Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सरकारी स्कूल का दुरुपयोग होने पर प्रधान पर होगी कार्यवाही

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज अपराहन तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी ने घाटमपुर, पतारा व भीतरगांव ब्लॉक क्षेत्र के प्रधानों के साथ बैठक कर ग्रामीणों द्वारा अन्ना जानवरों को स्कूलों में बंद किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस ग्राम सभा में ग्रामीण अन्ना जानवरों को प्राथमिक पाठशाला कैंपस में बंद करेंगे वहां पर संबंधित ग्रामीणों के साथ साथ वहां के प्रधान पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की शासन के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय व तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय कमेटी में बीडीओ अध्यक्ष होंगे तथा पशु चिकित्सा अधिकारी ग्राम प्रधान पशु धन प्रसार अधिकारी व राजस्व निरीक्षक ग्राम पंचायत अधिकारी सदस्य होंगे जो चारे का प्रबंध, लाइट व्यवस्था एवं अन्ना गौवंश का लेखा जोखा रखेंगे।

Read More »

सड़क किनारे पड़ा मिला अधेड़ का शव

रसूलाबाद/कानपुर देहात, सत्येन्द्र द्विवेदी। संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सवार लगभग 45 वर्षीय अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की छानबीन करने में जुटी।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के असालतगंज के समीप बुधवार सुबह उस वक्त ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जब सड़क किनारे लगभग 45 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त करते हुए शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक युवक एनटीपीसी का कर्मचारी बताया जा रहा है जिसके शव की शिनाख्त संतोष कुमार नाम से की गई है फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Read More »

शिवली पुलिस ने फरार चल रहे 15-15 हजार रुपए के इनामियां गिरफ्तार किए

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बुधवार को शिवली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। शिवली पुलिस ने रसूलाबाद कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे 15-15 हजार रुपए के इनामियां मासूम बालक के अपहरणकर्ता दो सगे भाइयों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस टीम द्वारा दोनों इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने पर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने शिवली कोतवाल की पीठ थपथपाई।
बताते चलें कि बीते वर्ष 3 मार्च को रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाऊपुर गांव निवासी सुरेंद्र गुप्ता के 9 वर्षीय पुत्र मृदुल उर्फ कन्हैया का स्कूल जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर अपहरणकर्ता बच्चे को मिंडा कुआं के पास छोड़कर भाग निकले थे। उक्त मामले में सुरेंद्र गुप्ता ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Read More »

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जमकर साधा केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना

जनता को गिनाई सपा सरकार की उपलब्धियां
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। समाजवादी पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी विजन समाजिक न्याय दर्शन कार्यक्रम में शिरकत हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कानपुर देहात क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी की खूबियों को बताया और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का फूल मालाओं से शिवली बस स्टॉप पर स्वागत किया और वही नरेश उत्तम ने सभी को धन्यवाद देते हुए आगे की ओर रवाना होते हुए, कन्नौज लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद ग्राम पहुंचे वहां भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी जोश के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया और फूल माला पहनाकर सम्मान दिया।

Read More »

कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो भक्त गण

प्रति वर्ष की भांति धूम धाम से निकाली गई कलश यात्रा
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में विराजमान जागेश्वर महाराज के दरबार में प्रति वर्ष की भांति आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तगण कलश यात्रा में शामिल हुए वही ढोल बाजा के साथ बाबा के भक्त भक्ति में डूबे ढोल बाजे की धुन में नाचते हुए बाबा की कलश यात्रा में शामिल हुए। वही प्रतिवर्ष की भांति लोगों की हजारों संख्या में भीड़ देखने को मिली जिसमें सैकड़ों लोग कलश को अपने सर पर रखकर कलश यात्रा पूरी कर रहे थे वही मानता है कि जो बाबा की कलश यात्रा में पूरे मन से शामिल होता है। बाबा उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। जय बाबा जागेश्वर मंदिर समिति के आयोजन पर संयोजक अवधेश कुमार शुक्ला चेयरमैन शिवली, अध्यक्ष विमलेश कुमार अग्निहोत्री, पूर्व सभासद व महामंत्री फूल कुमार साहू ने बताया कि मानव के दो क्षण ही मानव जीवन को पुलकित करते है पुलकित मन शुभ बेला में सत्कर्म पुण्य खिलते है। और बताया कि आचार पंडित ओम जी एवं रुद्र महायज्ञ संपन्न यज्ञाचार्य रमेश शास्त्री जी के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान फूल कुमार साहू, चन्द्र प्रकाश, भाजपा नेता चारू अवस्थी, अनुभव मिश्र, क्षमा अवस्थी, नीलू, तनिष्का, ईसा, पूजा, रवि, रमा श्रीवास्तव आदि भक्त गण मौजूद रहे।

Read More »

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मंगलवार रात चंपतपुर रैपालपुर गांव में कमरे के अंदर कुंडे के सहारे एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के चंपतपुर रैपालपुर गांव निवासी मानसिंह ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि बीते मंगलवार की रात उसकी 18 वर्षीय पुत्री शालू अपने कमरे में सोई थी आज बुधवार सुबह जब वह सो कर उठा तो देखा कि उसकी पुत्री का शव कमरे की छत में लगे कुंडे में साड़ी के सहारे झूल रहा है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। भाऊपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया की सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More »

लगातार चोरी की घटनाओं से थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप

कागजो पर हो रही गश्त नहीं हो रही पुलिस मॉनिटरिंग
डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बीती रात चोर अलग-अलग दो स्थानों पर धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान बटोर ले गए। घटना की जानकारी पीड़ितों को सुबह हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर के पूर्व माद्यमिक विद्यालय व रतनियापुर चौराहे पर थोक बिस्कुट व टॉफी किराना की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चला गया था सुबह ताला टूटा देख व भौचक्का रह गया चोरों ने बीती रात ताला तोड़ उसकी दुकान में नगदी व अन्य सामान पार कर दिया जब पीड़ित दुकान खोलने पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। सूचना पुलिस को दी गई। इस बारे में एसओ ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। वही दूसरी घटना फत्तेपुर के माद्यमिक विधालय में हुई एनपीआरसी इसरार अली के अनुसार स्कूल का ताला काटकर हजार की नगदी, सोलरव इन्वर्टर बैट्री, इन्वर्टर व अन्य सामान उठा ले गए। चोरों ने कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। थानाध्यक्ष रामबहादुर पाल ने बताया कि मामले की जांच कर छानबीन के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Read More »

भोगनीपुर थाना में अपर पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण, पुलिस हुई फेल

भोगनीपुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। आज बुधवार को भोगनीपुर कोतवाली में पुलिस की फजीहत का मामला सामने आ रहा है। कानपुर देहात अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने भोगनीपुर निरीक्षण पर निकले। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने में मौजूद अधिकारियों से हथियारों को हैंडल करने का टेस्ट लिया। जिसमें सभी एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। कुछ पुलिसकर्मियों ने हिम्मत करके हथियारों को खोलने और बंद करने की कोशिश की। जिसमें पुलिसकर्मियों के इसे खोलने में पसीने छुट गए। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग के दिए निर्देश।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने लगाई फटकार
भोगनीपुर थाना पर निरीक्षण के लिए तमाम स्वागत की तैयारियां की गई थी जिसके कारण भोगनीपुर थाना के सिपाही से लेकर थानेदार तक सभी वर्दी में मुस्तैद दिखाई दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसवालों के बैरक, कार्यालय के साथ-साथ आवास और मेस का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में अधिकतर स्थानों पर बदहाली की तस्वीर सामने देखी गई।

Read More »

चौकी इंचार्ज विकल्प ने चलाया ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान

जिले में ओवरलोड मोरम ट्रकों की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है।
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बुधवार को कस्बे में ओवरलोड ईटों व भूसे से भरे ट्रैक्टरों को चौकी इंचार्ज विकल्प ने पकड़ा वर्तमान समय में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रकों की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। प्रशासन लगातार अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों व अन्य वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है। जिससे ओवरलोडिंग पर काबू पाया जा सके। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्चेदी ने कस्बे में अभियान चलाकर सात ईटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों को पकड़ा, ट्रैक्टरों को पकड़कर पुलिस ने थाना परिसर में खड़ा कराया और सभी वाहनों पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि पुलिस ने सात ओवरलोड ट्रैक्टरों को पकड़ा है जिनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

विधुत विभाग की ओर से रुरा सब-स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया

सुबह 2 घंटे तक एसडीओ व जेई ने परिसर की की साफ सफाई
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। आज बुधवार को बिजली विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत रुरा विधुत सब-स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया। सुबह 2 घंटे तक सब-स्टेशन के अलग-अलग हिस्सों में सफाई की गई और कूड़ा उठाकर बाहर किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब हर महकमे की ओर से इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। एसडीओ ईश्वरचन्द्र तिवारी ने बताया कि सभी विधुत कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि सप्ताह में कम से कम दो दिन सब स्टेशन पर सफाई का काम करवाएं। उन्होंने बताया कि बीते माह ही सफाई अभियान की शुरुआत की गई थी। रुरा सब-स्टेशन पर सफाई का काम कराया गया उन्होंने बताया कि एक दिन सभी कर्मचारी मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई का काम करते हैं।

Read More »