Tuesday, November 12, 2024
Breaking News

एसएसपी ने पिंक बूथ का किया शुभारंभ

फिरोजाबाद। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन जहां घरों में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर इलाके में गुरूवार को एसएसपी के द्वारा महिला सुरक्षा और महिला उत्थान के लिए पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया।
पिंक बूथ का शुभारंभ करते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन जिले के अंदर कुल चार पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान में प्रयासरत रहना है। कोई भी छात्रा या महिला अपनी किसी भी परेशानी को लेकर वह इस पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को बता सकती है। इसकी शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी भी अपनी शिकायत यहां पर कर सकती हैं या किसी भी विभाग में कार्यरत महिलाएं जिनकी शिकायत पुलिस से अलग हटकर है, वह भी अपना शिकायती पत्र यहां पर दे सकती हैं। उनके शिकायती पत्र को संबंधित विभाग में भेज दिया जाएगा।

Read More »

प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी 9 से 11 तक आजमगढ़ में आयोजित

हाथरस। पं0 दी0 द0 उपा0 प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता 9 से 11 अक्टूबर तक आजमगढ़ में आयोजित हो रही है जिसमे प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों का चयन हाथरस की जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में किया गया। जिसमे चयनित महिला खिलाड़ी मंडलीय चयन ट्रायल्स मे प्रतिभाग करेंगी। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स उप क्रीड़ा अधिकारी, काशी नरेश यादव की देखरेख में वर्षा रानी, दीप गगन व महिपाल सिंह द्वारा किया गया। चयनित महिला खिलाड़ी खुशी, सपना भारती, सुमन, प्रियंका, निशा बघेल, खुशी राणा, संध्या, ममता कुमारी आदि है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में आवासीय परिसर के अंदर नवरात्रि में लगाया गया शानदार मेला

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। शारदीय नवरात्रि पर एनटीपीसी ऊंचाहार में हर वर्षों की भांति लगने वाला श्री रामलीला एवं मेला महोत्सव इस वर्ष भी बड़ी शानदार तरीक़े से लगाया गया है।
वैसे तो जिले के अंदर नवरात्रि के दौरान कई जगह मेले का आयोजन किया जाता है परंतु दशकों पुराना एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में लगने वाले मेले की बात ही अलग है। आरोप प्रत्यारोपों से घिरने के बावजूद भी इस वर्ष एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में इस नवरात्रि में भी शानदार मेला लगाया गया है। मेला कमेटी की व्यवस्था को लेकर जो भी आरोप लगते आए हैं और जो आरोप लग रहे हैं। इसका एक प्रमुख कारण हैं उसमें काम कर रहे कुछ संविदा कर्मी जो कि अधिकारियों के दिशा निर्देश को भी नहीं मानते। इस बात को प्रबंधन और मेला कमेटी के पदाधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में लगने वाले मेले की यह परंपरा काफी पुरानी है। आज इस समय का शुभारंभ परियोजना के महाप्रबंधक द्वारा किया जाएगा और वह स्वयं भी मेले की व्यवस्था और व्यंजनों का स्वाद चखेंगे।

Read More »

वसुनंदी महाराज का धूमधाम से मना 57वॉ अवतरण दिवस

फिरोजाबाद। धर्मनगरी में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज का 57वा अवतरण दिवस चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे फिरोजाबाद ही नही बल्कि बाहर से आए अनेकों भक्तो ने शामिल हो कर स्वयं को धन्य बनाया।
गुरुवार को प्रातः सदर बाजार स्थित चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन हुआ। आचार्य श्री के मुखारविंदू से शांतिधारा के मंत्रों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो गया। जिसमे अनेकों श्रद्धालुओ ने धर्मलाभ लिया। तत्पश्चात आचार्य श्री के 57वे अवतरण दिवस का कार्यक्रम शुरू हुआ।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ राजा दालमील से निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा अग्रबंधुओं एवं शहर के गणमान्य लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा राजा दालमील स्थित शर्मा ट्रासपोर्ट रसूलपुर से प्रारम्भ हुई, जो कि नालबंद चौराहा, जीवाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंची। जहॉ अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित अग्रबंधुओं एवं महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी एवं कुलदेवी महालक्ष्ती का सामूहिक रूप से आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहॉ से शोभायात्रा घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, मातावाला बाग, अग्रसेन चौक होते हुए राजेंद्र विश्राम गृह पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे विध्नहर्ता भगवान गणेश का डोला, उसके बाद शिव परिवार, शिव बारात, राम दरबार का भव्य डोला रहा। जिसमें बानर सेना साथ चल रही थी। बॉके बिहारी, खाटू श्याम, मॉ कैला देवी, शुभ दीपावली पूजन, राधाकृष्ण की झांकी रही। इसके अलावा तीन रोड शो दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे।

Read More »

सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त, ना हो कोई लापरवाहीः जिलाधिकारी

हाथरस। आगामी त्यौहारों नवरात्र, दशहरा, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा आदि के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यक्रम आयोजकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारियो से उनके कार्य क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों यथा रामलीला, रावण दहन, दुर्गा पंडाल, मूर्ति विसर्जन स्थलों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी की। जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त उप जिलाधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसे समय रहते ठीक कर लिया जाए।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फहराया तिरंगा

रायबरेली। यदि संकल्प शक्ति और कुछ नया करने की इच्छाशक्ति हो, तो व्यक्ति किसी भी ऊंचाई को पार कर सकता है। एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने इसी बात को साबित करते हुए माउंट एवरेस्ट की दुर्गम चट्टानों पर विजय प्राप्त की और माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और एनटीपीसी का झंडा फहराया।
59 वर्ष की आयु में जब लोग सामान्य कार्यों से बचने की सोचते हैं, श्री छाबड़ा ने हिमालय की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अदम्य साहस और धैर्य का परिचय देते हुए यह विशेष उपलब्धि हासिल की। खराब मौसम, बेमौसम बर्फबारी और लगातार बारिश के बावजूद, श्री छाबड़ा ने अपने मिशन को जारी रखा, जबकि उस समय एवरेस्ट की चढ़ाई के रास्ते बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके थे और संचार सेवाएं भी बाधित थीं।
श्री छाबड़ा की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि एनटीपीसी के कर्मचारी न केवल बिजली उत्पादन में दक्ष हैं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी कुछ असाधारण करने का जज्बा रखते हैं। इस असाधारण उपलब्धि के साथ, श्री छाबड़ा ने न केवल एनटीपीसी ऊंचाहार बल्कि सम्पूर्ण एनटीपीसी का नाम रोशन किया है।

Read More »

आरेडिका में मनायी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में 02.10.2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155वीं जयंती के अवसर पर “स्वच्छता पखवाड़ा“ के अन्तर्गत साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की चित्रप्रतिमा पर “माल्यार्पण“ किया गया।
महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी साथ ही उन्होने कहा कि बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब को स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। हमें अपने आस-पास की सड़को, गलियों, नालियों, पार्कों, स्कूलों एवं सेवा भवनों को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

Read More »

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर देश ने किया बापू को याद

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट का दौरा किया, बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी राजघाट श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में गांधी एवं शास्त्री जयंती मनाई गई

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्स्वच्छता दिवस श्के रुप में मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर छात्रा नेहा कुमारी, आचार्य दुर्गेश चंद पांडेय एवं प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने दोनों महापुरुषों के जीवन परिचय, जीवन दर्शन तथा उनके द्वारा राष्ट्रीय योगदान को विस्तार से बताया तथा इन महापुरुषों के गुणों को जीवन में उतारने का संकल्प भी कराया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा लिया।

Read More »