Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिसको मतदाता पर्ची न मिले 1950 पर करें शिकायत

कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित 1950 मतदाता हेल्पलाइन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आने वाली शिकायतों के संबंध में उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए हेल्पलाइन आॅपरेटरों को निर्देशित किया और कहा कि जो भी शिकायत उन्हें प्राप्त हो रही है उसे संबंधित एआरओ को सूचित कर दें और निस्तारण करवायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची नहीं पहुंचने की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित बीएलओ का नंबर शिकायतकर्ता को उपलब्ध करा कर वोटर पर्ची पहुंचाने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बीएलओ वोटर पर्ची अवश्य पहुचाएं अन्यथा उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कानपुर नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करें तथा सोशल साइट्स पर इस तरह की भ्रामक सूचना प्राप्त हो रही है कि जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है वह पैसा देकर या मतदान सेंटर पर अपना नाम बढ़वा सकता है ऐसा नहीं है। जिनका नाम मतदाता सूची में है वही मतदान कर सकते हैं अन्यथा कोई भी व्यक्ति जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है वो मतदान नहीं कर सकता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 प्रकार की आई डी से मतदान करने की व्यवस्था की गई है ।

Read More »

सघन अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

कानपुर। मतदाता जागरूकता का सघन अभियान सूचना विभाग में तैनात लोक कल्याण मित्र शशांक दीक्षित व आकांक्षा सचान द्वारा जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत के निर्देशानुसार मतदान के प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने व इस निर्वाचन के महापर्व में मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु कानपुर के कोने कोने में जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में बच्चों की भी एक अहम भूमिका को देखते हुए कल्याणपुर के आर डी आर एन सरस्वती विद्या मन्दिर में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मम्मी पापा को जगाना है, मतदान हेतु भिजवाना है और इसी क्रम में उन्हें बताया गया कि बच्चे तो मतदान नहीं कर सकते पर अपने मम्मी पापा को मतदान वाले दिन वोट डालने हेतु प्रेरित कर सकते हैं। इससे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। आज के बच्चे ही देश का भविष्य है । इस जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों ने प्रोत्साहित होकर एक स्वर में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु कहा कि वे मम्मी -पापा को वोट डालने भेजेगें।

Read More »

गठबन्धन प्रत्याशी के पर्चा दाखिले के लिए कार्यकर्ता रवाना

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय विधान सभा से शुक्रवार की सुबह राबर्ट्सगंज लोकसभा (सु०)के सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी भाई लाल कोल के पर्चे दाखिले के लिए कार्यकर्ता संयुक्त कार्यालय से रवाना हुए। उत्साहित कार्यकर्ता राबर्ट्सगंज जाने के लिए सुबह से ही चकिया स्थित कार्यालय पर विभिन्न गाड़ियों से जुटना शुरू कर दिये थे। सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बसपा के जिला प्रभारी महेन्द्र राव, सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, अभिषेक बहेलिया, मुस्ताक अहमद व सुधाकर कुशवाहा के नेतृत्व में रवाना हुए।

Read More »

राम का नाम स्मरण करने से मानव भव सागर पार हो जाता है-निरजानन्द

चन्दौली, दीपनारायण यादव। सिकन्दरपुर राम नाम स्मरण में ही जीवन का सब सुख है जबकि राम नाम का विस्मरण करने से दुख ही दुख मिलता है राम का नाम स्मरण करके मानव भवसागर को पार हो जाता है उक्त बातें सिकंदरपुर पोखरा के पास जागृति सेवा समिति द्वारा हो रही कथा के सातवीं निशा पर पंडित निरजानंद शास्त्री ने कही। कथावाचक निरजानंद शास्त्री ने यह भी कहा रामचरितमानस से जीवन में शांति और मोक्ष प्राप्त होता है। हर प्राणी को रामचरितमानस की कार्यशैली को अपने जीवन में उतारना चाहिए रामचरितमानस जीने की कला सिखाती हैं। जैसे संतों की कोई जाति नहीं होती तथा कूल नहीं होता प्रभु की भक्ति करके किसी भी जाति कुल में जन्मा व्यक्ति संत ही कहलाता है।
कथावाचक ने कहा कि भरत जैसा भाई हर व्यक्ति को मिले भरत का चरित्र चित्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर प्राणी यदि राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई जैसा व्यवहार आपस में रखें तो इस दुनिया में रामराज्य आने में देर नहीं लगेगी।
इस दौरान सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, राजीव पाठक, संतोष मौर्य, राजेश विश्वकर्मा, विजय चौरसिया, मनीष केसरी, बृजेश मौर्य, अवधेश प्रजापति, हीरालाल यादव, बोडर विश्वकर्मा, आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Read More »

हम बनेगे संविधान के सच्चे पहरेदार

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव आपका अपना बाजा अब जन जन तक पहुंचा रहा है मतदान करने का संदेश अपने कार्यक्रम, लोकतंत्र के रंग मतदाता के रंग। कार्यक्रम लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग के माध्यम से कानपुर देहात और कानपुर नगर के लोगो के घर घर तक पहुंचा जा संदेश कि वोट डालना हमारा परम कर्तव्य है। सप्ताह के दो दिन कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है,सोमवार शाम 7 बजे और गुरुवार शाम 7 बजे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि किस प्रकार हमारी जनता वोट के प्रति सजग हो।लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग कार्यक्रम में बताया जा रहा है कि हमारा संविधान क्या है,आदर्श आचार्य संहिता से क्या समझते है,निर्वाचन प्रतिनिधि की क्या भूमिका होती है,उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया कैसे और कहाँ होती है,फर्जी खबर अफवाहों से कैसे बचें और किस प्रकार रोके, ई वी एम के बारे में और एक वोट का महत्व क्या होता है ।जागरूकता के आभाव में जहाँ लोग वोट डालने से कतराते रहते थे,वही प्रोग्राम लोकतंत्र के रंग, मतदाता के संग को सुनने के बाद रेडियो वक्त की आवाज़ में फोन करके नए वोटर जहाँ खुसी व्यक्त करते है और अपने घर की महिलाएं कहती है हम एक वोट अपना जरूर डालेंगे जिससे देश का बदलाव हो सके।आज वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम जन जन की आवाज़ बन गई है और एक ही शब्द जन जन की पुकार वोट डालना हम सब का अधिकार।वक्त की आवाज़ की श्रोता सरोजनी जी का कहना है कि जब से लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग सुना तब से हमे पता चला कि किस प्रकार हम एक आम नागरिक भी नामांकन कर सकते है।

Read More »

उपराष्‍ट्रपति भारतीय सिनेमा राष्‍ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज मुंबई में भारतीय सिनेमा राष्‍ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया और कहा कि संग्रहालय में प्रदर्शनी से आगंतुकों को अपनी पसंद की फिल्‍मों, कलाकारों और संगीत की यादें ताजा हो जाएंगी।
श्री नायडू ने कहा कि लगभग सभी भारतीयों की पसंद होने और ज्‍यादा देखे जाने की वजह से सिनेमा सामाजिक बदलाव के एक साधन के रूप में काम कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ, नैतिक और शिक्षाप्रद विषयों वाली फिल्‍मों के जरिए सिनेमा प्रेमियों को सूचित, शिक्षित, सशक्‍त और जागरूक करने की जरूरत है।
इस अत्‍याधुनिक संग्रहालय के दौरे में हुए अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने एक फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि यह संग्रहालय मास मीडिया का महत्‍वपूर्ण मंच है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=442469006321018&id=167328870501701

Read More »

प्राइवेट स्कूलों की तानाशाही से झुलस रहे मासूम

गर्मी के प्रकोप से झुलस रहे स्कूली बच्चे, घर लौटने में हो रहे बेजान, प्रशासन बना मूकदर्शक
प्रयागराज, वी डी पांडेय। प्राईवेट स्कूल के संचालक हर नियम कानून को अपने जेब में रखकर चल रहे है। चाहे बात फीस की हो/किताबों के नाम पर लूट की या मासूमो के सुरक्षा और देखभाल की हर जगह पर तानाशाही और लापरवाही का नजारा आम बात है।
अभी से ही चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। त्वचा झुलसाती गर्मी में जन-जीवन ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं। जिले में यत्र-तत्र-सर्वत्र इसी तरह के हालात हैं। परिषदीय एवं प्रबन्धकीय विद्यालयों को स्कूल समय परिवर्तन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व बड़े हाकिम के आदेश का इन्तजार है।
इस तरह की भीषण गर्मी में आज भी वही सर्दी वाले शेड्यूल पर ही विघालयों को खोला व बंद किया जा रहा है। जिसका खामियाजा भुगत रहे है मासूम, सुबह के 11 बजे ही लू चलने लगती है। शरीर को झुलसाने वाली लू जिससे सुबह हसते मुस्कुराते घरों से निकलने वाले मासूम बच्चे जब 3 बजे घर वापस लौटते है तो चेहरा झुलसा और मुरझाया रहता है।

Read More »

गर्मी के प्रकोप से स्कूली बच्चों को बचाने को डीएम से की कम पढ़ाई की मांगः ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है भीषण गर्मी के प्रकोप का सामना, घर पहुंचने तक बच्चों को सूर्य देवता के प्रकोप को झेलते हैं स्कूली बच्चे।
भीषण गर्मी को देखते हुए आज एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह को जिलाधिकारी के नाम सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप प्रारंभ हो गया है और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। उसी वक्त दोपहर में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की छुट्टियां होती हैं और बच्चे छुट्टी के समय भीषण गर्मी में अकुलाते हुए घर पहुंचते हैं, जिससे बच्चों को बीमार पड़ने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कभी भी बच्चों के साथ अनहोनी घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है।

Read More »

लाखों के गुटखा लूटकाण्ड का खुलासाः 4 दबोचे

3 भाग जाने में रहे सफलः लूट का माल व कार बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा से लाखों रूपये कीमत का पान मसाला गुटखा लेकर आ रही एक आयशर कैंटर मैटाडोर को चार दिन पूर्व अज्ञात कार चोर बदमाशों द्वारा नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर लूट लिये जाने की घटना की आज पांचवे दिन थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करने का दावा किया है और चार शातिर बदमाशों को लूट के माल तथा लूटकाण्ड में प्रयुक्त कार आदि सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त लूटकाण्ड की घटना की आज पुलिस कार्यालय पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि गत 21 अप्रैल को जयप्रकाश पुत्र रामचरन निवासी बिझामई थाना डौकी आगरा द्वारा 20 अप्रैल को एक आयशर कैंटर मैटाडोर संख्या यूपी 80 बीटी/9197 के चालक ताजुद्दीन पुत्र शमशेर निवासी गांव कुण्डोल थाना डौकी आगरा को गोल्ड मोहन गुटखा, पान मसाला व तम्बाकू के आगरा से 88 कट्टे लदवाकर हाथरस भेजा गया और तभी रास्ते में थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर एक सफेद रंग की कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा कैंटर को ओवरटेक कर रोक लिया और कैंटर चालक को बंधक बनाकर कैंटर को माल सहित लूटकर ले गये और घटना की रिपोर्ट थाना चन्दपा पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज करायी गई।

Read More »

थ्रेसर की चपेट में आने से युवक घायल

सिकंदराराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली के गांव इनायतपुर मे थ्रेसर की चपेट में आने से कुलदीप निवासी इनायतपुर बीती रात घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया।

Read More »