फिरोजाबाद। पूरे देश के आईआईटी के छात्रों की छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए बीएचयू, वाराणसी के मेटलजिकल ईजीनियरिग के तृतीय वर्ष के छात्र अव्दैत पाठक का चयन ओपीजेइएमएस छात्रवृति के लिए हुआ है। अव्दैत पाठक ने नौ वॉ स्थान प्राप्त किया है और उतर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अव्दैत पाठक डाक्टर आशीष पाठक और डाक्टर दीपाली पाठक के पुत्र है। वहीं अनिल लहरी के धैवते है। अव्दैत पाठक के चयन होने पर लहरी परिवार के सभी सदस्य और सभी ने उनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
Read More »डॉक्टरों की उदासीनता के चलते दम तोड रही है प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
ऊंचाहार, रायबरेली। मरीजों को सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि योजना सरकारी डॉक्टरों की उदासीनता के चलते दम तोड़ रही है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत मरीजों को 1800 प्रकार से अधिक गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं एवं अन्य मेडिकल आइटम 90 फीसदी तक सस्ती दामों में उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इसका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि सरकारी डॉक्टरों की उदासीनता इसमें बड़ी बाधा उत्पन्न कर रही है। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों को जेनरिक दवाओं की बजाय ब्रांड नेम की मंहगी दवाएं बाहर से खरीदने को विवश कर रहे हैं। जबकि नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के मुताबिक डॉक्टर को प्रिस्क्रिप्शन में दवा का फार्मूला लिखना चाहिए, न कि ब्रांड की दवा का नाम। लेकिन डॉक्टर इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कमोबेश यही हाल एनटीपीसी अस्पताल के डॉक्टरों का है। वह भी मरीजों को बाहर से ब्राण्ड नाम की महंगी दवाएं लिख रहे हैं। जबकि सरकार की मंशा लोगों को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाओं को उपलब्ध कराना है। इसके लिए जगह जगह पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। जहां मरीजों को उच्च गुणवत्ता की दवाएं बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध हैं। यानी यह दवाएं ब्रांडेड दवाओं से 90 फीसदी तक कम दाम में मिल रही हैं।
Read More »जिला गंगा समिति एवं गंगा बचाओ सेवा समिति की ओर से मनाया गया फतेहपुर का 198वां स्थापना दिवस
फतेहपुर। जिला गंगा समिति नमामि गंगे एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट के गांधी मैदान में फतेहपुर का 196वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में फतेहपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर व केक काटकर फतेहपुर स्थापना दिवस की वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर गायत्री परिवार, बार एसोसिएशन, जिला पत्रकार संघ, प्रेस क्लब, व्यापार मंडल, जिला अपराध निरोधक समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, नमामि गंगे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर स्थापना दिवस पर आपसी एकता व सौहार्द के साथ रहने का संकल्प लिया।
Read More »संस्कार भारती के दीपावली आनंद महोत्सव का पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन तिलक इंटर कॉलेज के मैदान किया गया। जिसमें रामलला का सूर्य तिलक एवं राम दरबार की विराट झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं प्रख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्य ने भजनों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिए।
दीपावली आनंद महोत्सव का शुभारम्भ देर शाम मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं प्रमुख उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, मयंक भटनागर, कार्यक्रम संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल सेवा सदन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। वहीं प्रख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्य ने अपने भजनों से कार्यक्रम शमा बांध दिया। टीवी कलाकार वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा सतयुग से द्वापर युग, त्रेतायुग से कलयुग तक की अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताओं को दर्शन कराएं। दीपावली आनंद महोत्सव में रामलला का सूर्य तिलक एवं राम दरबार की विराट झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
18 साल के युवा मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम
फिरोजाबाद। डीएवी इंटर कॉलेज में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के निर्देशन में किया गया।
ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2025 की अर्हता आयु के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है। 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक जनसामान्य से दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेगीं। समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त समस्त बूथ लेविल अधिकारियों ने 10 बजे से सायं 4 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर अनवरत उपस्थित रहकर प्रारूप 6, 7 व 8 के आवेदन स्वीकार किये जायेगें। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम यदि किन्हीं कारण से निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो तो वह भी प्रारूप 6 भरकर जमा कर सकते है।
गोपाष्टमी पर स्थानीय लोगों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया गया
रायबरेली। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया है कि गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जनपद रायबरेली में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों का पूजन किया गया। समाज के गणमान्य लोगों को गोवंश आश्रय स्थल में आमंत्रित कर गो सेवा कार्य करवाया गया तथा स्थानीय लोगों को गो सेवा व गो आधारित कृषि को अपनाने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड राही स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल चक सिरहिरा कनौली में जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी राही गौरी राठौड़, पशु चिकित्साधिकारी राही, बा० राजेन्द्र कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज गुप्ता, विश्व हिन्दू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह बिसेन, रेनू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बोध कुमार सिंह, अंजनी सिंह व गो सेवकों की उपस्थिति में गो पूजन किया गया तथा उनके द्वारा, संरक्षित गोवंशों को भूसे व हरे चारे के साथ गुड़, चना, लैया. आटा, केले व अन्य फल-सब्जियों खिलायी गयी।
Read More »गोपाष्टमी पर पालिकाध्यक्ष ने किया गौ पूजन
हाथरस। गोपाष्टमी के अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर पालिका द्वारा संचालित, जलेसर रोड स्थित अस्थाई गौशाला पर पहुँच कर गौ पूजन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर भी मौजूद रहे।
गौशाला में गौपूजन के पश्चात गायों को हरा चारा तथा गुड आदि भी खिलाया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि भाजपा की मोदी व योगी सरकार द्वारा गौसवर्धन पर विशेष जोर दिया गया हैं तथा शीघ्र ही लगभग एक करोड़ पेंसठ लाख की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
तीन दिन में प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी, तो लखनऊ में करेंगे आमरण अनशनः मनोज शंखवार
फिरोजाबाद। परंपरागत ढंग से नगर में प्रतिवर्ष निकलने वाली वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा को राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है। उक्त विचार वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति पंजीकृत के अध्यक्ष मनोज शंखवार ने शिवम रेस्टोरेंट में समिति के पदाधिकारियों के संग प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति लंबे समय से नगर में शोभायात्रा निकालती चली आ रही है। सन् 2018 में इस समिति का विधिवत पंजीकरण उप निबंधक फर्म सोसाइटी एवं चिट्स आगरा मंडल आगरा के द्वारा कराया जा चुका है। वर्ष 2023 में समिति के चुनाव में मनोज शंखवार पार्षद को अध्यक्ष चुना गया। चुनाव के बाद उप निबंधक ने मनोज शंखवार पार्षद की समिति का चुनाव सही मानते उसे नवीनीकृत कर पदाधिकारी की सूची को सत्यापित कर मान्यता प्रदान कर दी है।
एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, छह की मृत्य
बच्चे का मुंडन कराकर मथुरा से लौटते समय नसीरपुर क्षेत्र में हुआ हादसा
पोस्टमार्टम के बाद सभी छह शव लखनऊ के लिए एंबुलेंस से किये गये रवाना
शिकोहाबाद। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात साढ़े दस बजे के करीब नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 49 पर एक्सल टूटने से खड़े ट्रक में एक टूरिस्ट बस घुस गई। जिससे टूरिस्ट बस में सवार 27 सवारियों में से छह की मृत्यु हो गई, जबकि शेष सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार से आसपास के लोग भी जाग गए और राहत एवं बचाव के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर एसपी ग्रामीण और नायब तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और घायलों को सांत्वना दी। देर रात सभी छह शवों को एंबुलेंस से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। लखनऊ का परिवार अपने बच्चे का मुंडन कराने के लिए मथुरा आया था।
श्री मद्भागवत कथा के छठवें दिन सुनाया गया श्री कृष्ण-रूक्मणी विवाह का प्रसंग
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में चल रही संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा में शुक्रवार यानि छठवें दिन बड़ा ही सुन्दर प्रसंग सुनाया गया। जिसका श्रद्धालुओं ने बड़े ही भाव विभोर होकर सुना। इस संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा के मुख्य यजमान शिवमोहन सिंह भदौरिया हैं, और यह कथा उनके अपने निवास मनीरामपुर मजरे गोपालपुर उधवन में विगत 03 नवंबर दिन रविवार से निरंतर चल रही है और पूरा क्षेत्र इस कथा का लाभ उठा रहा है।
श्री मद्भागवत कथा के छठें दिन शुक्रवार को कथावाचक आचार्य महेंद्र कृष्ण कन्हैया के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणि के विवाह का प्रसंग सुनाया गया।