Friday, November 15, 2024
Breaking News

कूड़े के ढेर में मिली लाखों रू. की एक्सपायरी दवा, मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग

फिरोजाबादः संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलैक्ट्रट पर डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट की दवा मिली थी। जिसकी जिलाधिकारी से उक्त मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Read More »

बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालो से 835165 रुपये जुर्माना वसूला

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देशन में आगरा मंडल में इस वितीय वर्ष 2023-2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध 2266 लोंगो पर कार्यवाही करके 835165 रूपये जुर्माना वसूला गया द्यआगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसमे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 647 लोंगो पर कार्यवाही कर 90830 रु, मथुरा जंक्शन स्टेशन पर 1347 लोगों पर कार्यवाही कर 576140 रु, धौलपुर स्टेशन पर 120 लोंगो पर कार्यवाही कर 67700 रु का जुर्माना वसूला गया।

Read More »

संजय सिंह को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के लिए एक बड़ी जीत में, शीर्ष अदालत ने दिल्ली शराब नीति मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी है। शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा कि श्री सिंह को दी गई रियायत मिसाल नहीं बन सकती। हालाँकि, उन्हें जाँच पर टिप्पणी करने के प्रति आगाह किया गया है। अदालत ने यह भी कहा कि जमानत को इसी तरह के मामलों में मिसाल के रूप में नहीं माना जा सकता है। आम चुनाव से ठीक पहले संजय सिंह की रिहाई को आप पार्टी के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत दे दी और प्रवर्तन निदेशालय जिसने श्री सिंह को गिरफ्तार किया था से कड़े सवाल पूछे-जिसमें यह पूछना भी शामिल था कि बिना मुकदमे या कथित रिश्वत की वसूली के उन्हें छह महीने से अधिक समय तक जेल में क्यों रखा गया।

Read More »

सीडीओ ने विकास भवन में दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में पूर्ण सहभागिता हेतु विकास भवन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीओ दीक्षा जैन ने सभी दिव्यांगजनों एवं विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीक्षा जैन ने लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी लोगों को शपथ दिलाते हए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाएं रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करें। वहीं विकास भवन प्रांगण में मतदाता जागरूता हेतु हस्ताक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली को काली पट्टी बांध कर्मचारियों ने जताया विरोध

फिरोजाबाद। सोमवार को विकास भवन परिसर में राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। कर्मचारियों ने काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि एक अप्रैल 2005 को ही पुरानी पेंशन समाप्त की गई थी। जिसके विरोध में सोमवार को काला दिवस मनाकर चाय पर चर्चा की गई। विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थलों पर बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। चाय पर चर्चा के दौरान राज्य कर्मचारी महासंघ केमिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, युवा कल्याण के रमेश चंद्र शाक्य, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के महामंत्री योगेश चंद्र यादव, कृषि विभाग के संजय सिंह एवं चालक संघ के दीपू यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read More »

गोला फेंक में अमन व काजल ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। सोमवार को एस.आर.के. महाविद्यालय के मैदान में चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने फीता काटकर किया। खेल महोत्सव में गोला फेंक, बालीबॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, क्रिकेट, बास्केटबॉल, दौड़, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
सोमवार को प्रथम दिवस पर गोला फेंक, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर तथा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। गोला फेंक पुरुष वर्ग में अमन शर्मा प्रथम, शिवम वर्मा द्वितीय, सचिन तांगड़ तृतीय स्थान पर रहे। जबकि गोला फेंक महिला वर्ग में काजल प्रथम, सायरा बानो द्वितीय तथा रिया तृतीय स्थान पर रहीं।

Read More »

आगरा मंडल में 14 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को वितरित किये सेवा प्रमाण पत्र

मथुरा। तेज प्रकाश अग्रवाल, मण्डल रेल प्रबंधक आगरा के दिशानिर्देशन एवं वैभव कुमार गुप्ता मंडल कार्मिक अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में आगरा मण्डल में सेवानिवृत्त होने वाले 14 रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाणपत्र व मेडल वितरण हेतु समापन समारोह का आयोजन मंडल कार्यालय आगरा के गोवर्धन सभागार में किया गया। आगरा मण्डल में सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को आनलाइन पेंशन पेमेंट आर्डर जारी किये गये। समारोह का उद्घाटन वैभव कुमार गुप्ता मंडल कार्मिक अधिकारी आगरा के द्वारा अपने उद्घाटन भाषण से किया गया एवं उनके द्वारा सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन हाकिम सिंह कार्यालय अधीक्षक समापन अनुभाग आगरा के द्वारा किया गया।

Read More »

स्वीप के अंतर्गत मतदान करने हेतु मतदाताओं को किया जा रहा प्रेरित

चन्दौली। एक जून को जनपद चंदौली में लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार सोमवार को एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली सचिन कुमार सिंह द्वारा बाबा कीनाराम मठ प्रांगण रामगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ पहले मतदान, फिर जलपान के साथ की गई। कार्यक्रम में सचिन सिंह ने कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का सिद्धांत कहता है कि एक निश्चित आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार है।

Read More »

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संचारी रोग व दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

कानपुर नगर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कांशीराम चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग के अभियान के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू आदि से आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उत्तरदायी विभागों को कार्यक्रम को अपना कार्य गम्भीरता पूर्वक लेने का निर्देश दिया। उन्होंने दस्तक अभियान के दौरान आशा, आंगवबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य फ्रन्टलाइन वर्करों को सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। क्षेत्रीय पर्यवक्षकों को सघन पर्यवेक्षण तथा नगर निगम को तथा एण्टीलार्वल स्प्रे जैसी गतिविधियों को अच्छे ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया ताकि आगामी बरसात के मौसम में संक्रमण के प्रसार की संभावना को न्यूनतम स्तर तक रोका जा सके।

Read More »

हम जो कहते हैं, वो करते हैंः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। हमारे वादे और दावे खोखले नहीं होते। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं और जो कहते हैं, वो करते हैं। यही कारण है कि आज देश की जनता हमारे साथ है। इस बार हम 400 से अधिक सीटें जीत कर इतिहास रचने वाले हैं। अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम की नामांकन सभा में डिप्टी सीएम ने हुंकार भरी। कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है, वे तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
सोमवार को अलीगढ़ के विद्या नगर पार्क में आयोजित नामांकन सभा में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सांसद सतीश गौतम को पुनः संसद पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि आपका एक वोट अलीगढ़ को विकास पथ पर और आगे लेकर जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते आमजन लाभांवित हो रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 80 कमलों की माला पहनेंगे तो उसमें से एक कमल अलीगढ़ का भी होगा। उन्होंने कहा कि हमने हर वादा पूरा किया है। हमारे दावे खोखले नहीं होते। श्रीराम मंदिर हो या फिर धारा 377 हटाए जाने का मसला।

Read More »