Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भाजपा जिला प्रभारी ने निकाय चुनाव प्रभारी व संयोजकों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद के जिला प्रभारी नगेन्द्र प्रसाद (गामा दुबे) ने जिले की नगर पालिका, नगर पंचायतों के चुनाव प्रभारी एवं संयोजकों की बैठक कर पदाधिकारियों से संवाद कर चुनाव अभियान को गति प्रदान करने की समीक्षा की। भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए चुनावी रणनीति पर मंथन करते हुऐ कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान जनपद की सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतें में भ्रमण कर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर चुनाव की रणनीति तैयार की।

Read More »

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने बिटिया की शादी में किया सहयोग

हाथरस। दिल में खुशी, मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है, कठोर दिल बाप भी रो देता है, जब बेटी की विदाई होती है इन्हीं भाव विभोर करदेने वाली भावना के साथ निस्वार्थ सेवा संस्थान हमेशा ही बेटी की शादी के कन्यादान में सहयोग के लिए तत्पर रहता है।
इसी क्रम में एक परिवार जो हाथरस के ढकपुरा में रहता है और आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। इसकी जानकारी प्राप्त होने निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की एक टीम ने उनके यहां जाकर इंस्पेक्शन किया और पाया वास्तव में उन्हें मदद की आवश्यकता है। तत्काल प्रभाव से बैठक कर उस बिटिया के कन्यादान के लिए 1 बेड, 1 गद्दा, 2 तकिए, 2 चादर सेट, 1 फर्राटा पंखा, 5 साड़ी, 1प्रेस, 2 ज्वैलरी सेट के साथ साथ बिटिया के रोजमर्रा में इस्तेमाल का सामान वहां तक पहुंचाया गया। बिटिया के पिता की आंखें सामान देखकर खुशी की वजह से नम हो गई। उन्होंने निस्वार्थ सेवा संस्थान का बहुत आभार व्यक्त किया और कहा जब तक निस्वार्थ सेवा संस्थान का सहयोग हम लोगों के पास तक तब तक कोई भी बेटी किसी बाप पर बोझ नहीं है।

Read More »

महावीर स्वामी की साढ़े पांच फुट की पद्मासन प्रतिमा हुई स्थापित

फिरोजाबाद। हिरन गांव रेलवे स्टेशन के समीप नवनिर्मित जैन मंदिर में रविवार को 1008 भगवान महावीर स्वामी की साढ़े पांच फुट पद्मासन प्रतिमा 31 फुट ऊंची बेदी पर स्थापित की गई। वहीं 1008 भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याणक समारोह मनाया गया।
रविवार को मर्सल गंज गौरव आचार्य सौभाग्य सागर महाराज के आर्शीवाद से सकल दिगंबर जैन समाज की उपस्थिति में भगवान महावीर स्वामी की पद्मासन प्रतिमा विराजित की गई। पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा विधि विधान से भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया। नवीन बेदी की शुद्धि एवं प्रतिमा को विराजमान करने का सौभाग्य अनिल कुमार जैन दिल्ली वालो को प्राप्त हुआ। दीप प्रज्वलन संजीव कुमार जैन बरहन वाले, अनूप कुमार जैन एवं राजेंद्र कुमार जैन आगरा द्वारा किया गया। ध्वजारोहण महावीर प्रसाद जैन मुन्ना बाबू, अजय कुमार जैन एडवोकेट, ने किया। इससे पूर्व महावीर स्वामी की प्रतिमा छदामी लाल जैन मंदिर से एक भव्य रथ में साथ विराजमान करके राजा के ताल के रास्ते होते हुए हिरन गांव पहुंची।

Read More »

भाजपा महानगर का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन सुहाग नगर स्थित भार्गव पैलेस में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में फिरोजाबाद के जिला प्रभारी नगेन्द्र प्रसाद (गामा दुबे) व सह प्रभारी एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम व जनता के आशीर्वाद से निकाय चुनाव में विजय श्री हासिल करेंगे। कार्यक्रम का संचालन निकुंज शुक्ला ने किया। इस दौरान विधायक सदर मनीष असीजा, भाजपा मेयर प्रत्याशी कामिनी राठौर, चुनाव संयोजक सत्यवीर गुप्ता, सुनील टंडन, सुनील शर्मा, अमित गुप्ता मीडिया प्रभारी, प्रमोद पाल बघेल, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, हरिओम वर्मा, राम नरेश कटारा, उदय गुप्ता, सरिता गुप्ता, रविन्द्र शर्मा, भगवान सिंह झा, सुनील विधोलिया, गुड्डी देवी राठौर, डॉ मधुरिमा गुप्ता, शिवमोहन श्रोतिय, आनन्द अग्रवाल, मनोज शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, विष्णु गुप्ता, महेन्द्र दुबे, प्रमोद जाटव, शैलेन्द्र गुप्ता शालू, सुभाष प्रजापति, कैलाश ओझा, लक्ष्मी कांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया समर्थन

हाथरस। हाथरस में काग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार ने अपना समर्थन समाजबादी पार्टी के उम्मीदवार को दे दिया है। हाथरस में मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी राजू उर्फ राजीव उपाध्याय ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह को अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी राजीव उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को लगातार प्रचार- प्रसार के लिए बुलाया जा रहा था
लेकिन कोई भी पदाधिकारी उसके साथ नहीं आने को तैयार हो रहा था। जिसके चलते वह काफी परेशान है। पिछले कई दिनों से वह अकेला ही खुद घर घर जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था। लेकिन अब उसके साथ रहने वाले लोग भी कांग्रेस का समर्थन छोड़ रहे हैं। इस पर मुरसान के काफी कांग्रेस समर्थकों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह को समर्थन दिया जाए।

Read More »

आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की अपील

फिरोजाबाद। शनिवार को शिवहरे समाज की एक बैठक एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक मे मुख्य अतिथि आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे एवं पूर्व नगर पालिका सिरसागंज ने शिरक्त की।
शनिवार को शिवम रेस्टोरेंट में आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे ने शिवहरे समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कि एक निर्दलीय प्रत्याशी समाज के लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। लेकिन समाज के लोग भ्रमित होने वाले नही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के बहकावे में न आकर चार मई को मतदान कर भाजपा प्रत्याशी के जिताने की अपील की। वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे ने कहा कि अंतिम समय में मेरी जगह किसी ओर को टिकिट मिल गई, लेकिन मेरा मोबाइल नम्बर पड़ा था। यह भाग्य की बात है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

Read More »

गुमटी का ताला तोड़कर हजारों का सामान किया पार

भदोखर, रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में बीती रात शनिवार को अनुभव मौर्य की गुमटी में रखे लगभग 6000 रुपए का सामान ताला तोड़कर पार कर दिया। रविवार की सुबह जब अनुभव मौर्य को दुकान में चोरी खबर मिली तो दुकान में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित दुकानदार अनुभव मौर्य ने बताया कि सुभाष मौर्य जो कि अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने हमें रात में जान से मारने की धमकी देते हुए कहा थाा कि कल सुबह तुम दुकान नही खोल पाओगे और रात में उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पीड़ित ने भदोखर थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

मजदूरों ने पूर्व प्रधान समेत दर्जनों लोगों पर गालीगलौज व मारपीट करने का लगाया आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गाँव गंगश्री का है, गाँव की रहने वाली उर्मिला, विमला, सूरसती, रामअधार का कहना है कि गाँव में जिला पंचायत विभाग द्वारा नाली का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें वह सभी मजदूरी करते हैं। बीती 25 तारीख को पूर्व प्रधान के भाई ने आकर गालीगलौज करते हुए धमकी दी और शनिवार की देर शाम पूर्व प्रधान अपने भाई पिता समेत दो दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडे से लैस होकर दरवाजे पर आये और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़ितों ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

आत्माराम चाइल्ड केयर अस्पताल में दी गई बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग

कानपुर। मानव जीवन अमूल्य है। हमें हर रोज आफिस, कालेज समय से पहुंचने व व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा की भागदौड़ में चुनौतियों का हर रोज़ सामना करना पड़ता है। दैनिक जीवन की इसी भागदौड़ और आपाधापी में ज़रा सी चूक किसी दुर्घटना का सबब बन सकती है। नर्वल तहसील स्थित तालाब में बच्चों की डूब कर हुई दुःखद मौत के बाद इस चर्चा को जन्म मिला है कि अमूल्य जीवन को बचाने सम्बन्धी जानकारी हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। यदि मौके पर मौजूद बचाव करने वाले लोग सीचसी ले जाने से पहले उन बच्चों को प्राथमिक जीवन सुरक्षा दे सकने में समर्थ होते तो इनमें कुछ के जीवन बचाए जा सकते थे। इसी आकस्मिक ट्रेनिंग को आवश्यक समझते हुए आत्माराम चाइल्ड केयर अस्पताल व मीशिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डा0 सुरेंद्र पटेल, डा0 अभिषेक, डा0 विनय बाजपेई, डा0 अर्पिता बाजपेई के संयुक्त प्रयास से बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग में आकस्मिक दुर्घटना में किसी व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचाने के कारगर उपाय बताए गए।
डा0 सुरेंद्र पटेल व डा0 विनय बाजपेई ने बताया कि आकस्मिक दुर्घटना में घायल हुए अन रिस्पॉन्सिव मरीज को फर्स्ट रिस्पांडर द्वारा सर्व प्रथम उसके दोनों कंधों को थपथपा कर रिस्पांस देखना चाहिए।

Read More »

इश्क़ की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगीः सलमान खान

राजीव रंजन; नाग नई दिल्ली। ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के साथ इंटरव्यू के दौरान सुपर स्टार सलमान खान ने ये बात स्वीकार की है कि शायद अपनी गलतियों के कारण वह प्यार के मामले में बदकिस्मत रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी लव स्टोरी पर आत्मकथा लिखने का इरादा रखते हैं, तो सलमान ने जवाब दिया, ‘मेरी इश्क़ की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगी।’
यह पूछे जाने पर कि उनका शादी का इरादा कब है, सलमान ने जवाब दिया, ‘जब ऐसी कोई आएगी, तो हो जाएगी। दरअसल, सभी अच्छे हैं, फाल्ट मुझमें हैं। जब एक जाती है तो फाल्ट उनमें था, जब दूसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, तीसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, चौथी में थोड़ा सा डाउट आता है कि फाल्ट उनमें है या मुझमें है। पांचवें मामले में, यह 60ः40 हो सकता था। लेकिन जब और ज्यादा जाने लगती हैं तो वो कंफर्म कर जाती हैं कि फाल्ट मेरा ही था। तो इसमें किसी का दोष नहीं था। ये बस मेरा ही दोष है, शायद ये एक फियर कि मैं उनको जिंदगी में वो सुख न दे पाऊं जो उनके दिमाग में है और मुझे यकीन है कि वे सब अपनी-अपनी जगह खुश हैं।
कब शादी करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा- जब ऊपर वाला चाहेगा। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था कि नहीं हो रहा था। कभी मैंने हां किया तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां किया तो मैंने ना किया। अब दोनों साइड से ही ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगा तो हो जाएगी सर। लेकिन अभी इसमें वक्त है। 57 का तो हूं मैं। मैं चाहता हूं कि ये फर्स्ट एंड लास्ट हो मेरे लिए। मतलब एक बीवी होनी चाहिए।
कितने बच्चे हों? सलमान खान ने कहा बच्चे जितने हो सकते हैं होने चाहिए। ढेर सारे होने चाहिए क्योंकि अभी हो जाते हैं एक या अगले 5-6 साल के अंदर, फिर मैं अभी भी उनके साथ 20 -25 साल और खेल सकता हूं। इसे कहते हैं समर्पण, निरंतरता, दृढ़ता। आपके माता-पिता लंबे समय से अपने घर में बहू का इंतजार करने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा- अभी क्या बताएं वो तो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन वो लॉ (कानून) के हिसाब से हिन्दुस्तान में हो नहीं सकता तो देखेंगे फिर क्या करें, कैसे करें। सलमान खान ने श्करण अर्जुनश् के सेट का एक किस्सा सुनाया, जब उन्होंने एक बार शाहरुख खान पर गोली चला दी थी।

Read More »