Saturday, November 16, 2024
Breaking News

संदिग्ध हालत में माॅ-बेटा आग से झुलसे महिला की हालत नाजुक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के पीपल नगर में संदिग्ध हालत में महिला अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ आग से बुरी तरह से झुलस गयी। जिसको पति द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जहां से उसको हालत नाजुक होने पर उपचार के लिए आगरा भेजा गया। थाना उत्तर क्षेत्र के पीपल नगर निवासी शिवम् की 30 वर्षीय पत्नी सन्तोषी अपने दो बर्षीय पुत्र मोहित के साथ आज सुबह संदिग्ध हालत में आग से बुरी तरह से झुलस गये। जिसको पति शिवम् द्वारा झुलसे माॅ-बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। महिला के शरीर से मिट्टी के तेल की महक आने से मामला चिकित्सक ने संदिग्ध बताया। पति की माने तो वह बच्चे को लेकर जुडाई का कार्य कर रही थी। मिट्टी का तेल फैलने से आग लग गयी। जिससे दोनो लोग झुलस गये। महिला बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने दोनो लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा दिया।

 

Read More »

नहीं सुधर रहे माथुर वैश्य स्तम्भ के जर्जर हालात

कई माह से है टूटा पड़ा-आसपास की जगह भी बदहाल
युवा व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने उठायी आवाज-मिलेंगे अधिकारियों से
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुभाष तिराहे के पास स्थित माथुर वैश्य स्तम्भ बीते कुछ माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर आज तक उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस संबंध में समाज से जुड़े युवा लोगों ने संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया पर कोई कदम नहीं उठाया गया। माथुर वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि अक्सर हमारे समाज के आयोजन यहां पर होते हीैं कई एक कार्यक्रम पूर्व में कैंडिल मार्च व अन्य यहां किये हैं तो समाज के इस स्तम्भ की जर्जर अवस्था में सुधार न होना चिंता की बात है।

Read More »

बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला नववाहिता का शव

जसराना एसओ ऊदल सिंह ने मौके पर पहुंच तुड़वाया दरवाजा
ससुराल पक्ष फरार-मायका पक्ष मौके पर-तीन माह हुये थे शादी को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र सिकेरिया कटैना हर्षा में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला होने की सूचना जसराना एसओ को मिली। वे अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचे तो देखा बंद कमरे में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका है। इस पर दरवाजे को तुड़वाकर शव को उतरवाया गया। मायका पक्ष मौके पर पहुंच चुका था जबकि ससुराल पक्ष फरार था। बताया गया कि विवाहिता की शादी को महज तीन माह ही हुये थे। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

Read More »

गरीब बेसहारा लोगों की मदद की अपील

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश अमन कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील करते हुये प्रेमशंकर आर्य (गांधी) ने कहा सभी समाजसेवी, बुद्धिजीवि, पत्रकार, सरमायदार, राजनैतिक, गैर राजनैतिक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व आम आदमी इस अभियान में पूर्ण योगदान देने के लिये अपने पुराने वस्त्र, अन्य घरेलू सामान व बच्चों के खिलौने संस्था से संपर्क कर गरीब जरूरतमंद बेसहारा असहाय लोगों को देकर उनकी मदद कर सकते हैं।

Read More »

बीती रात से सुबह तक पूरी तरह ठप्प रही बिजली

कई घरों में नहीं भर सका पानी-इनवर्टर भी रहे डिस्चार्ज
लोगों ने विद्युत विभाग को कोसा
आखिर क्यों हो रही इतनी कटौती?
गांधी पार्क फीडर से बताया-अंडरग्राउण्ड केबिल में हुआ है फाॅल्ट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बीती रात अचानक से गांधी पार्क फीडर से जुड़े कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गयी। लोगों ने सोचा एक आदि घंटे के बाद आ जायेगी, लेकिन हैरत में तो तब रह गये जब यह बिजली पूरी रात से सुबह तक नहीं आयी। इस दौरान कई घरों के इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गये और कईयों के घरों का मोटर पंप न चलने से पानी भी नहीं भर सका।

Read More »

सड़क हादसे के बाद छूटी दो छात्रों की हाईस्कूल परीक्षा

बाइक से परीक्षा देने जाने के दौरान गाय से हुयी थी टक्कर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र पेट्रोल पम्प से आगे एनएचटू रोड पर सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की बाइक गाय से टकरा गयी, जिसमें एक गंभीर घायल हो गया। जबकि दूसरा भी मामूली रूप से चुटैल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस दोनों को जिला अस्पताल लायी। फिलहाल दोनों का पेपर भी छूट गया और अब दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

Read More »

अखिलेश यादव द्वारा शिलान्यास किया गया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण अधर में

चन्दौली, जन सामना संवाददाता। सैयदराजा सरकार द्वारा बजट में कई मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिलने के उपरांत माधोपुर सहित आसपास कि लोग भी जाग उठे बता दें कि सपा सरकार में पूर्व विधायक रहे मनोज कुमार सिंह ने काफी संघर्ष कर क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा सैयदराजा की माधोपुर में उद्यान विभाग की बेकार पड़ी भूमि को राजकीय मेडिकल कालेज के नाम से हस्तांतरित करा कर उक्त भूमि पर मेडिकल कालेज निर्माण का आग्रह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की थी। जो पूरी भी हुई, भूमि परीक्षण हुआ खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद के माधोपुर में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया बावजूद इसके निजाम बदलते ही वर्तमान सरकार ने मेडिकल कॉलेज का काम पूर्ण नहीं कराया या यूं कहें कि मेडिकल कॉलेज को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिससे मजबूर होकर गांव के लोगों ने राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया और गांव गांव लोगों से मिलकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं।

Read More »

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में डाक विभाग का जलवा

डाक सहायक स्नेहा जैन को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब
डाक निदेशक केके यादव ने दी खिलाड़ियों को बधाई
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट 2017-18 में डाक विभाग, जोधपुर के खिलाड़ियों ने सफलता के परचम लहराए। आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आयोजित इस टूर्नामेंट में इन्होंने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज सहित 7 मेडल प्राप्त किये। इस अवसर पर विजेताओं ने राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव से मुलाकात कर उन्हें अपने मेडल दिखाए और अनुभव शेयर किये। श्री यादव ने पदक विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी ऐसा ही जज्बा बरकरार रखने की सीख दी।

Read More »

नगर पालिका कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

इटावाः राहुल तिवारी। नगर निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर नगर पालिका कर्मचारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव, महामंत्री सुनील वर्मा ने बताया कि प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में नगर पालिका कर्मचारियों ने भी प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर बांहों में काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध कर अपना-अपना कार्य किया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सरकार ने समय रहते निकाय कर्मचारियों की न्यायोचित 15 सूत्रीय मांगो की पूर्ति नहीं की तो पूर्व से प्रस्तावित जीपीओ पार्क लखनऊ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More »

शिवालयों में भक्तों का उमड़ा सैलाब

चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। जिले के विभिन्न शिव मन्दिरों पर शिव भक्तों को मंगलवार के दिन भगवान भोले नाथ का दर्शन कर भाव विभोर होते देखा गया। मुगलसराय, सकलडीहा, चकिया, नौगढ़ क्षेत्रों में स्थापित शिव मन्दिरों पर भक्त पूरे दिन माला, फूल, बेल-पत्र, गंगा जल, दूध-दही, शहद लेकर दर्शन के लिए लाइनों से गुजर कर भोलेनाथ का दर्शन पूजन किये। कुछ मन्दिरों पर दर्शन के बाद दर्शनार्थियों के साथ आये छोटे-छोटे बच्चों संग महिलाओं व पुरुषों ने मेले का भी आनन्द उठाया। जिले के चकिया क्षेत्र में लगने वाला मेला बाबा जागेश्वर नाथ धाम में दो दिवसीय मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी आयोजित किया गया, जिसमे हजारों लोगों ने दर्शन का लाभ उठाया। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पीएसी के आलावा पूरे दिन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का आना जाना लगा रहा।

Read More »