, कानपुर देहात के प्रागंण में आयोजित किया जायेगा। जिसमें कृषकों को औद्योगिक फसलों से संबंधित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। औद्यानिक एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोश्ठी में दी जायेगी एवं औद्यानिक/कृषि से संबंधित सभी विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके।

Read More »

ग्राम्या संस्थान ने किया बाल महोत्सव का आयोजन

चन्दौली नौगढ़ः जन सामना ब्यूरो। ग्राम्या संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘बाल महोत्सव’ का आयोजन जनपद चंदौली के नौगढ़ ब्लाॅक अन्तर्गत लालतापुर गाँव में दिनांक 5 मार्च 2018 को नौगढ़ सीओ व जिला पंचायत सदस्य ग्यानि देवी के संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन के बाद शुरु किया गया। बता दें कि संस्था इस क्षेत्र में विगत लगभग 25 वर्षों से गाँव के अति पिछड़े, दलित एवं वंचित समुदाय के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं सरकारी सेवाओंध्योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्यरत है। इस क्रम में संस्थान के द्वारा मुख्यतः बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के विकास के लिए विशेष जोर दिया जाता है।
इसी क्रम में संस्थान के द्वारा बच्चों के अंदर छिपी नैसर्गिक प्रतिभावों को सबके सम्मुख लाने एवं उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना को प्रबल बनाने एवं उनके मूलभूत अधिकारों में से एक सहभागिता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए ‘बाल महोत्सव’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक बड़ी संख्या में (लगभग 650 बच्चों) की सहभागिता रही जो संस्थान के द्वारा विभिन्न गावों (बसौली, चकिया, अमदहा एवं लालतापुर में संचालित चिराग केंद्र के विद्यार्थी थे। इसके साथ ही साथ समुदाय के मानिद व्यक्ति, बच्चों के अभिभावकगण, अन्य हितभागी एवं संस्थान के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों ने स्वागत गीत, समूह गान, एकल प्रस्तुति, कठपुतली शो, नाटक मंचन, हास्य कवि सम्मेलन जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं सभी ने इसकी जोरदार तालियों से उनका उत्साह वर्धन किया। इसके साथी ही इस दौरान स्थानीय खेल प्रतियोगिताओं जैसे कबड्डी प्रतियोगिता, रस्सा कसी, 100 मी॰दौड़, मेढक दौड़, बिस्कुट दौड़,धीमी साइकिल रेस इत्यादि का भी आयोजित किया गया। इन खेलों में लड़के एवं लड़कियों दोेनों ने ही बढ़-चढ़कर हिसा लिए।

Read More »

एक के बाद एक कम्युनिस्टों के ढहते दुर्ग

साम्यवाद का काबा माना जाने वाला सोवियत संघ जब भरभराकर ढ़ह गया, तब यह कहा गया कि विश्व की पूंजीवादी शक्तियों ने पूरी ताकत के साथ समाजवाद का अंत कर दिया। लेकिन उन विपरीत हवाओं में भी भारत में कई राज्य ऐसे थे जहाँ कम्युनिस्ट पार्टी का शासन कायम हुआ और बरकरार रहा। धीरे-धीरे यहाँ भी कम्युनिस्ट संगठन और उनकी सरकारें दरकने लगीं। पहले संसद में उपस्थिति कम हुई, फिर राज्यों के विधान मंडल में कमजोर हुए और बाद में पश्चिम बंगाल हाथ से गया। अब 2018 विधानसभा चुनावों के परिणाम आ जाने के बाद 25 साल पुराना त्रिपुरा की सरकार भी कम्युनिस्टों के हाथ से चली गयी। अब इसे सत्ता विरोधी लहर कहें या विरोधी ताकतों की अभेद रणनीति, सच्चाई यही है कि तकनिकी रूप से त्रिपुरा रंग लाल से भगवा हो चुका है। 25 साल की कम्युनिस्ट हुकूमत में 20 साल तक त्रिपुरा के मुख्घ्यमंत्री रहने के बावजूद माणिक सरकार आखिर लाल झंडे की बुलंदियों को बचा क्यूँ नहीं पाए, इस पर विचार होना चाहिए।
त्रिपुरा चुनाव परिणाम के बहाने आईये जानते हैं कि वे 10 बड़े कारण क्या हैं, जिनकी वजह से त्रिपुरा के साथ-साथ पूरे भारत से एक-एक कर कम्युनिस्ट पार्टियों के दुर्ग भरभराकर ढह रहे हैं :
दूरगामी कारण
1. घिसी-पिटी कार्यशैलीः एक जमाने में कम्युनिस्ट होने का अर्थ आधुनिक होना माना जाता था। नवीनतम तकनीक के इस्तेमाल, चुस्त-दुरुस्त कार्यशैली और आधुनिक सोच-समझ की वजह से कम्युनिस्ट लोग सबसे अलग दिखते थे। किताबें पढ़ने की आदत और किताबों के प्रकाशन व प्रसार में कम्युनिस्टों का कोई मुकाबला नहीं था। जब लोग मुश्किल से टाइपराइटर का इस्तेमाल कर पाते थे, तब कम्युनिस्ट पार्टी ले दफ्तरों में आधुनिकतम टाइपिंग और साइक्लोस्टाइल मशीनें, छापेखाने और प्रकाशन हुआ करते थे। समय के साथ कम्युनिस्टों ने अपने तंत्र को अपडेट नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि बेहतरीन माना जाने वाला कम्युनिस्टों का संगठन निर्माण कौशल धीरे-धीरे परम्परापरस्त और अप्रसांगिक हो चला है, जबकि उसके मुकाबले खड़े खेमों में आधुनिक तकनीक पर आधारित सांगठनिक ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सूचना क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया पर कम्युनिस्ट नेताओं की मौजूदगी और फैन फॉलोविंग बहुत कम है। दूसरी पार्टियों के नेतागण जहाँ जनता से संवाद कायम करने के लिए सूचना माध्यमों का आक्रामकता से इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके मुकाबले कम्युनिस्ट लीडर इस रेस में बहुत पीछे हैं।

Read More »

विधायक कार्यालय पर हुआ होली मिलन समारोह

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के आज कस्बा स्थित कार्यालय पर विशाल होली मिलन समारोह आयोजित किया गया तथा समारोह में भाजपाईयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी, वहीं फूलों से होली भी खेली गई।
विधायक कार्यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह में मंचासीन विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, नगराध्यक्ष उपेन्द्र वाष्र्णेय, मंडल अध्यक्ष धर्मेश सिंह, सन्तोष पुण्ढीर, हसायन मंडल अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, टर्मेश सिंह सेंगर एड., प्रमोद सेंगर, सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा, श्रीमती मीरा माहेश्वरी व भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार सिंह मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद माहेश्वरी द्वारा की गई।
होली मिलन समारोह में उक्त सभी अतिथियों का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से लादकर जहां जोशीला स्वागत किया गया, वहीं वक्ताओं ने होली पर्व के महत्व को बताते हुये कहा कि भाजपा सामाजिक समरसता बनाने व आपसी सौहार्द बढ़ाने का काम करती है और आज भाजपा कार्यकर्ता पूर्वोत्तर में मिली जीत से खुश होकर पूरे देश में होली मना रहे हैं।

Read More »

तूफान ओलावृष्टि से हजारों बीघा फसल बर्वाद

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। इतवार की शाम आई अचानक तेज आंधी और ओलावृष्टि के कारण किसान के साथ आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अचानक चली तेज ठंडी हवा के कारण अस्वस्थ लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पडा। वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। किसानों की हजारों बीघा  बर्वाद हो गई।  बता दें कि कई दिन से मौसम का मिजाज गर्म था, मगर होली का त्यौहार निकल जाने के बाद मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी और अपना कहर बरपा दिया। जिससे खेतों में खडी गेहूं की हजारों बीघा फसल बिछ गई। इससे किसानों की चिंता और बढ गई। किसानों ने बताया कि पहले ही उनके ऊपर बैंक एवं साहूकारी का कर्ज था। अब फसल बर्वाद होने से वह कर्ज भी चुकाने में काफी परेशानी का सामना करेंगे। गांव लढौटा के किसान रामप्रकाश नगाईच ने बताया कि उन्होंने करीब 40 बीघा गेहू और करीब 70 बीघा आलू की फसल की थी। जिसमें आलू की खुदाई चल रही थी। अचानक आई आंधी और ओला वृष्टि से उनके खुदे हुए आलू प्रभावित हो गये। तथा गेहू की फसल खेतों में बिछ गई। जिससे उनका हजारों रूपये का नुकसान हो गया। इसी गांव के किसान भीकमपाल सिंह ने बताया कि करीब तीस बीघा गेहूं और 100 बीघा अलू किए थे। इस ओलावृष्टि के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य किसानों ने भी अपनी समस्याएं बताई। वहीं गांव रूदायन के राजकुमार व अशोक कुमार ने बताया कि उनकी करीब चालीस बीघा गेहूं की फसल थी।

Read More »

जिकड़ी भजन संध्या का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा क्षेत्र सादाबाद के गांव मई में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्षेत्र पंचायत मेला कमेटी द्वारा जिकड़ी भजन संध्या का आयोजन कराया गया जिसमें कई राज्यों से आये कलाकारों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे सादाबाद से विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का कमेटी के अध्यक्ष रमेश्वर सारस्वत प्रधान एव पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि में सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कर्जदार हूँ जो इन्होंने मुझे इतने अधिक वोटों से जिताकर विधानसभा भेजा है जिसका बदल मैं क्षेत्र का विकास कराकर उतारूंगा पंडाल उस समय तालियों से गूंज उठा जब भजन संध्या के गायक हरिशंकर नानऊ वालों ने कल हाल ही में हुए राजनैतिक माहौल को देखते हुए गाया ।

Read More »

होली पर्व के अवसर पर देशभर के कलमकार हुए सम्मानित

अलीगढ़ः जन सामना ब्यूरो। बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी, आगरा ने होली के पावन अवसर पर देशभर के कलमकारों व कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर साहित्यकार व कलाकार जैस चौहान (अलीगढ़) के निवास पर देररात तक बृजभाषा सिनेमा को लेकर चर्चा चली, कि किस तरह से पुनः बृजभाषी सिनेमा जगत को जीवित किया जा सके। इस सम्बन्ध में कई नवीन योजनाओं को बनाया गया और जल्द इन्हें मूर्तिरूप देने का प्रयास किया जायेगा।
ज्ञात हो बृजलोक अकादमी अपने सीमित संसाधनों के होते हुए भी पिछले कई वर्षों से साहित्य, कला, धर्म, संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। वर्ष में कुल चार अवसरों जैसे होली, दिवाली, मकर संक्रांति व गुरूपूर्णिमा पर देशभर के साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है।
होली पर्व के पावन अवसर पर सम्मानित हुए महानुभाव हैं – विजय कुमार सिंघल – उ. प्र., रमेश कुमार काबरा – महाराष्ट्र, शिव वर्धन सिंह – उ. प्र., मनोहर अरोडा – उ. ख., संजय सिंहा – प. ब., डाॅ. जसवंत सिंह जनमेजय – नई दिल्ली / आगरा, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक चक्रधर – नई दिल्ली, पं. सत्येन्द्र तिवारी सुकति – छ. ग., डाॅ. दिग्विजय कुमार शर्मा – उ. प्र., डाॅ. सुषमा रानी – उ. प्र., डाॅ. तुमुल विजय – उ. प्र., डाॅ. दीप्ति गाॅड – म. प्र., अवतार सिंह सिंहा – छ. ग., जैस चोहान – उ. प्र., हेमा राज – उ. प्र., अनिल सवैया अन्तर्मुखी – म. प्र., श्री श्याम सिंह पंवार – उ. प्र., सुलोचना परमार उत्तरांचली – उ. ख, श्याम सुंदर सुमन – राजस्थान, चिरंजीलाल टाक देशप्रेमी – राजस्थान, कन्हैया लाल बारले – छ. ग., लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र – नई दिल्ली, जीत कुमार मिश्रा – दिल्ली, सुनील पाण्डेय – दिल्ली, कमल अरोडा – राजस्थान, भुवन वर्मा – छ. ग., डाॅ. सतीश चन्द्र शर्मा सुधांशु – उ. प्र., डाॅ. आशीष कुमार गौतम – उ. प्र. आदि ।

Read More »

जिला एकीकरण समिति की बैठक 7 मार्च को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में 7 मार्च को अपरान्ह 2 बजे आयोजित होगी। जिसमें जिला एकीकरण समितियों को सौंपे गये दायित्वों के सम्यक् निर्वह्न हेतु विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Read More »

पूर्व फौजी होली मिलन समारोह में खूब उड़ा गुलाल

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस में रविवार दोपहर भूतपूर्व सैनिक महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को होली पर्व की बधाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय अध्यक्ष डाॅक्टर जय मूर्ति सिंह यादव द्वारा की गई । उन्होंने बताया कि संगठन प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन करता है। जिसमें पूर्व सैनिकों के अलावा स्थानीय गणमान्य नागरिक भी शामिल होकर कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। कार्यक्रम में ठाकुर इंद्रजीत सिंह, निर्मल सिंह यादव, प्रेमचंद यादव, उप निरीक्षक राम सजीवन त्यागी, श्रीपाल, राम नारायण गुप्ता, अशोक कुमार, राम बहादुर यादव, रघुराज, श्याम बाबू दुबे, राम बिहारी वर्मा, सुरेंद्र, ग्राम प्रधान बेंदा सिद्धार्थ यादव, राम आसरे रामा, दिनेश सिंह आदि फौजियों द्वारा आए अतिथियों को गुलाल लगाकर व मिष्ठान्न, ठंडाई के साथ होली पर्व की बधाई दी गई।

Read More »

भागवत् कथा श्रवण मात्र से ही जीव सद्गति प्राप्त कर सकता है- डा0 रामकमल दास वेदांती

शहाबगंज के मसोईं में 8 दिवसीय कथा का हुआ शुभारम्भ,निकली भव्य झांकी
चन्दौली, शहाबगंजः जन सामना ब्यूरो। श्रीमद्भागवत पुराण समस्त पुराणों में सबसे महान तथा वैष्णवों का परम धन है। भागवत महापुराण में परम भागवत धर्म की अद्भुत विवेचना की गयी है। शहाबगंज के मसोईं गांव में संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में 8 दिवसीय संगीतमय कथा के प्रथम दिवस के दौरान जगतगुरु अमृतानंद जी द्वाराचार्य डा0 रामकमल दास वेदांती जी महाराज ने कही आगे कहा कि राजा परीक्षित जो सब धर्मोपरायड तथा भगवत भक्त थे उन्हीं राजा ने स्वर्ण में प्रविष्ट कलयुग के प्रभाव से ऋषि के गले में मृत सर्प को डालकर संत का अपमान किया जिसके कारण श्रृंगी ऋषि ने उन्हें 7 दिनों के अंदर ही सर्प द्वारा डसे जाने से मृत्यु होने का शाप दे डाला । किन्तु राजा परीक्षित ने बगैर विचलित हुए शुक्रताल की पावन भूमि पर महान संतों की संगति की और उसमें उन्होंने 7 दिन में ही मुक्ति को प्रदान करने वाली महान भगवत कथा को श्रवण कर अपना जीवन धन्य किया । स्वामी जी ने बताया कि प्रत्येक प्राणी के जीवन में सोमवार से रविवार तक 7 दिन ही है इन्हीं 7 दिनों में मुक्ति का पथ प्रशस्त करना पड़ेगा । स्वामी जी ने गौकर्ण तथा धुंधकारी कथा को भी तात्विक शब्दों में निरूपित करते हुए कहा कि धुंधकारी जैसे महा खल की भी मुक्ति हो गयी। अतः हमें इस पुराण को आदर व निष्ठां के साथ श्रवण कर अपने सुरदुर्लभ मानव जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।

Read More »