Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में आयोजित कराते काते /कुमीते सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न

एनटीपीसी में आयोजित कराते काते /कुमीते सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। जिला कराते संघ के तत्वधान में व वर्ल्ड मॉडल सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश में कराते काते कुमिते सेमिनार दिनांक 2 अप्रैल को एनटीपीसी स्पोर्ट स्टेडियम शगुन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेमिनार में 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्हें टूर्नामेंट में होने वाली छोटी-छोटी बारीकियों को सिखाया गया और उन्हें उसका विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य आगामी चौंपियनशिप में बच्चों के अच्छे प्रदर्शन हेतु किया गया था। सेमिनार के अंत में बच्चों को बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने जो कुछ सीखा है उसका नियमित रूप से अभ्यास करते रहें और उसे अपनी आदत में डालें ताकि चौंपियनशिप में पॉइंट निकालकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर सकें। वर्ल्ड मॉडन शॉतोकन कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा सेमिनार हेतु नियुक्त शिहान संतोष ने अपने अनुभव और प्रशिक्षण को साझा करते हुए बच्चों को विभिन्न प्रकार के टेक्निक्स को सिखाया और उनकी गलतियों को दूर किया तथा उन्हें दूर करते हुए अभ्यास को एक नई रूपरेखा प्रदान की। इस अवसर पर जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया सेमिनार बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक रहा बच्चों ने विभिन्न प्रकार की चीजों को जाना हमें विश्वास है आगामी चौंपियनशिप में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा। जिला कराटे संघ के सचिव राहुल कुमार पटेल ने बताया कि रायबरेली में पहली बार इस प्रकार के सेमिनार का आयोजन किया गया । बच्चों ने तकरीबन 6 घंटे लगातार प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को सशक्त बनाना और टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन को बनाना था। एनटीपीसी ऊंचाहार के एच ओ पी, एचओ , एच आर ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती बच्चों ने जो पसीना प्रशिक्षण में बहाया है उसका परिणाम निश्चय ही टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा। स्पोर्ट्स स्टेडियम एनटीपीसी ऊंचाहार के सचिव उज्जवल प्रताप सिंह ने बताया मेरे लिए भी यह गर्व की बात है कि मेरे अंतर्गत कराटे का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जा रहा है और बच्चे इसमें जिला स्तर , राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल एनटीपीसी रायबरेली को दे रहे हैं । इस अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के सभी सम्मानित सदस्य लक्ष्मी कांत सिंह के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।