फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति ने राजकीय बाल गृह में रह रहे अनाथ बच्चों को मेडिटेशन (ध्यान) करवाया। महिला शक्ति की सदस्या ऋतु ने कहा कि मेडिटेशन करने के बहुत से लाभ है। ध्यान से मानसिक अनुशासन विकसित होता है, जो बुरी आदतों से बचने के लिए आवश्यक है। अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है। हर स्कूल में मेडिटेशन को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। मेडिटेशन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग एवं वित्त निर्देशिका दीपा अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को बिस्किट और चिप्स वितरित किए गए। इस दौरान राजकीय बाल गृह के संरक्षक रवि खान, महिला शक्ति की सदस्य सीमा अग्रवाल, मोनिका, रितु, निशा आदि मौजूद रहे।
आरेडिका में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली चिकित्सालय में आज आरेडिका चिकित्सालय द्वारा वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका, नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. रीतेश सांगुड़ी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीष कुमार (न्यूरोसर्जन), एंव डॉ. आशुतोष कुमार (यूरोलॉजिस्ट ) के द्वारा चिकित्सालय में आये 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विशेष जांच के रूप में एचबीए1सी, ईसीजी एवं लिपिड प्रोफाइल का परीक्षण किया गया।
शिविर के उपरांत चिकित्सकों द्वारा महाप्रबंधक महोदय के सभागार में एक गोष्ठी के माध्यम से दिल की बीमारियों की रोकथाम के उपायों, स्वस्थ जीवन शैली, आहार, व्यायाम और तनाव प्रबंधन पर चर्चा की, साथ ही, मस्तिष्क और रीढ़ की सेहत को बनाए रखने के लिए उचित आहार, योग, शारीरिक व्यायाम और मानसिक संतुलन के महत्व पर भी आवश्क जानकारी प्रदान की।
आरेडिका में प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हुए सेवा निवृत्त
रायबरेली। आरेडिका में आज प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चन्द्रा सेवा निवृत्त हो गए उनके सेवाकाल में आरेडिका में विद्युत विभाग में कई सुधार किए गए जैसे मेमू रैक के नये मॉडल का उत्पादन, डिजिटल एप के माध्यम से समस्याओं का समाधान, सौर ऊर्जा की क्षमता में क्रम वृद्धि करते हुए लगभग 4 मेगावाट तक किया। महाप्रबंधक सभागार में उच्चाधिकारियों ने श्री चन्द्रा को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके द्वारा किए गये कार्याे के लिए आभार व्यक्त किया।
राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
शिकोहाबाद। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में तृतीय हेल्थ कैंप शिविर का आयोजन शुक्रवार को सुबह किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान आंखों, बुखार, एनीमिया, तपेदिक अन्य रोगों के बारे में परीक्षण करके दवा का वितरण किया गया। टीम में डॉक्टर विक्रम, डॉक्टर विजय यादव,डॉ दीप्ति चैधरी और आरती ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार,अरविंद यादव, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, सारविंदर सिंह और सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
भाजपाईयों ने राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी का किया भव्य स्वागत
फिरोजाबाद। राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी का जनपद आगमन पर सर्किट हाउस दबरई पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में माला, पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, रामनरेश कटारा, श्रीनिवास शर्मा, डॉ एसपी लहरी, सुरेंद्र राठौर, उदय सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, विशाल मोहन यादव, योगेंद्र सिंह बाबा, अनार सिंह कुशवाह, त्रिलोक चंद्र कुशवाह, दीपक राजोरिया, पचोखरा मंडल प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, टूंडला नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र सावन झा, देश दीपक चोहान, सतेंद्र यादव आदि रहे।
महाकुम्भ 2025ः पदयात्रा का संकल्प लेकर ऊंचाहार से संगम और काशी के लिए निकले दो युवा, नगर के लोगों ने फूल माला से किया स्वागत
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सवैया मीरा निवासी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ सुनील सिंह एवं ऊंचाहार नगर के अंकित मौर्य समाजसेवी व गौ सेवक हैं। सुनील ने अपने गांव में एक गौशाला भी गांव में बना रखी है। दोनों युवा गौ सेवा और उनकी प्रतिष्ठा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने गौरक्षा व सरकार से इनकी प्रतिष्ठा का संदेश देने के लिए आज शुक्रवार को अपने गांव में बनी गौशाला से पदयात्रा का संकल्प लेकर प्रयागराज संगम और बाबा विश्वनाथ तक की पदयात्रा पर निकले हैं। इस समय महाकुम्भ भी चल रहा है, इसलिए दोनों युवाओं का संकल्प और भी मायने रखता है। इन दोनों युवाओं का मनोबल बढ़े और इनका संकल्प पूरा हो इसके ऊंचाहार के तमाम समाज सेवियों ने अंकित मौर्या और सुनील सिंह और उनके साथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया है। साथ ही पदयात्रा के मार्ग में ऊंचाहार चौराहे पर खोजनपुर प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने दोनों युवाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया है।
महिला समिति ने महंगाई के खिलाफ निकाला जुलूस, हुई सभा
चकिया, चन्दौली। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और गांधी पार्क में एक सभा की। सभा में बिजली बिल, ग्रामीण आवास, मनरेगा, राशन कार्ड में हो रही गड़बड़ी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर बातें रखी गई। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, एक आम नागरिक की कमाई का अधिकांश हिस्सा खाने पर खर्च हो जाता है और जीवन की अन्य बुनियादी जरूरतों पढ़ाई, दवाई या कपड़े के लिए कुछ बचता ही नहीं है। हमारी थाली से दिन प्रतिदिन सब्जियां दालें धीरे-धीरे गायब हो रही है या उनकी मात्रा घट रही है, पिछले 5 सालों में हमारी थाली की कीमत 71% बढ़ गई है, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों या बेरोजगारी की मार झेल रहे परिवारों के लिए तो दो वक्त का खाना भी मुश्किल हो रहा है। यह कितना दुखद और शर्मनाक है कि महंगई होती सब्जियों या खाद्य वस्तुओं का लाभ उसको पैदा करने वाले किसानों को ना मिलकर जमाखोरों व कालाबाजारी करने वालों की तिजोरी में जा रहा है।
प्रयागराज भगदड़: प्रशासनिक लापरवाही या भक्तों का उन्माद
एक पौराणिक शहर की सीमाओं पर विचार करना चाहिए, जिसे अपनी धार्मिक विरासत को बनाए रखते हुए आठ करोड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। दस लोगों के लिए डिज़ाइन की गई जगह में सौ लोग कैसे रह सकते हैं? यह विचार करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा है। इसके अलावा, वीवीआईपी संस्कृति और सरकार के मुनाफे की खोज, जिसमें राजस्व के लिए हर उपलब्ध भूमि को पट्टे पर देना और बिचौलियों को शामिल करना शामिल है, के बीच का सम्बंध मामले को और जटिल बनाता है। यह धार्मिक भक्ति का मामला है, प्रतिस्पर्धा या उन्माद का नहीं।
प्रयागराज में हुई भगदड़ के बारे में सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान चली गई। यह घटना निस्संदेह विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक चर्चाओं को जन्म देगी। विपक्ष आलोचना करेगा, जबकि सरकार अपने कार्यों को सही ठहराने का प्रयास करेगी, लेकिन जो लोग मर चुके हैं उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। प्रयागराज में संगम तट पर वर्ष 2013 के कुंभ मेले के दौरान 10 फरवरी दिन रविवार को मौनी अमावस्या का स्नान था। कुचलने और गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे।
वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय सुरक्षा विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में सेबी संस्था द्वारा वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर निर्दोष कुमार वर्मा रिसोर्स पर्सन सेवी एवं अवधेश कुमार रिसोर्स पर्सन साइबर क्राइम ने जनमानस साइबर फ्रॉड एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनके समाधान के उपाय भी बताएं। साथ ही अनेकों सरकारी योजनाओं के साथ जिसमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 18 वर्ष या उससे अधिक के व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत छात्राओं को 18 ट्रेड से जुड़े कारीगर एवं शिल्पकारों को लाभ दिलाने की योजना से संबंधित पात्रता विषयक जानकारी देकर छात्राओं को लाभान्वित किया।
पांच दिवसीय स्काउट गाइड का वार्षिक शिविर दीक्षा समारोह के साथ संपन्न
शिकोहाबाद। यंग स्कॉलर एकेडमी जसलई रोड स्थित प्रांगण में आयोजित पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण वार्षिक शिविर के अंतिम दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें तंबू निर्माण, रंगोली, पाक कला, सांस्कृतिक क्रियाकलाप के साथ पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीक्षा समारोह हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आशीष पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद रहे। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्षा रानी गुप्ता, एवं समाजसेवी राजीव गुप्ता, हृदय राम यादव नगर पालिका अधीक्षक, रजत शाह प्रबंधक नारायणी पब्लिक स्कूल रहे। सम्मानित अतिथि आनंद बाबू जिला संगठन आयुक्त, विनीता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, रघुवीर, पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रहे। सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान प्रबंधक डॉ संजीव आहूजा व प्रबंध निदेशक ईशा आहूजा ने बुके, शील्ड एवं उपहार देकर किया। साथ ही मनीष कुमार जिला ट्रेनिंग काउंसलर एवं अभिषेक ट्रेनिंग काउंसलर का भी सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं उपहार देकर किया गया।
Read More »