Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जागरूक रैली में दिया सन्देश: बिना हैलमेट व सीट बैल्ट के वाहन न चलायें

वाहन रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। यातायात माह के चलते आज नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक, कार चलाते हुए बैल्ट, हैलमेट लगाने के लिए लोगो को जागरूक करते हुए एक वाहन रैली का आयोजन किया। वाहन रैली थाना रसूलपुर से प्रारम्भ होकर सुभाष चैराहा पर सम्पन्न हुई।
नवम्बर माह को यातायात का का दर्ज दिया गया है। इस माह में कोहरा होने के कारण अधिंकाश सड़क हादसें होते है। यातायात माह के चलते एसएसपी के आदेशानुसार एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी, के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों द्वारा बाइक कार में सवार होकर एक वाहन रैली नगर के रसूलपुर थाना से प्रारम्भ करते हुए नालबन्द चैराहा, सदर बाजार, सिनेमा चैराहा, विकेकानन्द चैक, बस स्टेण्ड के रास्ते सुभाष चैराहा जैन मन्दिर पर वाहन रैली सम्पन्न हुई ।

Read More »

मतदाताओं को जागरूक करता रहा लेकिन खुद जागरूक नहीं दिखा निर्वाचन आयोग

⇒बूथ पर पहला वोट डालने वाले को राज्य निर्वाचन आयोग से मिला जागरूकता प्रमाण पत्र
⇒खटारा व गड़बड़ी युक्त ईवीएम के चलते जिले का मतदान हुआ प्रभावित
⇒जिले के निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही के चलते भी मतदान का प्रतिशत हुआ प्रभावित
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। कानपुर निकाय चुनाव-2017 में अपने बूथ पर पहला वोट पहला वोट डालने वाले मतदाता को जागरूक मतदाता का प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए मतदाता सुबह ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच गए। चुनाव में वोट प्रतिशत बढाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक चुनाव से पहले जागरूकता अभियान चलाया जाता है। अबकी निकाय चुनाव मे निर्वाचन आयोग के आदेश / निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा शहर मे जगह-जगह जनजागरूकता रैलियां, विचार गोष्ठी एवं जनजागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। स्कूल, कालेजों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। समाज सेवी सगंठनो एवं व्यापार मंडलों ने भी अपने स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नया प्रयोग किया गया। इसके तहत पोलिंग स्टेशन के प्रत्येक बूथ पर पहला वोट डालने वाले को जागरूक मतदाता होने एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का प्रमाण पत्र दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र बूथ के पीठासीन अधिकारी द्वारा पहला वोट डालने वाले मतदाता को देकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं मे आपस में हल्की फुल्की बहस भी हुई।

Read More »

सीएम योगी की सभा में सुरक्षा के लिए किये गये कड़े प्रबन्ध

पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर की एसएसपी ने बैठक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। चुनावी सभा का सम्बोधित करने के लिए गुरूवार 23 नवम्बर को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आ रहे है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था सभा के दौरान आने वाली जनता कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थत पर एसएसपी जिलाधिकारी ने मौके पर पहुच कर मौके का मुआयना करने के बाद डयूटी में लगे अधिकारियों को डयूटी चार्ट वितरण किये।
नगर निकाय चुनाव 2017 के तीसरे चरण में होने वाले फिरोजाबाद चुनावी सभा का सम्बोधिक करने के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जनपद में पहली बार आ रहे है। जो कि प्रथम मेयर पद की प्रत्याशी नूतन राठौर भाजपा, नगर दो नगर पालिका नगर पंचायता पार्षद, सभासदों के लिए जनता से वोट देने की बात करेगी। वही सूत्रों की माने तो जनपद में रूठे हुए भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को भी स्नेह वांट कर पार्टी के लिए वोट करने के अपील भी करेगे।

Read More »

सात माह में ही ढाने लगा पति-ससुर कहर

पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर अभियोग दर्ज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव फतेहपुरा में एक महिला ने ससुर पति पर मारपीट करने का अरोप लगाते हुए ससुर पर अभद्रता करने का अरोप लगाया है। पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव फतेहपुरा निवासी क्रीति यादव पत्नी दीपक ने अपने मायके थाना पचोखरा के गढी निर्भय निवासी सुशील यादव पिता की सहायता से थाने में पति ससुर नीरज के खिलाफ मारपीट करने ससुर द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।

Read More »

टैम्पो-मारूति की भिन्डत में छात्र की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एटा रोड स्थित संत जनू बाबा स्कूल के समीप आॅटो मारूति की भिडन्त में एक छात्र की मौत हो गयी। जबकि कुछ लोग घायल हो गये। घायलो को हल्की चोट आने पर मौके से ही घर को निकल गये। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड ओमनगर निवासी प्रदीपकुमार का 15 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार रोजाना की तरह घर से स्कूल जाने के लिए टैम्पों में सवार हुआ था। जैसे ही छात्र अपने स्कूल संत जनू बाबा स्कूल के समीप पहुचा ही था। कि टैम्पों के रूकने से पूर्व तेज गति से आ रही एक मारूति चालक ने टक्कर मार दी। जिससे टैम्पों से उतरने वाला छात्र मोेहित मौके पर ही गम्भीर रूप से घायल हो गये।

Read More »

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिति 2018 हेतु आयोजन समिति गठित

समिट हेतु अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 33 सदस्यीय कार्य समिति का भी गठन।
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक आयोजक समिति का गठन किया गया है। यह समिति समिट की तैयारी हेतु रणनीतिक निर्णय लेने, मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश देने तथा आयोजन हेतु यथा आवश्यक बजट का अनुमोदन एवं कार्यसमिति द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान करेगी।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजक समिति में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अतिरिक्त औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन, नगर एवं शहरी विकास, ऊर्जा विभाग के मंत्री एवं मुख्य सचिव समिति के सदस्य होंगे। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को समिति का संयोजक सदस्य बनाया गया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि समिट के आयोजन हेतु सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों का रोडमैप तैयार करने, कार्यक्रमों रूपरेखा बनाने, भागीदार देशों को आमंत्रित करने तथा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 33 सदस्यीय कार्यकारी समिति का भी गठन किया गया है।

Read More »

निफ्ट कोर्स एडमीशन हेतु अनुसूचित जनजाति के युवा समाज कल्याण अधिकारी से करें सम्पर्क

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय फैशन टैक्नोलाॅजी संस्थान भारत सरकार के निफ्ट कोर्स में एडमीशन हेतु अनुसूचित जनजाति के युवा वर्ग लाभ के लिए राष्ट्रीय फैशन टैक्नोलाॅजी संस्थान लिफ्ट कैम्पस होजखास नई दिल्ली तथा मोबाइल नंबर 911126851259,26564270 आदि पर सम्पर्क के साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा से सम्पर्क कर एडमीशन लिया जा सकता है। निफ्ट द्वारा अडर ग्रेजुएड डिग्री प्रोग्राम डुरेशन चार कोस बी.डी.इ.एस, बी.एफ.टैक, जिसमें फैशन, एसरी, लेदर, टैक्सस्टाइल, निट बियर डिजाईन तथा फैशन कमनिकेशन के साथ ही आप्रैल प्रोटेक्शन के कोर्स के साथ ही पीजी प्रोग्राम 2 वर्षीय अवधिक जिसमें मास्टर आफ फैशन मनेजमेन्ट, मास्टर आफ फैशन डिजाइन, मास्टर आफ फैशन टैक्नोलाॅजी के निफ्ट कैम्पस पूरे देश में संचालित है।

Read More »

रालोद ने दिया रामचन्द्र मिश्रा को समर्थन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल ने लालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामचंद्र मिश्रा उर्फ रामू मिश्रा को समान विचारधारा के आधार पर समर्थन का ऐलान किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए रामू मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन मिलने से नगर पंचायत चुनाव में उनकी स्थित बेहतर हुई है। श्री मिश्रा ने दावा किया कि ब्राह्मण व बहुजन समाज के लोग उनके साथ पहले से ही है। 21 वर्षो से तक उन्होने बसपा की सेवा की है जिसके चलते आज पदाधिकारी भले उनके साथ नही है लेकिन बहुजन समाज के लोग पूरी तरह से उनके साथ समर्पित है। बसपा से टिकट न मिलने के जवाब पर उन्होने ने कहा कि पार्टी के कुछ भ्रष्ट पदाधिकारियों की कारगुजारी के चलते उन्हे टिकट नही मिला।

Read More »

खो-खो एवं क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार के दिन अंतर्सदनीय खो-खो एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रबंधक सुनील सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष करता है। विद्यालय के चार सदनों में विभक्त छात्र अपने अपने सदन का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में तक्षशिला सदन एवं विक्रमशिला सदन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। कक्षा नवम से द्वादश श्रेणी के इस प्रतियोगिता में संस्कृति गुप्ता, सुष्टि गुप्ता एवं स्मिता सिंह आदि के बेहतरीन खेल की बदौलत तक्षशिला सदन अपने प्रतिद्वंदी विक्रमशिला सदन को 29.2ं से हरा दिया।

Read More »

तीन दिन के अंदर चालू हो जाएगा पीपे का पुल

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रायबरेली और फ़तेहपुर जनपदो को जोड़ने वाला बहूउपयोगी पीपे के पुल का निर्माण पूरा हो चुका है इसे तीन दिन के अंदर चालू कर दिया जाएगा। हालांकि यह पुल करीब एक माह विलंब से चालू हो रहा है। क्षेत्र के खरौली गंगा घाट पर बनने वाला पीपे का पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसे 15 अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा होने के कारण निर्माण कार्य देर से शुरू हुआ, और बीच मे कम भी बंद करना पड़ा था। अब यह पुल बन गया है। इस पुल के चालू हो जाने से ऊंचाहार के लोगो को काफी राहत मिलती है, और फ़तेहपुर से ऊंचाहार का व्यवसाय शुरू हो जाता है ज्ञात हो कि ऊंचाहार की मंडी मे दाल, उर्ड, मूंग, चना, गुड़, खोया और सब्जियाँ फ़तेहपुर जनपद से आती है।

Read More »