Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिलेश यादव द्वारा शिलान्यास किया गया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण अधर में

अखिलेश यादव द्वारा शिलान्यास किया गया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण अधर में

चन्दौली, जन सामना संवाददाता। सैयदराजा सरकार द्वारा बजट में कई मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिलने के उपरांत माधोपुर सहित आसपास कि लोग भी जाग उठे बता दें कि सपा सरकार में पूर्व विधायक रहे मनोज कुमार सिंह ने काफी संघर्ष कर क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा सैयदराजा की माधोपुर में उद्यान विभाग की बेकार पड़ी भूमि को राजकीय मेडिकल कालेज के नाम से हस्तांतरित करा कर उक्त भूमि पर मेडिकल कालेज निर्माण का आग्रह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की थी। जो पूरी भी हुई, भूमि परीक्षण हुआ खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद के माधोपुर में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया बावजूद इसके निजाम बदलते ही वर्तमान सरकार ने मेडिकल कॉलेज का काम पूर्ण नहीं कराया या यूं कहें कि मेडिकल कॉलेज को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिससे मजबूर होकर गांव के लोगों ने राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया और गांव गांव लोगों से मिलकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं। क्योंकि कई महीने बीतने के बाद भी वर्तमान सरकार मेडिकल कॉलेज निर्माण के प्रति उदासीन बनी हुई है। समिति लोगों को जागरूक कर एक मंच पर लाने के लिए व्यापक पैमाने पर संघर्ष में जुटी है। इसके लिए छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, किसान, मजदूर व आम जनता से संपर्क कर लड़ाई को निर्णायक दौर में पहुंचाने की पूरी तैयारी हो रही है इसी क्रम में मंगलवार को समिति के लोगों ने क्षेत्र के गुरेहुँ, नोनारी, अमड़ा, गौसपुर, धानापुर सहित दर्जनों गवों में घर घर जाकर लोगों से मिल कर उनको जागरूक कर जनसमर्थन मांगा जहां समिति को लोगों का खूब समर्थन भी मिला। संघर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व सैनिक व समाजसेवी अंजनी सिंह ने कहा कि इससे युवाओं का भविष्य संरक्षित तो होगा ही उच्च शिक्षा के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा यह लड़ाई किसी पार्टी जाति या मजहब कि नहीं यह लड़ाई युवाओं के भविष्य की लड़ाई है जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देना होगा। मेडिकल कॉलेज बना तो यह जनपद के विकास की नई इबारत लिखेगा। समिति इसके लिए निर्णायक लड़ाई को तैयार है। सोई सरकार सरकार को जगाने के लिए 25 फरवरी को माधोपुर में महापंचायत का आयोजन किया गया है। सम्पर्क के दौरान जित्तू राम, छोटेलाल भारती, नंदू, मुलायम यादव, सुनील, द्रोणाचार्य, सुदर्शन,देवनाथ वर्मा, जय प्रकाश यादव, अमरनाथ सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।