फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भगवान महावीर के सिद्धांत जीजो और जीने दो के संदेश को लेकर सोमवार को भारतीय जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य-सामिग्री वितरित की गई। जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 2 किलरे चावल, 1 नमक तथा एक मास्क आदि सामान 250 लोगों को दिया गया। इस दौरान विनोद कुमार जैन मिलेनियम, राहुल जैन सिटिजन, अजय जैन बजाज, मयंक जैन माइक्रोटेक, प्रवीण जैन प्रवक्ता, प्रदीप जैन वर्धमान, सनत कुमार जैन रपेरिया, भारतेंदु जैन, संजीव कांत जैन, दिलीप जैन रॉयल सिटी आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सोमवार को हर घर में महावीर जन्मोत्सव मनाया गया। श्री अतिशय क्षेत्र चंदवाद विधान समिति ने ग्राम चंदवार में 100 घरो में खाद सामिग्री वितरित की। इस दौरान सम्भव प्रकाश जैन, ललितेश जैन, अजय जैन बजाज, राजेश जैन, अतुल जैन अंकल, सोनू जैन बल्ला, प्रिंस जैन यूनिफार्म, राजीव जैन रागी, महेंद्र जैन गप्पू, सत्येंद्र जैन सोली, अतिवीर जैन आदि मौजूद रहे।
Read More »विषाक्त सेवन से युवक व युवती अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत एक युवक व एक युवती विषाक्त सेवन से अचेत हो गये। अचेतों को जिला अस्पताल लाया गया है।
थाना खैरगढ़ के गांव नगला हिम्मत निवासी रेखा देवी पत्नी प्रीतम सिंह व थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी रजत कुमार पुत्र अवनीश ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे वह अचेत हो गये। अचेतों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर 21 पर रिपोर्ट दर्ज, एक गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने लाॅकडाउन के उल्लंघन पर 20 लोागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जवकि थाना लाइनपार पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना दक्षिण प्रभारी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी उन्होंने लाॅकडाउन के उल्लंघन करने वाले 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें जमील पुत्र हुसैन, मुन्ना पुत्र राहत वेग, कल्लू उर्फ हेटली पुत्र जब्बार, जावेद पुत्र नसीम अख्तर, भूरा पुत्र इरशाद, परवेज पुत्र इरशाद मुन्ना, शहनवाज पुत्र मंजूर अहमद, दानिश पुत्र खलीक अख्तर, जल्लू उर्फ जलुआ पुत्र समीम, मुजम्मिल पुत्र मुदीन वेग, मुफीस पुत्र रफीवेग राजपूताना चैक, रामवीर पुत्र रामभरोसी, रामभरोसी पुत्र पीताम्बर, वीरेन्द्र पुत्र रामभरोसी, श्रीमती आरती पत्नी वीरेन्द्र, रामखिलाड़ी, मुकेश, राजेश मोदी उर्फ रामखिलाड़ी व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही थाना लाइनपार पुलिस ने त्रिलोकी उर्फ बंटी पुत्र रामबाबू निवासी रामगढ़ निवोरा जनपद आगरा के खिलाफ लाॅकडाउन के उल्लंघन की कार्यवाही करते हुये उसे गिरफ्तार किया है।
बच्चों के विवाद में मारपीट, आठ लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव उस्मानपुर में दो दिन पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों में हुआ विवाद सोमवार की प्रातः पुनः तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों के मध्य जमकर लाठी डंड़े चले। जिमसें करीब आठ लोग घायल हो गये।
उस्मानपुर निवासी भूरी सिंह के बच्चों का गांव के ही लक्ष्मण सिंह के बच्चों से किक्रेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था। जिसे गांव के लोगों ने समझाबुझाकर शांत करा दिया। सोमवार की प्रातः दोनों पक्ष पुनः आमने सामने आ गये और जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में भूरी सिंह पुत्र केशवराम, मैना देवी पत्नी बच्चू सिंह, मुकुट सिंह पुत्र भूरी सिंह, लक्ष्मी नारायन पुत्र चन्दन सिंह, पोप सिंह पुत्र श्रीप्रकाश, प्रेमपाल पुत्र लक्ष्मीनारायन, लायक सिंह पुत्र नन्हेराम, कोमल सिंह पुत्र चन्दन सिंह, नन्हेराम पुत्र बच्चू सिंह घायल हो गये। वही दूसरी घटना थाना नारखी के गांव सुनामई में हुई। जिसमें पैसों को लेकर हुये विवाद में पूजा व सतेन्द्र पुत्र किशोरी सिंह घायल हो गये। झगड़े की अन्य घटना में पप्पू पुत्र रामकिशन झलकारी नगर उत्तर घायल हो गये।
डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग टीम ने की छापामार कार्यवाही
लगभग एक लाख 69 हजार कीमत का पान मसाला बरामद, 40 किलोग्राम तम्बाकू व सिगरेट बरामद, दुकान को किया सीज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर अभिहित अधिकारी डा. सुधीर सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, सुनील शर्मा ने थाना उत्तर के जलेसर रोड स्थित राजेंद्र जैन के यहां छापेमार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान लगभग एक लाख 69 हजार रूपये का राजश्री पान मसाला जब्त किया।
अभिहित अधिकारी डा. सुधीर सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रहीं थी कि प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री हो रही है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, सुनील शर्मा के साथ जलेसर रोड स्थित राजेंद्र जैन के यहां छापेमारी की गयी। मौके पर 274 किलोग्राम पान मसाला बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग एक लाख 69 हजार है। जबकि 40 किलोग्राम तम्बाकू व सिगरेट भी बरामद हुई है। दुकान को सीज कर दिया गया है।
प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा ने लगाई फांसी मौत
जिलाधिकारी, डीआईजी/एसएसपी ने पतारा गांव का निरीक्षण किया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी अनन्त देव ने पतारा गांव का निरीक्षण किया। जिसमें गांव के रहने वाले युवाओं को प्राथमिक विद्यालय में रखा गया है यह ग्रामीण भीलवादा राजस्थान में कार्य करते थे जो कोरोना वायरल के कारण गांव वापस आए है जिनको गांव के प्राथमिक विद्यालय में 14 दिन के लिए कोरोन टाइम में रखा गया है, जिलाधिकारी ने यहां रुके लोगो से बात कि की आपको खाना पानी समय से मिल रहा है की नही, इस पर उन्होंने बताया कि खाना समय से मिल रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को खाना, फल आदि सभी चीजें समय से मिलती रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। उन्होंने कहा कि यदि आप लोगो को फिर भी कोई समस्या हो तो तत्काल उप जिलाधिकारी घाटमपुर या मुझे अवश्य बताए आप लोगो को कोई समस्या नही होने दिया जायेगा।
Read More »फांसी लगाकर युवक की मौत पर युवती पक्ष पर हत्या का आरोप
फांसी से 18 वर्षीय फर्नीचर का काम करने वाले अर्जुन कोरी की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
कानपुर, अर्पण कश्यप। डीबीएस कॉलेज कच्ची-बस्ती निवासी किशोर कुमार कोरी जो की पुताई का काम करते है उनका मंझला बेटा अर्जुन (18) कारपेंटर था। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे अर्जुन के मोबाइल पर किसी का फोन आया जिसपर बात करते हुये घर से बाहर निकल गया। देर रात तक न लौटने पर मां अनीता, बड़ा भाई करन और मामा गोपाल उसे खोजने निकले। पर अर्जुन कही नहीं मिला।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने आरोप है लगाया पड़ोस में ही रहने वाली युवती के घर वाले अर्जुन को अपने ही घर में मार रहे थे। जिस पर मामा ने छुड़ाने की कोशिश की तो उन्हे भी मारा। जिसके बाद मां-भाई के बीच-बचाव पर आरोपियों ने कहा कि तुम लोग घर जाओ हम समझा-बुझाकर भेज देंगे। इस पर तीनों घर लौट गए। दूसरे दिन आज सोमवार की सुबह पांच बजे रेलवे लाइन किनारे खड़े लोडर के डाले के एंगल से दुपट्टे के सहारे अर्जुन फांसी से लटका मिला। 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस को खोजबीन में शव के पास ही सुसाइड नोट और युवती की फोटो पड़ी मिली।
नीमा ने कोरोना वायरस से पीड़ितों की सहायता के लिए जिलाधिकारी को सौंपा चेक
लॉकडाउन के समय पार्षद बना दूत
शव को पार्षद ने पहुंचाया श्मशान
कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन का डर घाट जाने वाले में भी, ड्राईवर ने गाड़ी चलाने से भी किया मना बताते चले की ओम पुरवा वार्ड 29 के पार्षदीय क्षेत्र में एक व्यक्ति की किसी की बीमारी के कारण मृत्यू हो गई। जिसे क्रियाकर्म के लिये घाट लेकर जाने पर सख्त प्रशासन के चलते न तो कही साधन मिल रहा था न ही कोरोना के संक्रमण की वजह से लोग एकत्र हो रहे थे।
एेसी स्थति में ओमपुरवा के पार्षद शरद मिश्रा ने शव को लोडर में रखवा कर स्वयं ही लोडर चला कर सिद्धनाथ घाट पर ले गये। जहॉ विधिविधान से शव का अंतिम संस्कार हुआ। वही क्षेत्रिय लोगों मे पार्षद जी खास चर्चा का विषय बन गये है।