Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया जायेगा दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव

धूमधाम से मनाया जायेगा दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव

14 को निकलेगी भगवान शंकर की शोभायात्रा-मेयर नूतन राठौर करेंगी शुभारंभ
नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन से व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के मेला अध्यक्ष नेतराम वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह दिवाकर, मीडिया प्रभारी डा. डीआर वर्मा, सुनील वर्मा, मुख्य व्यवस्थापक पं. उमाशंकर शर्मा, सचिव सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परम्परागत रूप से आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव 13 एवं 14 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया है।
आगे बताया कि यह आयोजन स्वर्गाश्रम प्रांगण स्थित श्री मुूक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होगा। 13 फरवरी को प्रातः आठ बजे यहां स्थित यज्ञशाला में हवन यज्ञ होगा एवं रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 फरवरी 2018 को प्रातः दस बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर से भगवान शंकर की शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसका शुभारंभ नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा किया जायेगा। यह शोभायात्रा छोटा चैराहा, घंटाघर, बजरिया, सब्जी मंडी, लोहा मण्डी चैराहा, चंदवार गेट, रेलवे पुल होते हुये श्याम नगर, रामनगर होकर छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम प्रांगण के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर शंकर जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सायं चार बजे से धार्मिक सत्संग का आयोजन व सायं छह बजे 1001 दीपोत्सव का आयोजन व रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी ने नगर निगम के आयुक्त से अपील की है कि शोभायात्रा मार्ग में सफाई, चूना, कलई डलवाते हुये मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक मंदिर के सामने रंगोली बनाने एवं शोभायात्रा मार्ग में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटांे को अविलम्ब ठीक कराने की मांग करते हुये मेला स्थल स्वर्ग आश्रम पर दो टैंकर पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की है एवं एक बड़ा जनरेटर मय डीजल के 13 फरवरी को प्रातः दस बजे मेला स्थल पर पहुंचाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि शोभायात्रा मार्ग एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी की व्यवस्था कराने की मांग की है। मेला समिति ने समस्त धर्मपेमी जनता से अपील की है कि भगवान शंकर की शोभायात्रा एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें। वार्ता के दौरान विजय सिंह दिवाकर (जल निगम), गोविंद मैथिल आदि भी साथ में मौजूद रहे।