Saturday, November 16, 2024
Breaking News

कार में पेट्रोल भरवाने के पैसे मांगने पर आबकारी सिपाही ने कुचला कर्मचारी, मौत

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगे जाने को लेकर कार सवार आबकारी सिपाही ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को रौंद दिया। उपचार के दौरान आगरा में उसकी मौत हो गई। रात लगभग दस बजे एटा चौराहे पर सपा नेता सुरेश यादव का पेट्रोल पंप है। आगरा नंबर की वैगन आर कार में चार युवक सवार थे। उन्होंने कार में 1500 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद बिना पैसा दिए कार दौड़ा दी। पेट्रोल पंप कर्मचारी शेर सिंह निवासी नगला प्रदुमन जसराना कार के पीछे भागा। चौराहे से कार निकलने के बाद वह अपने साथी के साथ आटो से कार का पीछा करने लगा।

Read More »

काच फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर हंगामा,अस्पताल से शव लेकर फैक्ट्री पहुंचे थे परिजन

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित एक कारखाने में मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा होने के बाद परिजन शव उठाकर ले गए।टूंडला थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी 45 वर्षीय उदयवीर सिंह लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में काम करते थे। देर शाम फैक्ट्री में उनकी तबीयत खराब हो गई।

Read More »

अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार से की गाली-गलौज, दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

डलमऊ, रायबरेली।   कस्बे में दहशत फैलाने के इरादे से कल रात एक दुकानदार के साथ अज्ञात बदमाशों ने गाली गलौज की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।मामला नगर पंचायत डलमऊ के कृष्णा नगर मोहल्ले का है, मोहल्ले के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र फर्जी मोहनलाल ने कोतवाली डलमऊ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृष्णा नगर मोहल्ले में उसकी किराने की दुकान है।

Read More »

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 31 लग्जरी वाहनों सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद 

(लखनऊ में चलता था गैराज, पूर्व में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद हुआ भंडाफोड़, कुल 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार और 06 फरार) 

(एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान करते हुए किया उत्साहवर्धन)

रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी/सर्विलांस व पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। 31 चोरी की कार (कीमत करीब कुल 3.5 करोड रुपए) व अन्य उपकरणों समेत छह अभियुक्त गिरफ्तार हुए। आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट, 1373 अदद चिप लगे हुए स्मार्ट कार्ड सहित अन्य उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर तथा फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों को बेचते थे।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई तुलती जयंती 

ऊंचाहार, रायबरेली।  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एन०टी०पी०सी० ऊंचाहार रायबरेली में गोस्वामी तुलसीदास जी की 525 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख रजनीश पाठक ने कहा कि प्रभु श्री राम ने शरणागत को सदैव सम्मान दिया और उसकी रक्षा की। हम सबको भी अपने जीवन में शरणागत का सम्मान और उसकी सेवा अवश्य करनी चाहिए। विद्यालय के छात्रों द्वारा विवेकानंद, आर्यभट्ट, शिवाजी, एवं तुलसी समूह के माध्यम से श्री रामचरितमानस की चौपाइयों का सस्वर गायन किया गया।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट ने मोहर्रम के जुलूस मार्गो का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर ने करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के साथ मोहर्रम के निकलने वाले जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर ने करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, शिया समुदाय के अध्यक्ष मनसूर रिजवी, दक्षिणी क्षेत्र के अध्यक्ष इकबाल वारसी, वसीम शेख, जीशान वारसी, इरशाद अब्बासी के संग शहीदाने कर्बला, मुस्ताक बिल्डिंग मोहल्ला कोटला मौहल्ला, नगला बरी चौराहा, कश्मीरी गेट, कोहिनूर रोड, जाटवपुरी, आकाशवाणी रोड आदि मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने जुलूस मार्गो पर जर्जर और लटके तारों को सही कराने के निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिए।

Read More »

तिरंगा रैली को डीआईओएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा बाल कल्याण इंटर कॉलेज, सिरसागंज में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं बाल कल्याण इंटर कॉलेज, सिरसागंज के संस्थापक सत्यभान सिंह के संयोजन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीआईओएस निशा अस्थाना ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में विद्यार्थी अपने हाथों में तिरंगा लेकर वंदेमातरम, जय हिन्द, जय भारत, भारत माता की जय आदि नारे लगाकर चल रहे थे। इस अवसर पर डीआईओएस ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के विषय में बताते हुए आगामी 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत यादव, आकांक्षा यादव, संजीव कुमार एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Read More »

मेयर ने निगम अधिकारियों संग विभव नगर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंनें विभव नगर, विवेकानंद पार्क आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में उच्च स्तरीय सफाई करानेे के सख्त निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी स्थान पर कूड़े के ढेर जमा नहीं होने पाए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पाण्डेय, जेडएसओ दलवीर सिंह एवं संदीप भार्गव, सफाई निरीक्षण अरविंद भारती, प्रकाश सिंह, अवर अभियंता अमित कुमार, पार्षद विमला देवी जादौन, पुष्पेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से झुलसी युवती

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गाँव निवासी अब्दुल हमीद की पुत्री अफसरी बानो 22 वर्ष ने शनिवार की दोपहर बाद घर मे फर्राटा पंखे के प्लग को बिजली के बोर्ड में लगाने के बाद जैसे ही पंखे को घुमाने के लिए छुआ, वैसे ही पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलस गई,परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

हुसैनी लंगर का आयोजन

कानपुर। मोहर्रम के मौके पर हुसैनी लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद ने शिरकत की। हज़रत इमाम हुसैन की अज़ीम शहादत की याद में आज हुसैनी लंगर व सबिले हुसैन का आयोजन हुआ। रिज़र्व बैंक ओफ़ इंडिया के सामने किया गया गया।जो सुबहा 10 बजे से शुरू हुआ, जिसमे शर्बत, ठंडा पानी और पूरी सब्ज़ी को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। जो प्रभु की इच्छा तक चलता रहेगा। यह लंगर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में किया जा रहा है। जिनको कर्बला के मैदान में उनके तमाम जीवों के साथ शहीद कर दिया गया था, इसमें मुख्य रूप से हैदर नक़वी,इब्ने हसन ज़ैदी, बिलाल नक़वी,प्रवीण मोहता,नजफ़ नक़वी,आनंद गुप्ता, इमरानसिद्दीक़ी,मनोज यादव, काशिफ़ मसू,वसी हुसैन,सुहेल अहमद,राशिद ज़ैदी, शहेंशाह हुसैन,काशिफ नकवी, अबू ज़ैद इत्यादि लोग शामिल थे।

Read More »