Saturday, November 16, 2024
Breaking News

प्राचीन किले, गढ़ियां एवं चंदेल कालीन तालाबों को चिन्हित करते हुए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का दिया सुझाव

लखनऊ/झांसी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गत दिवस जनपद झांसी के ग्राम लहर ठकुरपुरा के चन्देल कालीन तालाब के पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बबीना हाइ-वे के पास अमृत योजना के अन्तर्गत स्वीकृत झाँसी महानगर पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-2 के चल रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बरुआसागर किला का भी निरीक्षण किया और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने तालाब की जलकुम्भी हटाने के लिये जल सहेलियों व परमार्थ समाजसेवी संस्थान सहित जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुये तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। तालाब के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनवाने तथा लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
लहरठकुरपुरा गांव के तालाब के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि तालाब चंदेल कालीन युग का एक बेमिसाल तालाब है, परंतु अपना अस्तित्व लगभग होने की कगार पर था, जिसे मनरेगा ग्राम निधि एवं व्यापक जन सहयोग से पुनर्जीवित किया गया है।

Read More »

नेपाल और बिहार के रास्ते एनसीआर में चरस की बिक्री करने वाले महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

♦ पकड़े गये आरोपियों के पास से लगभग एक करोड़ रूपये की चरस बरामद
फिरोजाबाद। नेपाल और बिहार के रास्ते एनसीआर में चरस की बिक्री करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार आरोपियों को सिरसागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नौ किलो चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीओ सिरसागंज प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एसओजी व थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे अंडर पास के नीचे से एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इनके पास से 9 किलोग्राम चरस जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा एक बाइक, तीन मोबाइल और 5 हजार की नगदी बरामद की है।

Read More »

हनुमान टीले पर धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमाज जी महाराज का जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। श्री महादेव मंदिर हनुमान टीला युमना घाट सुधार समिति एवं पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच द्वारा टीला वाले हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान टीले पर हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। पांच अप्रैल को प्रातः 10 बजे से अखंड रामायण का पाठ प्रारम्भ होगा। छह अप्रैल को छप्पन भोग, भव्य फूल बंगला, विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील यादव, सचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने सभी भक्तजनों से टीला हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर जन्मोत्सव का धर्म लाभ लें।

Read More »

गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आंदोलन जरूरीः टिकैत

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को मथुरा पहुंचे। चिरपरिचित अंदाज में टिकैत ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी नहीं है। वह सिर्फ किसानों को गुमराह करती रही है। बरसात से फसलों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता किसान हित में किसानों के लिए संघर्ष करें। गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आंदोलन जरूरी है। सरकार ने दस दिन बाद भी नुकसान का सर्वे नहीं कराया। प्रदेश व केन्द्र सरकार किसान विरोधी है। वह किसान को मुआवजा देना नहीं चाहती। सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। टिकैत ने आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल बेईमानी करेगा। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी दूसरे दलों के सांसदों की सदस्यता भी खत्म होगी।

Read More »

नवविवाहित दंपतियों को प्रदान की जायेगी शगुन किट

फिरोजाबाद। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नवविवाहित दंपतियों को वितरित करने हेतु 7664 शगुन किट जनपद को प्राप्त हुई हैं। शासन द्वारा शगुन किट देने का उद्देश्य नव दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है। साथ ही अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए जानकारी प्राप्त कराना है।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह का कहना है कि खुशहाल परिवार बनाने के लिए सर्वप्रथम परिवार को नियोजित करना है। इसके लिए दंपति को अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। इसलिए नवविवाहित दंपतियों को शगुन किट वितरित की जाएंगी। शगुन किट में जरूरी सामान के साथ गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी की एक बुकलेट दी गई है जिसकी मदद से दंपत्ति इच्छानुसार गर्भनिरोधक साधन को अपनाकर परिवार को सीमित बना सकते हैं।

Read More »

समर क्रिकेट लींग नौ मई से होगी आयोजित

फिरोजाबाद। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. राम लखन गुप्ता की स्मृति में नौ मई से समर क्रिकेट लींग का आयोजन एस.आर.के कॉलेज के ग्राउण्ड किया जायेगा। जिसमें विजेता टीम को 31 हजार रू. का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
सोमवार को जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी पदाधिकारी निर्णय लिया कि इस वर्ष से जिला समर क्रिकेट लींग का आयोजन नौ मई से एस.आर.के. पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर किया जायेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद गुप्ता डीसी, सचिव अनिल लहरी ने बताया विजेता टीम को 31 हजार का नगद पुरस्कार राम लखन गुप्ता की स्मृति में मुकेश कुमार गुप्ता मामा द्वारा प्रदान की जाएगा।

Read More »

क्या है हिन्दू फोबिया का कारण ?

हिन्दू धर्म या सनातन संस्कृति जिसकी जड़ें संस्कारों के रूप में, परम्पराओं के रूप में भारत की आत्मा में अनादि काल से बसी हुई हैं।
ये भारत में ही होता है जहाँ एक अनपढ़ व्यक्ति भी परम्परा रूप से नदियों को माता मानता आया है और पेड़ों की पूजा करता आया है
आज जहां एक तरफ देश में हिन्दू राष्ट्र चर्चा का विषय बना हुआ है। तो दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में रामनवमी के जुलूस के दौरान भारी हिंसक उत्पात की खबरें आती हैं। एक तरफ हमारे देश में देश में धार्मिक असहिष्णुता या फिर हिन्दुफोबिया का माहौल बनाने की कोशिशें की जाती हैं तो दूसरी तरफ अमेरिका की जॉर्जिया असेंबली में ‘हिंदूफोबिया’ (हिंदू धर्म के प्रति पूर्वाग्रह) की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया जाता है। इस प्रस्ताव में कहा जाता है कि ‘हिंदू धर्म दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना धर्म है और दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में 1.2 अरब लोग इस धर्म को मानते हैं। यह धर्म स्वीकार्यता, आपसी सम्मान और शांति के मूल्यों के साथ विविध परंपराओं और आस्था प्रणालियों को सम्मिलित करता है। हिन्दू धर्म के योग, आयुर्वेद, ध्यान, भोजन, संगीत और कला जैसे प्राचीन ज्ञान को अमेरिकी समाज के लाखों लोगों ने व्यापक रूप से अपना कर अपने जीवन को सुधारा है।’ एक रिपोर्ट के अनुसार 3.6 करोड़ अमरीकी योग करते हैं और 1.8 करोड़ ध्यान लगाते हैं।

Read More »

मथुरा वृंदावन नगर निगम ने तम्बाकू उत्पादों पर ’लागू किए प्रतिबंध’

मथुरा। उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम नगर निगम लखनऊ तथा द्वितीय चरण में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा तम्बाकू वितरण के लिए लाइसेंस जारी किये जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में बिना लाइसेंस प्राप्त किये तंबाकू बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ स्कूल एवं कॉलेज से 200 मीटर उपरान्त की लाइसेंस प्राप्त कर तम्बाकू बेचने की अनुमति होगी। कोटपा अधिनियम 2003 एवं नगर निगम मथुरा वृन्दावन तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण लाइसेंस उपविधि 2021 के प्रावधानों के अंतर्गत तीन अप्रैल को जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र में तीन तम्बाकू लाइसेंस आवेदकों रवि यादव पुत्र सुरेश यादव दुकान विक्रय केन्द्र सिविल लाईन मथुरा, भूरी सिंह पुत्र स्व. निनुआ दुकान विक्रय केन्द्र टाउनशिप चौराहा व प्रमोद कुमार पुत्र मनोहर लाल दुकान विक्रय केन्द्र रेलवे स्टेशन रोड धोली प्याऊ मथुरा को लाइसेंस वितरित किये गये।

Read More »

एनटीपीसी में आयोजित कराते काते /कुमीते सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। जिला कराते संघ के तत्वधान में व वर्ल्ड मॉडल सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश में कराते काते कुमिते सेमिनार दिनांक 2 अप्रैल को एनटीपीसी स्पोर्ट स्टेडियम शगुन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेमिनार में 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्हें टूर्नामेंट में होने वाली छोटी-छोटी बारीकियों को सिखाया गया और उन्हें उसका विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य आगामी चौंपियनशिप में बच्चों के अच्छे प्रदर्शन हेतु किया गया था। सेमिनार के अंत में बच्चों को बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने जो कुछ सीखा है उसका नियमित रूप से अभ्यास करते रहें और उसे अपनी आदत में डालें ताकि चौंपियनशिप में पॉइंट निकालकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर सकें। वर्ल्ड मॉडन शॉतोकन कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा सेमिनार हेतु नियुक्त शिहान संतोष ने अपने अनुभव और प्रशिक्षण को साझा करते हुए बच्चों को विभिन्न प्रकार के टेक्निक्स को सिखाया और उनकी गलतियों को दूर किया तथा उन्हें दूर करते हुए अभ्यास को एक नई रूपरेखा प्रदान की। इस अवसर पर जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया सेमिनार बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक रहा बच्चों ने विभिन्न प्रकार की चीजों को जाना हमें विश्वास है आगामी चौंपियनशिप में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा।

Read More »

जिलाधिकारी के आदेश पर 15 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये

रायबरेली। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर क्रय एजेन्सी उ0प्र0 खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा ब्लाक रोहनियां, ब्लाक डलमऊ की उपमंडी द्वितीय, ब्लाक लालगंज की मण्डी द्वितीय, ब्लाक हरचन्दपुर में हरचन्दपुर द्वितीय, ब्लाक सलोन में सलोन मण्डी तृतीय एवं चतुर्थ एवं ब्लाक शिवगढ़ में शिवगढ़ द्वितीय में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। इसी प्रकार पी0 सी0 एफ0 द्वारा ब्लाक अमावां में सा0 स0 स0 लि0 बल्ला बावन बुजुर्ग, ब्लाक दीनशाहगौरा में सा0 स0 स0 लि0 गोविन्दपुर माधौ, ब्लाक खीरों में सा0 स0 लि0 पाहों, ब्लाक ऊँचाहार में सा0 स0 लि0 किशुनदासपुर, ब्लाक रोहनियां में सा0स0स0 सराय अख्तियार, ब्लाक महराजगंज में सा0 स0 स0 लि0 कोटवा मोहम्मदाबाद एवं ब्लाक सलोन में सा0 स0 स0 लि0 मोहनगंज तथा सूची में नये गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये है।

Read More »