Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पर भी कोरोना संकट नहीं बन रहे हैं प्रमाणपत्र

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। लॉकडाउन की वजह से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम भी अटका हुआ है। सरकारी मुहर न लग पाने की वजह से ये प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। नियमत: किसी बच्चे के जन्म होने के 21 दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता है। नगर निगम में औसतन रोजाना 100 से 120 जन्म प्रमाण पत्र बनते हैं।
नगर निगम के रिकार्ड के मुताबिक तकरीबन हर साल 40 से 45 हजार जन्म प्रमाण पत्र और 30 से 32 हजार तक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संबंधित अस्पताल परिजनों से डाटा लेकर नगर निगम की वेबसाइट पर आवेदन कर देते हैं। नगर निगम ने इसके लिए सभी निजी अस्पतालों को डाटा अपलोड करने का राइट दे रखा है।

Read More »

विंध्याचल में नहीं मिलता था पाँव रखने का स्थान इस बार मंदिर रहा सूना

विंध्याचल/मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। विंध्यवासिनी दरबार में अक्षय तृतीया के अवसर पर जहाँ कभी कदम टिकाना अत्यंत दुर्लभ होता था, वही कोरोना के चलते घोषित तालाबन्दी ने ऐसा दृश्य स्थापित कर दिया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। इस पावन तिथि पर माँ विन्ध्यवासिनी दरबार में लाखों भक्तों का हुजूम उमड़ता था, दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिलाप्रशासन के हाथपांव फूलने लगते थे। विन्ध्याचल की हर गलियां, हर गंगाघाट के अलावा समस्त वाहन स्टैंडों, रोडवेज परिसर, रेलवे स्टेशन, होटलों, यात्री निवासों व धर्मशालाओ में सिर्फ और सिर्फ माँ के भक्तों के द्वारा जयकारे का उदघोष ही सुनाई देता था। मन्दिर परिसर में हजारों उपनयन व मुण्डन संस्कार संपादित होते थे। विन्ध्यधाम का प्रत्येक निवासी तीर्थपुरोहित, दुकानदार से लेकर अन्य समस्त वर्गों के लोग हज़ारों लाखों की आमदनी किया करते थे, आज विश्ववापी वैश्विक महामारी ने यहाँ के अधिकतम लोगों को अन्नजल के लिए दूसरों की दया पर निर्भर कर रखा है। वर्तमान में अस्सी फ़ीसदी स्थानीय अपने आश्रित परिजनों की दैनिक आवश्यकताएं पूर्ण करने में स्वयं को असहज महसूस कर रहे हैं। यहाँ जीवनयापन के लिए बाहरी आगन्तुओं पर ही निर्भर हैं। तालाबन्दी हटने के पश्चात भी यहाँ का व्यवसाय शुरू होने में महीनों लग सकते है।

Read More »

आखिर कब तक…??

चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। आज हर आदमी मौत के साए में जी रहा है। एक डर जीवन का कि हम सेफ रहेंगे कि नहीं? हालांकि अभी साबित नहीं हुआ है कि यह वायरस चीन का जैविक हथियार है या चमगादड़ों से फैली बीमारी है जिसने महामारी का रूप ले लिया है फिर भी इस महामारी का तांडव बहुत भयानक है। लाशों के आंकड़ों की बात करें तो इसका कोई हिसाब नहीं है। कितने ही संक्रमित लोग और डॉक्टर, नर्स की सेवाएं और हॉस्पिटल, बेड इन आंकड़ों के सामने नकारा साबित हो रहे हैं। हर रोज एक नई दिल दहला देने वाली खबर सुनाई जाती है। हमारे पास लाकडाउन के सिवा और कोई पर्याय नहीं है। लेकिन एक सवाल यह भी उपजता है कि हम बैठे बैठे आखिर कब तक घर संभाल पाएंगे? और इस पर नियंत्रण कब पाया जाएगा? सबसे बुरी हालत मजदूर वर्ग और खुदरा व्यापार वालों की है।
इस वायरस से संक्रमित लोगों का बढ़ता हुआ आंकड़ा लोगों में दहशत फैला रहा है।

Read More »

गाँव-गाँव गली-गली ऐसी ज्योति जलायेंगे देश से कोरोना को भगायेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सरकारी एजेंसियों और तमाम सामाजिक संस्थाओं के अलावा बच्चों की कविताएं व पेंटिंग भी जागरूकता लाने में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। इन्फैट पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बैष्णवी शुक्ला, छात्र यशराज शुक्ला ने पेंटिंग के जरिए कोरोनावायरस की भयावहता और उससे बचने के उपायों की जानकारी बहुत ही सरल तरीके से आम लोगों तक पहुंचाई है। छात्र/छात्रा ने कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने और परिवार के साथ टीवी पर पसंदीदा सीरियल देखने का संदेश दिया गया है। वहीं साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने की अपील के साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और एक दूसरे के बीच एक मीटर की दूरी मेंटेन करने का संदेश भी दिया गया है। इसके अलावा बच्चों ने अपनी पेंटिंग में कोरोनावायरस फैलने की वजह भी दर्शाई है। साथ ही कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह भी दी है।

Read More »

आंधी तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। बिल्हौर-कानपुर समेत कई जगहों पर आज रविवार शाम को तेज आंधी एवं भीषण बारिश के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। तेज आंधी के चलते बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई। जिसके चलते लोगों को काफी देर तक अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा।
दिनभर धूप खिली रही, मगर शाम होते ही लगभग पांच बजे आंधी-तूफान ने पूरे क्षेत्र को अपने चपेट में ले लिया। तेज आंधी के साथ जमकर बरसात भी हुई। बीच-बीच में ओले भी गिरते रहे। आकाश में बादल छा गए और हवाएं चलनी शुरू हो गई। आधे घंटे के बाद आंधी-तूफान का तांडव शुरू हुआ और लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रहा। भीषण बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। अचानक हुई बारिश के कारण गली, मोहल्ले, खेत-खलिहान में चारो तरफ पानी ही पानी भर गया। सरिगवां निवासी ध्रुव बाजपेई के अनुसार किसानों के लिए समस्या बढ़ गई हैं। खेतों में खड़ी एवं कटी पड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है। जानवरों के लिए साल भर का भोजन (भूसा) भी आंधी में उड़ गया है। जिससे किसानों के चेहरों पर परेशानियों के भाव दिखाई पड़े।

Read More »

सिपाही की मौत पर एसपी की टीम ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौकी अमरौधा में नियुक्त आरक्षी राज नन्दन सिंह, पी0एन0ओ0 182422241 की जालौन बार्डर पर बैरियर ड्यूटी के दौरान एक मेहनती और कर्मठ आरक्षी की मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा पुलिस लाइन्स कानपुर देहात में आरक्षी राज नन्दन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनकी आत्मा की शान्ति हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा मौन धारण कर सलामी दी गयी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गयी।

Read More »

एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित बस और कार परियोजना लॉन्च की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी लिमिटेड, भारत का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक है और विद्युत् मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। उपक्रम ने लेह और नई दिल्ली के लिए 10 हाइड्रोजन फ्यूल सेल (एफसी) आधारित इलेक्ट्रिक बसों और 10 हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित इलेक्ट्रिक कारों के लिए वैश्विक अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये हैं। एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) लिमिटेड द्वारा ईओआई जारी किया गया है।
हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित वाहनों की खरीद, देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें हरित ऊर्जा से लेकर फ्यूल सेल वाहन तक का संपूर्ण समाधान विकसित किया जाएगा।

Read More »

दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल ने सब्जी वालों को मार्क्स एवं सैनिटाइजर वितरित किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना जैसी महामारी के संकट को देखते जहाँ पूरे प्रदेश भर में गरीबों को योगदान देने के लिए कानपुर के लोग प्रथम स्थान में आते हैं उसी कड़ी में आपको बताते चलें की कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री एवं भाजपा नेता अभिषेक पांडे (मोनू) ने भी कई जगह जाकर सब्जी वालों को 200 मार्क्स एवं सैनिटाइजर वितरित किया और सबसे  निवेदन किया की आप सभी लोग मार्क्स लगाकर और हाथो को सैनिटाइजर कर लोगों को सब्जी बेचने का काम करें। ताकि आप सुरक्षित रहें और सब्जी लेने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित रहें। करोना वैश्विक महामारी एक दूसरे को छूने से व संपर्क में आने से होती है। सब्जी वालों से कहा कि आप भी जागरूक हो और अपने साथियों को भी जागरूक करें। इस वितरण की मुहिम में इंजीनियर ऋषभ शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा आशुतोष मिश्रा, किदवई नगर मंत्री युवा मोर्चा भक्त दर्शन मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष किदवई नगर कृष्णा मिश्रा, सिब्बू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

विधि विधान से पूजा अर्चना करके कारोना कहर के बचाव की विनती की गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना वायरस की दहशत का आतंक अब इस तरह खौफ बरपा रहा है कि लोग भगवान की शरण में जाने को मजबूर हो गए हैं। ताजा तश्वीर कानपुर के हरदेव नगर साईं मंदिर की है जिसमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मित्र मंडल कमेटी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए कारोना वायरस के कहर से आम जन के बचाव की विनती की गई। हवन कर रहे लोगो का कहना था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार तो प्रयासरत है लेकिन इस खतरनाक वायरस से अगर कोई बचा सकता है तो सिर्फ भगवान क्योंकि भारत की धरती पर कभी भी कोई विपदा आयी है तो ईश्वर ने अपनी शक्ति से उसका खात्मा किया है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से हमे स्वयं को बचाना होगा। कार्यक्रम के मौके पर आर.बी. सिंह पाल, विजय त्रिपाठी, भोजेलाल, मोहित श्रीवास्तव, विनय राजा मिश्रा, बब्लू गुप्ता, सरवन व सियाराम सचान उपस्थित रहे।

Read More »

मन की बात 2.0’ की 11वीं कड़ी में प्रधानमंत्री का सम्बोधन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। आप सब lockdown में इस ‘मन की बात’ को सुन रहे हैं। इस ‘मन की बात’ के लिये आने वाले सुझाव, phone call की संख्या, सामान्य रूप से कई गुणा ज्यादा है। कई सारे विषयों को अपने अन्दर समेट, आपकी यह मन की बातें, मेरे तक, पहुँची हैं। मैंने कोशिश की है, कि, इनको ज्यादा-से-ज्यादा पढ़ पाऊँ, सुन पाऊँ। आपकी बातों से कई ऐसे पहलू जानने को मिले हैं, जिनपर, इस आपा-धापी में ध्यान ही नहीं जाता है। मेरा मन करता है, कि, युद्ध के बीच हो रही इस ‘मन की बात’ में, उन्हीं कुछ पहलुओं को, आप सभी देशवासियों के साथ बाटूँ।

Read More »