⇒दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद। दिल्ली के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें हमले के दोषियों को आजीवन करावास देने की मांग की है।
गुरूवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हुये हमला देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरे घाव कर रहा है। दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है। जिसकी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है। इस खराब कानून व्यवस्था के लिए देश के गृहमंत्री जिम्मेदार है।
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी विदाई
फिरोजाबाद। जनता जूनियर हाईस्कूल उरमुरा में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक रामशंकर को प्रबंध समिति एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा शॉल व फूल माला पहनाकर विदाई दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता। शिक्षण कार्य से निवर्त होने के बाद सामाजिक जिम्मेदारी का भार कंधे पर आ जाता है। इसलिए राम शंकर को अपने अनुभव समाज के बीच ताजा करके समाज को दिशा देनी चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य अमरदीप भारद्वाज, प्रधानाचार्य करतार सिंह यादव, अतर सिंह राजपूत आदि मौजूद है।
ठेका सफाई कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर पालिका में किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं नगर अध्यक्ष सुजीत बाल्मीकि के नेतृत्व में शिकोहाबाद नगर पालिका में चल रहे धरना प्रदर्शन के सातवें दिन अर्धनग्न होकर भीख मांगकर विरोध किया।
विनय बाल्मीकि ने बताया ठेका सफाई कर्मचारियों का आठ माह के वेतन को लेकर नगर पालिका शिकोहाबाद में प्रदर्शन किया जा रहा हैं। आज सातवें दिन अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
नर्वल क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर
कानपुर नगर: राघवेन्द्र सिंह। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सभी तहसीलों में शुरू हो चुकी है। तालाब, खलिहान आदि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली कराए जा रहे हैं एवं जिन कब्जों पर निर्माण है उन निर्मार्णों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर भू माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की गई और उप जिलाधिकारी नर्वल अमित कुमार की टीम द्वारा आज सरसौल, सवायजपुर, पौहार, डोमनपुर इत्यादि गांव में तालाब, खलिहान, चारागाह इत्यादि की भूमि को सुरक्षित करते हुए उनके अतिक्रमण को हटाया गया।
हिन्दू नववर्ष पर विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल द्वारा शहर में विशाल व भव्य कार्यक्रम होंगे आयोजित
हाथरस। चैत्रे मासि जगद् ब्रह्मा ससर्ज प्रथमे अहनि, शुक्ल पक्षे समग्रेतु तु सदा सूर्याेदये सति। ब्रह्म पुराण में वर्णित इस श्लोक के अनुसार चैत्र मास के प्रथम सूर्याेदय पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन से विक्रमी संवत की शुरुआत होती है। और इस बार नव संवत्सर 2079 पर 2 अप्रैल को पूरे शहर में भव्य विशाल एवं ऐतिहासिक नव संवत्सर शुभकामना संदेश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि पूरे शहर को भगवा तोरण द्वारों से जहां सजाया जा रहा है। वहीं शोभायात्रा में अद्भुत एवं भव्य झांकियां भी शामिल होंगी और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र पद्धति के शिवगर्जना ढोल होंगे।
उक्त जानकारी आज विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आगरा रोड पर गैलेक्सी होटल के पास स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता में नव संवत्सर शुभकामना संदेश यात्रा के कार्यक्रम संयोजक एवं जिला सह मंत्री प्रवीण खंडेलवाल व कार्यक्रम सह संयोजक व जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा कहीं गई । उन्होंने कहा कि सृष्टि की वर्षगांठ का दिन है नव संवत्सर।
मण्डलायुक्त ने कार्यालयों का निरीक्षण कर दिये निर्देेश
कानपुर: प्रभात गुप्ता। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यालय में समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने और जनता की शिकायतों को प्रभावी ढंग से निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शासन द्वारा भी समय समय पर औचक रूप से कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की समय से उपस्थिति, साफ-सफाई एवं पत्रावलियों व जनता की शिकायतों के समय से निष्पादन की जांच कर दोषी अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में मण्डलायुक्त/श्रमायुक्त, उ0प्र0 द्वारा पूर्वान्ह 10ः10 से 10ः30 बजे के बीच श्रमायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें फैसल आफताब, अपर श्रमायुक्त एवं अंजूलता, अपर श्रमायुक्त उपस्थित रही।
प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोसव व सम्मान समारोह आयोजित किया गया
कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षिक सत्र के समापन पर आज प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा, रसूलाबाद में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें कक्षा पाँच व अन्य कक्षाओं के बच्चों के बीच विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित ग्राम प्रधान जयचंद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता की सीढ़ी है। सच्चे मन से किया गया प्रयास कभी विफल नही हो सकता। संस्था प्रमुख डा0 अर्चना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि सही समय पर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा बच्चों में ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं यह उसे अपने लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित करते हैं आप लोग कठिन परिश्रम करिए सफलता अवश्य मिलेगी।
गैंगस्टर अधिनियम के वाँछित व 10-10 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन अपराध करने वालों पर लगातार नजर बनाए हुए जिससे अपराधियों में खौफ भी है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 31 मार्च 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर में पूर्व में ही पंजीकृत मुकदमा के आधार पर तथा अपराध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के वाँछित तथा 10-10 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्तगण मोहम्मद जुबैर पुत्र मोहम्मद चाँद निवासी नया पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली, मनीष कुमार राय पुत्र पवन कुमार राय निवासी नया पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली व अमर सोनकर पुत्र स्व0 हंसराज सोनकर निवासी कृष्णानगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के मधुबन रेलवे क्रासिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। बताते चलें कि इन अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली नगर में पूर्व से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
कोविड-19 से निराश्रित हुए बच्चों का प्रदेश सरकार कर रही है भरण-पोषण
कानपुरः प्रभात गुप्ता। प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के उनके भरण-पोषण, शिक्षा चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रारम्भ की है। शून्य से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता अथवा दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हो गई है। ऐसे बच्चों को 4000 रुपये प्रतिमाह की दर से सरकार द्वारा सहायता दी जा रही है। इस महामारी में कुछ ऐसे बच्चे जो पूर्णतया अनाथ हो गए हैं, उन्हें बाल कल्याण समिति के आदेश से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बाल्य देखभाल संस्थाओं में आवासित कराया जा रहा है। 11 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की कक्षा-12 तक की निःशुल्क शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालयों तथा बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार अनाथ हुई बालिकाओं के शादी योग्य होने पर शादी हेतु 101000 (एक लाख एक हजार) की राशि भी उपलब्ध करा रही है। ऐसी श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले कक्षा-9 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को सरकार द्वारा लैपटॉप या टेबलेट भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
Read More »जिलाधिकारी ने किया ‘क्लबफुट क्लीनिक’ का शुभारंभ
⇒जन्मजात विकृति क्लबफुट का मुफ्त इलाज अब पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में
चंदौलीः दीप नारायण यादव। जन्मजात विकृति क्लबफुट (पैरों के टेढ़े-मेढ़े पंजे) से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क इलाज अब जनपद के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में हो सकेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत मिरेकल फीट इंडिया संस्था के सहयोग से चिकित्सालय में क्लबफुट क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इसके साथ चंदौली देश का 100वां जिला बन गया है जहां क्लबफुट क्लीनिक संचालित है। क्लबफुट के इलाज की समस्या को दूर करने में मिरेकल फीट इंडिया अहम भूमिका निभाएगा।
गुरुवार को पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में आरबीएसके के तहत मिरेकलफीट इंडिया के सहयोग से क्लबफुट क्लीनिक का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने फीता काटकर किया, जिसमें निःशुल्क उपचार की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने क्लबफुट से ग्रसित बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों से उपचार के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने क्लीनिक में उपलब्ध प्लास्टर, ब्रेसेस आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने चिकित्सालय सभागार में केक काटकर बच्चों को खिलाया।