
कानपुर। मतदाता जागरूकता का सघन अभियान सूचना विभाग में तैनात लोक कल्याण मित्र शशांक दीक्षित व आकांक्षा सचान द्वारा जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत के निर्देशानुसार मतदान के प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने व इस निर्वाचन के महापर्व में मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु कानपुर के कोने कोने में जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में बच्चों की भी एक अहम भूमिका को देखते हुए कल्याणपुर के आर डी आर एन सरस्वती विद्या मन्दिर में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मम्मी पापा को जगाना है, मतदान हेतु भिजवाना है और इसी क्रम में उन्हें बताया गया कि बच्चे तो मतदान नहीं कर सकते पर अपने मम्मी पापा को मतदान वाले दिन वोट डालने हेतु प्रेरित कर सकते हैं। इससे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। आज के बच्चे ही देश का भविष्य है । इस जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों ने प्रोत्साहित होकर एक स्वर में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु कहा कि वे मम्मी -पापा को वोट डालने भेजेगें।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।