Sunday, November 17, 2024
Breaking News

चौराहों पर पुलिस की मनमानी,अधिकारों का अतिक्रमण करके रोंका जाता है वाहन

लखनऊ,पवन कुमार गुप्ता। यातायात व्यवस्था की बात करें तो लोग कहते हैं कि शहरों में यातायात बहुत ही सुचारू रूप से चलता है क्योंकि वहां का प्रशासन यातायात को सुदृढ़ बनाने के लिए हमेशा से सक्रिय रहता है और इसके साथ ही चौराहों पर लाल पीली नीली बत्तियां होने की वजह से बहुत ही सावधानीपूर्वक लोग अपने वाहन को चलाते हैं और यातायात के नियमों का भी पालन करते हैं उन्हें यह भी डर रहता है कि कहीं ऑनलाइन चालान ना हो जाए। इसलिए पुलिस से ज्यादा डर उन्हें अब e-challan का होने लगा है और इसी वजह से वाहन चलाने वाले लोग स्वयं से ही वाहन की गति को नियंत्रण में रखकर सावधानीपूर्वक वाहन को चलाते हैं।
बताते चलें कि इस समय आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने से चुनाव आयोग भी प्रदेश भर में सक्रिय है। जिसकी वजह से राजमार्ग के साथ-साथ शहर के अंदर भी जगह जगह आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक और अधिकारी भी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। लेकिन लखनऊ लखनऊ के अंदर यातायात को व्यवस्थित रखने वाली पुलिस ही नियमों का उल्लंघन करती है। शहर के अंदर चौराहे से गुजरने वाले वाहनों को चौराहे पर खड़ी पुलिस के गार्ड ही उनके अधिकारों का अतिक्रमण करते हैं और चौराहे से गुजरने वाले वाहन पर सीट बेल्ट इत्यादि से लैस होने के बावजूद केवल चालकों का लाइसेंस देखने के लिए ही गाड़ी को रोक लिया जाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी 

परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के आलाधिकारी हमेंशा से यह कहते आए हैं कि केवल पेपर चेक करने के लिए वाहनों को न रोंका जाए। लेकिन राजधानी लखनऊ के अंदर अधिकारियों का यह कथन यातायात पुलिस ही नहीं पालन करती है।बीते दिनों भी ट्विटर के माध्यम से लखनऊ ट्रैफिक पुलिस को एक घटना से अवगत कराया गया था जब देखा गया कि अमौसी एयरपोर्ट के तिराहे पर पेपर पूर्ण वाहन चालक ने सीट बेल्ट और यहां तक कि मास्क भी लगा रखी थी तब भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उन गाड़ियों को केवल पेपर और लाइसेंस चेक करने के लिए रोका गया था। राजधानी के अंदर ट्रैफिक पुलिस का इस रवैया से मालूम होता है कि वह सोचते हों कि वाहन में कुछ भी कमी मिलने से शायद कुछ धन उगाही की जा सके। आज फिर लखनऊ के अंदर देखा गया कि बंगला बाजार चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी द्वारा एक वाहन को रोका गया और वाहन चालक के साथ उसके अधिकारों का भी अतिक्रमण किया गया। वाहन चालक ने सीट बेल्ट लगा रखी थी जब पुलिसकर्मी द्वारा बीच रास्ते में उसे रोका गया तो उसने उनसे कहा कि सीट बेल्ट तो मैंने लगा रखी है तब उसने कहा कि गाड़ी साइड में लगाओ तब हम बताते हैं कि हम किस लिए गाड़ी रोक सकते हैं। इस दौरान वाहन स्वामी और पुलिस के गार्ड में आपसी बहस भी हुई और पुलिस के उस गार्ड द्वारा तानाशाही रवैया भी अपनाया गया।जब साहब से पूंछा तो उन्होंने कहा कि जहां मन हो शिकायत करें। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वाहन स्वामी की खड़ी गाड़ी और पुलिस के गार्ड की तस्वीर देखी जा सकती है और खास बात यह थी कि उस पुलिस गार्ड की नेम प्लेट जैकेट के अंदर थी जिससे उसका नाम नहीं पढ़ा जा सका और वाहन स्वामी द्वारा उसका नाम जानने की कोशिश की गई तो भी उन्होंने इससे इनकार किया। क्या पुलिस गार्ड की नेम प्लेट छुपी होनी चाहिए इसे भी प्रशासन को जवाब देना चाहिए या फिर इसमें कोई सुधार करना चाहिए। जब इस घटनाक्रम से यातायात प्रभारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और जांच करके विधिक कार्यवाही करने का भरोसा भी दिलाया लेकिन क्या ट्रैफिक पुलिस का यह तानाशाही रवैया होना चाहिए इसे प्रशासन के अधिकारियों को तय करना चाहिए जब सरकार द्वारा प्रशासन को सारे संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं तो ई चालान की व्यवस्था क्यों नहीं,हर चौराहे पर वाहनों को अपनी धन उगाही के लिए या अपने हित के लिए पुलिस द्वारा रोक लिया जाना क्या यह उचित है।ऐसे मामले को पुलिस के बड़े आला अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए और इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या कहते हैं नियम

हालांकि सुरक्षा और सतर्कता की दृष्टि से यह सही है परंतु ऐसी जगह जबकि लोगों को जल्दबाजी होती है एयरपोर्ट तक पहुंचने की या घर जाने की तब ऐसा किया जाए तो यह उचित नहीं है।
मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक से बदसलूकी या मारपीट करे और उसे अपशब्द कहे या गाली दे। कोई पुलिसकर्मी यदि आपको रुकने का इशारा कर रहा है तो जांच के लिए रुकिए लेकिन यदि चाबी और हवा निकाल रहा है तो इसकी वीडियो बनाइए। सबूत के साथ उसके उच्चाधिकारियों को लिखिए और उस पर विभागीय कार्रवाई होगी।
मोटर व्हीकल एक्ट का पालन तो ठीक है लेकिन इसके नाम पर न सिर्फ पुलिसवाले बड़े पैमाने पर धन उगाही कर रहे हैं बल्कि लोगों से बदसलूकी भी हो रही है जो कतई ठीक नहीं है। इस पर उच्चाधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।

Read More »

कल शाम छह बजे थम जाएगा चुनाव का प्रचार

सिकन्द्राराऊ। विधानसभा 2022 के तीसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार थम जाएगा। आगामी 20 फरवरी को प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेजी से किया जा रहा है। चुनाव के अंतिम दौर में प्रत्याशी घर घर पहुँचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने हित मे वोट डालने की अपील करने में जुटे हुए हैं।

Read More »

स्काउटों ने निकाली मतदाता रैली

हाथरस। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी रितू गोयल तथा मुख्यायुक्त डॉ. ऋचा गुप्ता के निर्देशन में संत रविदास जयंती मनाई गई। जिसमें धीरेंद्र प्रताप सिंह डीओसी ने रविदास जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा स्काउटों को मतदाता शपथ दिलाई गई कि वह अपने परिवार के सदस्यों को जरूर वोटिंग करायें।

Read More »

मतदान के कारण 18 शाम से 20 तक शराब की दुकानें रहेंगी बन्द

हाथरस। जनपद में विधानसभा चुनाव के मतदान को देखते हुए शराब की सभी दुकानें 19 व 20 फरवरी को पूरी तरह से बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने शासन के निर्देश पर विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व 18 फरवरी शाम 6 बजे से जनपद की सभी शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

Read More »

पैरामिलिट्री फोर्स ने किया बूथों पर फ्लैग मार्च

सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पैरामिलट्री पुलिस बल एवं जनपदीय पुलिस बल व जनपद में बाहर से आये पुलिस बल द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों फ्लैग मार्च किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पैरामिलिट्री बल एवं जनपदीय पुलिस बल व जनपद में बाहर से आये पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया । पैरामिलिट्री बल व जनपद में बाहर से आये पुलिस बल के साथ अपने- अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर अपने – अपने क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम/मोहल्लों, बाजारों, कस्बों आदि में एरिया डोमिनेशन किया गया।

Read More »

किसान विरोधी है यह सरकार :जयंत

अगर हम किसान के बेटे हैं तो गुड्डू को लखनऊ भेजने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे
सादाबाद| स्थानीय छवि मियां बाग में रालोद सपा चुनावी विधानसभा की विशाल सभा का आयोजन हुआ, विशाल जनसभा के मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने बॉर्डर पर केंद्र सरकार की किसान विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ देश के किसान आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन के दौरान लगभग 750 किसानों की मृत्यु हो जाने के कारण देश के किसानों में जबरदस्त आक्रोश था लेकिन सरकार ने किसानों को ही आतंकवादी देशद्रोही बनाकर आंदोलनकारियों को हत्या के मामले में आरोपित बना दिया जिससे देश के किसान पूर्ण रूप से खिलाफ है।

Read More »

मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का कोई चुनावी प्रचार नही किया जायेगा प्रदर्शित

कानपुर देहात।जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिटर्निंग आफिसर की हस्तपुस्तिका में दिए गए निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन मतदेय स्थल पर निम्नलिखित कार्यवाहिया पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगी। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का कोई चुनावी प्रचार, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर आदि प्रदर्शित नहीं किया जायेगा। निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार/निर्वाचन अभिकर्ता/कार्यकर्ता के द्वारा मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी के बाद एक मेज एवं 02 कुर्सियां लगा सकते हैं एवं छाया आदि हेतु छाता / तिरपाल का प्रयोग कर सकते हैं।

Read More »

निर्वाचन में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बनरेवल अर्थात ऐसे बूथ जहां पर समुदाय/वर्ग विशेष को मतदान करने से रोका जाता है, का निरीक्षण अकबरपुर रनियां विधान सभा क्षेत्र में किया। इस क्रम में सर्वप्रथम वह प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर मजरा बनार अलीपुर अकबरपुर में गये जहां उन्होंने बूथ संख्या 339, 340 का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से वार्ता की और इस बात की जानकारी भी की कि इस बूथ को बनरेवल बूथ क्यो बनाया गया है, हालाकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि अब यहां किसी प्रकार का कोई विवाद नही रह गया है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय निवासियों को विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में मदद करने को कहा, तश्पचात् वह ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारा यहां के बूथ संख्या 351, 352, 553 गये उन्होंने यहां सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने को कहा।

Read More »

चंदन राठोड की ताजा थ्रिलर फ़िल्म ‘हवे शु’ सुपर डुपर हिट की ओर

गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चंदन राठोड की ताजातरीन सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म हवे शु सुपर डुपर हिट हो रही है। फिल्मी दुनिया में हर अभिनेता में एक विशेषता की जरूरत होती है। लेकिन जब बात मल्टीटैलेंट की आती है तो एक ही अभिनेता की कई खासियतों की बात आती है तो गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले एक ही नाम होता है सुपर स्टार चंदन राठोड का। उन्होंने कई किरदारों को न सिर्फ निभाया, बल्कि उन किरदारों को फिल्म में जीवंत भी किया। पहली फिल्म “धुलकी तारी माया लागी ” 2003 में सुपरहिट रही और इसने उन्हें सुपर स्टार का खिताब दिलाया। फिर क्या पूछना था…कई निर्माताओं को उन्हें फिल्म में साइन करने के लिए डेट्स का इंतजार करना पड़ता था।

Read More »

जिलाधिकारी ने गूगल मीट के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को संकल्प एवं शपथ दिलाई

इटावा। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से जनपद के स्वयं सहायता समूहों एवं शिक्षकों को गूगल मीट के माध्यम से शपथ दिलाते हुए कहा कि हम जनपद इटावा के मतदाता यह शपथ लेते हैं कि हम दि0 20 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान के दिन प्रत्येक दशा में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अवश्य मतदान करेगें। गांव/मोहल्ला में आस पास रहने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के प्रेरित करें। आप सबके सहयोग से जनपद में मतदान  प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी तथा कोई भी मतदाता अपना मत दनेे ने वंचित नहीं रहेगा। हम अपनी ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का संकल्प एवं शपथ लेते है।

Read More »