Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एक से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए चल रहा कृमि मुक्ति अभियान

फिरोजाबाद। जनपद के एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चलाए जा रहे मॉप अप राउंड में घर-घर जाकर पेट के कीड़े निकालने की दवा एलबेंडाजोल खिलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए कृमि मुक्ति अभियान साल में दो बार चलाया जाता है। शासन के निर्देश पर जनपद में 11 और 12 मार्च को अभियान चलाया गया था। अब जो लोग अभियान में छूट गए थे, उन्हें मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जा रही है। जिला सामुदायिक प्रक्रिया समन्वयक रवि कुमार ने बताया कि अभियान के बाद 14 से 19 मार्च तक जनपद में मॉप अप राउंड चलाया जा रहा है।

Read More »

अवैध शराब बेचता युवक गिरफ्तार, शराब बरामद

फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस टीम ने मंगलवार को अवैध अपमिश्रित शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई है। सिरसागंज क्षेत्र के चौकी प्रभारी कठफोरी प्रदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अवैध अपमिश्रित शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त रिषी पुत्र तेज सिंह निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।

Read More »

डीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को थानेवार सौंपी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने होली एवं शब-ए-रात को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सामाजिक, साम्प्रायिक सौहाद्र तथा शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मंगलवार कोकलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की बैठक कर सभी सम्बन्धितों को कडे़ निर्देश दिए।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को थानेवार मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। उन्होने थाना दक्षिण में सहायक आबकारी आयुक्त मनीष कुमार, थाना उत्तर में यूनानी अधिकारी डा वीरेन्द्र सिंह, थाना रामगढ़ में खण्ड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद विजय सिंह, थाना लाइनपार मेें उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा. अरविन्द त्रिपाठी, थाना बसई मोहम्मदपुर में खाद्य सुरक्षाधिकारी रविभान सिंह, थाना रसूलपूर में अधि.अभि.वि.प्रा. कप्तान सिंह, थाना मटसेना में जिला कृषि अधिकारी रविकांत, थाना टूंडला में ई.ओ.न.पा.परिषद टूंडला मुकेश कुमार, थाना पचोखरा में पशु चिकित्साधिकारी पचोखरा नीरज गर्ग, थाना नारखी में सहायक श्रम आयुक्त अरूण कुमार सिंह, थाना नगला सिंघी में पशु चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र सिंह, थाना शिकोहाबाद ई.ओ. नगर पा.परिषद अवधेश कुमार, थाना सिरसागंज ई.ओ.न.पा. परिषद वेदप्रकाश यादव, थाना नगला खंगर में अधि.अभि. लघु सिंचाई पीएन गौतम, थाना नसीरपुर में अधि.अभि.लो.नि.वि. रमेश चंद्र, थाना एका में खण्ड शिक्षाधिकारी रामरूप, जसराना में अधि.अधि.न.पं. अनुप राय, थाना मक्खनपुर में जिला उद्यान अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, थाना फरिहा में ई.ओ.न.पं. फरिहा विपिन कुमार एवं थाना खैरगढ़ में पशुधन प्रसार अधिकारी अखिलेश कुुमार को तैनात किया है।

Read More »

कांशीराम की मनाई गई 88 वीं जन्म जयंती

फिरोजाबाद। मंगलवार को भीम आर्मी और छात्र संघ आजाद समाज पार्टी द्वारा कांशीराम की 88 वीं जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान उनके अनुयाईयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।नगला मिर्जा बड़ा में जिलाध्यक्ष योगेश गौतम के नेतृत्व में कांशीराम की 88 वीं जन्म जयंती पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें योगेश गौतम ने कांशीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह हमारे जीवन को रोशनी देने वाले महान व्यक्ति थे। हम उनके विचारों को नही भूल सकते। वहीं शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली। इस दौरान जगदीश भाई, मोनू सिंह, एके वर्मा, सन्नी निमेष, संजय खान, लोकेश पिप्पल आदि मौजूद रहे।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा. प्रेमलता, कला विभाग की अध्यक्षा डा. विनीता यादव, जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत के सुमधुर भावों से अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या एवं शिक्षा आदि सामाजिक बुराइयों पर अपनी संदेश प्रद मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं छात्राओं द्वारा राजस्थानी ग्रुप डांस एवं राधा कृष्ण होली पर शानदार प्रस्तुतियां दी।

Read More »

सड़क किनारे होटल के सामने खड़े होने वाले वाहनों से चौराहे पर हर दिन लगता जाम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिले की यातायात व्यवस्था हर दिन बदहाल होती नजर आ रही शहर के अंदर तो जाम के झाम से वैसे भी लोग दिनभर जूझते रहते हैं लेकिन आजकल तो हाईवे पर भी काफी देर तक जाम लगा रहता है और प्रशासन कोई बेहतर उपाय करने के बजाए जाम का नजारा देखते नजर आते हैं।बताते चलें कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जनपद रायबरेली के रतापुर चौराहे पर आजकल भीषण जाम लगा रहता है, ज्यादातर यह जाम सुबह, दोपहर और शाम के समय ही लगता है। बताते हैं कि रतापुर एक लिंक रोड है जहां से एक मेन रोड तो लखनऊ और प्रयागराज की तरफ जाता ही है, इसके साथ ही चौराहे से एक सड़क शहर की ओर जाती है और दूसरी सड़क बिरला सीमेंट फैक्ट्री की तरफ जाती है।

Read More »

घर में घुसकर मारपीट का आरोप

कानपुर। जरौली निवासी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर रहने वाला युवक सोमवार रात नौ बजे के लगभग अपने6,7 सात साथियो संग स्विफ्ट कार से आकर घर मे घुस गये और जान से मारने की धमकी देते हुये, तमंचे से फायरिंग करते हुये भाग निकले। वही घटना के बाद घीरेन्द्र कुमार ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने आस पास पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे मे लेकर जॉच मे जुटी। धीरेन्द्र ने बताया कि एक साल पहले जरौली मे रिया एण्ड सपना नाम से उनका रेस्टोरेंट था।

Read More »

गंभीर रूप से घायल बच्चे की मदद के लिए आगे आये मददगार

कानपुर। नौबस्ता के खाड़ेपुर इलाके में रहने वाले करन सिंह चावला जो कि पेशे से ऑटो चालक है और किराए के मकान में रह कर अपना जीवन यापन कर रहे है। पॉच दिन पहले इनका ढाई वर्षीय बेटा बलविंदर जो की छत पर खेल रहा था, छत से नीचे गिर जाने से सिर पर काफी गंभीर चोट आ गई। जिसे आनन.फानन में नौबस्ता स्थित रॉयल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, मगर परिवार के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे, जोकि मदद के लिये इधर उधर भटक रहे थे। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान को जब इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होने पीड़ित परिवार करन सिंह चावला और उनकी पत्नी स्वाति चावला की स्थिति जानने के बाद सोशल मीडिया पर घायल बच्चे के इलाज के लिए फोटो वायरल कर लोगों से बच्चे की मदद करने को कहा, जिसके बाद लोगों ने बच्चे की बढ़ चढ़कर मदद की और आज पीड़ित परिजन को संस्था ने लोगो द्वारा की गई।

Read More »

बैंक प्रबंधक के घर लाखो की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

तीन चोरों ने करीब एक धंटे तक घर मे की छानबीन
दो कमरे मे रखी आलमारी तोड़ की लगभग 28 लाख की चोरी
कानपुर। किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह स्टेट बैंक आफ इंडिया मे भौती शाखा प्रबंधक के पद पर कार्ययत है। परिवार मे पत्नी बबिता सिंह दो बेटी अपेक्षा व अग्रिमा है।बबिता के अनुसार सोमवार रात वह परिवार संग ऊपर के कमरे मे सोने चली गई। सुबह उठने पर पता चला कि घर मे चोरी हो गई।कैमरे मे कमरे का गेट खुला देख नीचे भागी बबिता बबिता ने बताया कि वह रोज सुबह सबसे पहले कैमरा ही चेक करती है। रोज की तरह मंगलवार को सुबह उठते ही उन्होने कैमरे मे देखा, तो नीचे कमरे का मेनगेट खुला देख उन्हे किसी अनहोनी का शक हुआ।जिससे वह नीचे कमरे की तरफ भागी। जहॉ पहुंचते ही बबिता की चीख निकल पडी। उनकी अलमारी के गेट के लाक टूटे थे, गेट खुला पडा था। और सारा सामान बाहर जमीन मे व पंलग पर बिखरा पड़ा था। बबिता की चीख सुन परिवार के अन्य सदस्य नीचे भाग कर पहुंचे।

Read More »

पुलिस ने जानवरोे से लदा ट्रक पकड़ा,चालक.फरार

कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने देररात नौबस्ता सागर हाईवे से तीस सांड़ लदा हुआ कंटेनर पकड़ा। नौबस्ता इंसपेक्टर अमित कुमार भडाना ने बताया कि देर रात सागर हाईवे पर एक स्टार्ट कंटेनर काफी देर से खड़ा था। जिसके अंदर ड्राइवर नही था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चेक करने पर अंदर तीस सांड मिले। जिसमे दो सफेद व अðाईस काले सांड थे।।जिन्हे रात ही मे पनकी स्थित गौशाला के सुपूर्द करा दिया गया।

Read More »