Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जागरूक रैली में दिया सन्देश: बिना हैलमेट व सीट बैल्ट के वाहन न चलायें

जागरूक रैली में दिया सन्देश: बिना हैलमेट व सीट बैल्ट के वाहन न चलायें

वाहन रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। यातायात माह के चलते आज नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक, कार चलाते हुए बैल्ट, हैलमेट लगाने के लिए लोगो को जागरूक करते हुए एक वाहन रैली का आयोजन किया। वाहन रैली थाना रसूलपुर से प्रारम्भ होकर सुभाष चैराहा पर सम्पन्न हुई।
नवम्बर माह को यातायात का का दर्ज दिया गया है। इस माह में कोहरा होने के कारण अधिंकाश सड़क हादसें होते है। यातायात माह के चलते एसएसपी के आदेशानुसार एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी, के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों द्वारा बाइक कार में सवार होकर एक वाहन रैली नगर के रसूलपुर थाना से प्रारम्भ करते हुए नालबन्द चैराहा, सदर बाजार, सिनेमा चैराहा, विकेकानन्द चैक, बस स्टेण्ड के रास्ते सुभाष चैराहा जैन मन्दिर पर वाहन रैली सम्पन्न हुई । इस मौके पर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि लोगो को वाहन चलाते समय अपने को सुरक्षित रखना चाहिये जिससे वह अपने घर तक सुरक्षित पहुच सके। सिर की सुरक्षा के लिए हैलमेट, कार चलाते समय सीट बैल्ट जिससे की कार में रखा एयर बैग दुर्घटना के समय अपने आप खुल सके। बैल्ट न लगाने से कार का एयर बैग नही खुलता है। अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमो का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिये इस लिए सभी पुलिस अधिकारियों ने वाहन रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया है।