Sunday, November 17, 2024
Breaking News

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य 8 मई को जनपद में

पवन कुमार गुप्ता/रायबरेली। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह 8 मई को अपरान्ह 3ः30 बजे सर्किट हाउस रायबरेली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 4ः00 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। 5ः00 बजे साहिब गुरु तेज बहादुर महाराज जी के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शंखनाद संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

“माँ की महिमा”

जिस कोख में नौ महीने रेंगते मैं शून्य से सर्जन हुई उस माँ की शान में क्या लिखूँ, लिखने को बहुत कुछ है पर आज बस इतना ही लिखूँ कि, लिखी है मेरी माँ ने अपनी ममता की स्याही से मेरी तकदीर, रात-रात भर जाग कर मेरी ख़ातिरदारी में अपनी नींद गंवाई है कहो कैसे कह दूँ की मैं कुछ भी नहीं”
“माँ को दिल में जगह न दो ना सही पड़ी रहने दो घर के एक कोने में पर वृध्धाश्रम की ठोकरें मत खिलाओ माँ की जगह वहाँ नहीं” कैसे कोई अपनी जनेता के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है, जिसकी कोख में नौ महीने रेंगते बूँद में से तीन चार किलो का पिंड बना हो, जिनके खून का एक-एक कतरा पीकर पला बड़ा हो उस माँ को वृद्धाश्रम की ठोकर खाने के लिए छोड़ते कलेजे पर करवत नहीं चलती होगी?

Read More »

प्रेस की घटती आजादी

अभी हाल ही जारी किये गये प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक पर अगर नजर डालें तो भारत में पत्रकारों की आजादी दिनोंदिन घटती जा रही है। जो कि किसी भी नजरिये देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के लिये शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता है। अनेक मामलों के दृष्टिगत ऐसा माना गया है कि भारत में पत्रकारों की आजादी लगातार घटती जा रही है और यहां उन्हें समाचार संकलन के दौरान कई बड़ों खतरों से गुजरना पड़ता है। यही कारण है मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के वार्षिक विश्लेषण के अनुसार भारत को विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2022 में 180 देशों में से आठ स्थानों की गिरावट के साथ 150वां स्थान दिया गया है जबकि पिछले साल भारत को 142वां स्थान मिला था और उसे पत्रकारिता के लिए सबसे बुरे देशों में शामिल किया गया था। लेकिन वर्तमान में जो आंकड़ा सामने आया है वह बेहद विचारणीय और चिन्तनीय है। वहीं नार्वे की बात करें तो प्रेस की स्वतंत्रता में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। पत्रकारिता के लिहाज से यह देश सबसे सुरक्षित माना गया है। इसके बाद डेनमार्क को दूसरा, स्वीडन को तीसरा, इस्टोनिया को चौथा, फिनलैंड को पांचवां, आयरलैंड को छठा, पुर्तगाल को सातवां, कोस्टा रिका को आठवां, लुथियाना को नौवा और लिकटेंस्टाइन को दसवां स्थान दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि इन देशों में पत्रकारिता करना बेहद आसान है। वहीं पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश उत्तरी कोरिया माना गया है और सूचकांक में इसे 180वां स्थान मिला है। इसके बाद पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में इरिट्रिया, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, म्यांमार, चीन, वियतनाम, क्यूबा, इराक और फिर सीरिया का नंबर आता है। यहां पर स्वतंत्र पत्रकारिता करना बहुत मुश्किल व जोखिमभरा है।

Read More »

गांव खेमगढ़ी में कूमल लगाकर हजारों की नगदी एवं लाखों के स्वर्ण आभूषण चोरी

सिकंदराराऊ।कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमगढ़ी में दो सगे भाइयों के घरों की दीवार में कूमल लगाकर अज्ञात चोर हजारों की नगदी एवं लाखों की कीमत के स्वर्ण आभूषण चुरा कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव खेमगढ़ी निवासी तिलक सिंह पुत्र सुखराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि वह गुरुवार की रात्रि को अपने परिजनों के साथ घर की छत पर सो रहा था। उसी दौरान देर रात्रि अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में कूमल लगा दिया।

Read More »

कस्बा चौकी इंचार्ज ने बाजार में हटवाया अतिक्रमण

सिकंदराराऊ। कस्बा इंचार्ज सोनू राजा राज द्वारा नगर के मुख्य बाजारों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। नगर के बाजार में लंबे अरसे से अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है और जबरदस्त अतिक्रमण व्याप्त है। दुकानों के काफी आगे तक सामान फैला रखा है। वहीं ठेले वाले रास्ता घेर कर खड़े रहते हैं। मुख्य बाजारो में दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की वजह से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से बाजारों में राहगीरों को जाम में फंसा रहना पड़ता है।

Read More »

विजिलेंस टीम की छापेमारी में कई जगह पकड़ी बिजली चोरी

सिकंदराराऊ। बिजली की चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा कस्बा में कई स्थानों पर छापेमार कार्यवाई की गई। जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। कार्यवाई के दौरान टीम ने कई लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। कस्बा में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की । जिससे बिजली चोरो में खलबली मच गई। टीम ने मोहल्ला नोखेल, पाएवाली गली, सराय उम्दा बेगम, भूतेश्वर कॉलोनी आदि स्थानों पर अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कई लोगों को कटिया कनेक्शन डालकर बिजली की चोरी करते दबोचा। जिनके खिलाफ टीम द्वारा कार्यवाई की जा रही है।टीम में एसडीओ राजीव कुमार, जेई पंकज चौबे , लाइनमैंन विकास कुमार, अमित कुमार एवं विजिलेंस टीम आदि मौजूद रहे।

Read More »

डॉ. एमपी सिंह बने एनएसएस के नोडल अधिकारी

शिकोहाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर एनएसएस का नोडल अधिकारी पालीवाल महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एमपी सिंह को चुना गया है। इस संबंध में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोती ने डॉ. एमपी सिंह को मनोनीत पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कार्यों के सफलता पूर्वक संपादन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी का जिला प्रशासन, विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं भारत सरकार के साथ समन्वय करने हेतु आपकी सहमति से विश्वविद्यालय के अंतर्गत फिरोजाबाद जिले में पूर्व कायक्रम अधिकारियों के स्थान पर पालीवाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी को जिले का नोडल अधिकारी मनोनीत किया है।

Read More »

दो लोगों की फांसी लगने से मौत

फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत दो लोगो की फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी मोहन सिंह (23) पुत्र देवेन्द्र कुमार ने किन्ही कारणों के चलते फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। मोहन सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।

Read More »

लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते से कराऐं वादों का निस्तारण-आजाद सिंह

फिरोजाबाद। जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में 14 मई को जनपद न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में 70000 वादों के निस्तारण का चिन्हांकन किया गया है। जिला प्रशासन व पुलिस अनुभाग द्वारा नगर निगम, बैंको व अन्य विभागों द्वारा समुचित प्रचार-प्रसार करने के कारण जनपद वासियों में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढी है और राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्धारित किए गए 40000 वादों के लक्ष्य से भी अधिक वादों के निस्तारित होने की संभावना है।नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 6 आजाद सिंह एवं प्राधिकरण की प्रभारी सचिव मिनाक्षी सिन्हा द्वारा जनसामान्य से अनुरोध किया गया है कि वह 14 मई को जनपद न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय टूंडला व जसराना, जिला कलैक्ट्रेट, समस्त तहसीलों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता से सिविल प्रकृति के तथा शमनीय प्रकृति के दाण्डिक वादफाइनेंस कम्पनियों के वाद, एनआईएक्ट वाद, वन विभाग, बैंक ऋण से सम्बन्धित वाद, उत्तराधिकार से सम्बन्धित वाद, पेंशन, श्रम, छात्रवृत्ति, विद्युत बिल से सम्बन्धित आदि वादों का निस्तारण करवायें।

Read More »

निगम ने खुले में पॉलीथिन व कूड़ा जलाने पर बसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। एन.जी.टी. के निर्देशों के क्रम में एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम टीम द्वारा बम्बा रोड सावित्री रिसोर्ट के पास खुले में पॉलीथीन व अन्य का कूडा जलाने पर अर्थदण्ड बूसल किया गया। नगर निगम टीम ने बम्बा रोड सावित्री रिसोर्ट के पास खुले में पॉलीथीन व अन्य का कूडा जलाने पर साहिद पुत्र सईद से पांच हजार रूपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति अर्थदण्ड वसूला गया। वहीं समर सिंह पुत्र गोरे लाल, हाकिम सिंह पुत्र रोशन सिंह, कैलाश पुत्र तारा सिंह, अभिषेक पुत्र चरन सिंह, हरिओम पुत्र लाला राम निवासी बंबा बाईपास रैपुरा रोड़ पर उक्त लोगों से गंदगी करने पर 100-100 रूपए का जुर्माना बसूल किया गया।

Read More »