कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बिघनू थाना क्षेत्र के लोधौरी ड़ेरा गाॅव में आज दोपहर एक कच्चे मकान में आग लग गई। पीड़ित सुनीता के अनुसार आज सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के बाद अपने बच्चो सौरभ (20), आमिर (15), जरीना (12), करीना (23) के साथ खेत पर काम करने गयी थी।
दोपहर में काम करने के दौरान पड़ोसियों द्वारा घर में आग लगने की सूचना पर पहुंची सुनीता ने फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी दमकल के आने से पहले ग्रामीणों ने आग बुझा दी थी। लेकिन तब तक आग से पूरी ग्रहस्थी जल कर खाक हो चुकी थी।
सोशल वेलफेयर यूनिट ने नगर आयुक्त को प्रदान किए फेस शील्ड
कानपुर, अवधेश कटियार। सोशल वेलफेयर यूनिट ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को 500 फेस शील्ड प्रदान किए। नगर आयुक्त ने संस्था का आभार व्यक्त किया और मौके पर ही उपस्थित मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रमिला निरंजन को हस्तांतरित कर दिया।
इस मौके पर यूनिट की प्रेसिडेंट नीरज चंदक, ग्रुप हेड हरि प्रसाद, राजू जैन, वैशाली, रमेश कंकानी उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र दे सम्मान बढाया
कानपुर, अर्पण कश्यप। भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रमिला निरंजन व पार्षद अशोक पाल ने आज बाबू पुरवा मण्डल के वार्ड 36 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सफाई नायक अमित गुप्ता व विशम्भर, राजकिशोर, रामसेवक, बृजभूषण सहित 40 सफाई कर्मचारियों को माला, अंग वस्त्र पहनाकर व सभी को मिठाई देकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी के कारण जिस वक्त आम जनता लॉक डाउन में घरों में कैद है और सभी को महामारी की चपेट में आने का भय व्याप्त है, ऐसी भीषण आपदा की विषम परिस्थिति में भी हमारे सभी सफाई कर्मचारी महिला हो या पुरूष कड़ी मेहनत के साथ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निरन्तर पूरे मनोयोग से अपने कार्य को करने में लगे हुये हैं आपकी सेवाओं को देखते हुए मैं आप सभी सफाई कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देती हूं। आप सच्चे कोरोना फाइटर्स है मैं आपको सेल्यूट करती हूँ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवराम सिंह, संजय कटियार, मनोज पंत, अंकित पाल, अनुज बाल्मिक, रामजी बाजपेयी, ओम प्रकाश आर्या, आदि मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने कोटा राजस्थान से आये हुए छात्रों से की मुलाकात
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने कोटा, राजस्थान से लाये गये छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से छात्रों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रों को समय पर नाश्ता, भोजन इत्यादि सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। मण्डलायुक्त ने स्वयं कुछ छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगो को कतई घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन हर समय आप लोगो के साथ आपके सहयोग के लिए खड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने इस वैश्विक महामारी के समय छात्रों से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग प्रशासनिक/सहायतार्थ व चिकित्सकों की टीम को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें व उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें।
Read More »नगर निगम द्वारा कचहरी परिसर को किया गया सेनेटाइज
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर निगम द्वारा आज रविवार को कोर्ट कम्पाउंड को सेनेटाइज कराया गया। कोविड -19, वायरस की रोकथाम के लिए न्यायालय कक्ष, कानपुर बार एसोसिएशन व कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ताओं के चेम्बरों को सेनेटाइज किया गया।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान (एड.) ने महापौर प्रमिला पाण्डे को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि संस्था व कचहरी परिसर का सेनेटाइजेशन कराया जाए।
इसी के साथ चंद्रगंगा अपार्टमेंट किदवई नगर, द्वारिका पूरी बाजार, कलेक्ट्रेट, शिफा मस्जिद, खैर मस्जिद, हिदायतुल्ला मदरसा, मछरिया, बकरमंडी, यतीम खाना आदि जगह को भी सेनेटाइज कराया गया है।
आम लोगों की मांग कीपैड फोन पर भी हो आरोग्य सेतु
कानपुर, अर्पण कश्यप। लाॅकडाउन में हर ओर कोरोना का खौफ फैला है। ऐसे में सरकार की ओर से आम जनमानस को कोरोना से सचेत करने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु को मोबाइल पर भी उपलब्ध करवाया है, लेकिन यह केवल स्मार्ट मोबाइल फोन पर ही चल सकता है। ऐसे में आम लोगों ने कीपैड वाले मोबाइल फोन पर भी इसका साफ्टवेयर सरकार से उपलब्ध करवाने की मांग व्हाटृसअप पर व ट्वीटर के माध्यम से की है। जिससे आम लोग भी सरकार के इस ऐप का फायदा उठा सके।
क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद कुमार वर्मा (45) ने बताया की मेरे पास कीपैड फोन है जिस पर हम मोदी सरकार द्वारा जारी ऐप का फायदा नहीं उठा पा रहे। सरकार कुछ ऐसा करे की हमारे जैसे नॉन डिजिटल लोग भी सरकार से जुड़ सके।
कल्लू वर्मा (43) ने बताया की उन्होने इस ऐप के बारे में सुना हैं पर साधारण फोन होने के चलते इसे प्रयोग में नहीं ला पा रहे है।
14 संक्रमित मिलने का गम तो 6 ठीक होने से मिली राहत
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर में शनिवार को 14 संक्रमितों के मिलने से लोगों में जहाॅ दहशत व्याप्त था। वही रविवार को 6 मरीज ठीक होने से लोगों ने राहत भरी साॅस ली।
आपको बताते चले कि कानपुर में शनिवार को 14 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया था। वही रविवार दोपहर को 6 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की खबर से लोगों ने राहत की साॅस ली। वही ठीक होने वालों में दो अफगास्तिान के रहने वाले हैं।
वही इन सबके डिस्चार्ज होते समय कोविड-19 समस्त स्टाफ ने मिलकर इन सभी के लिये तालियाँ बजा कर अपनी खुशी जाहिर की। अफगानी कोरोना संक्रमण मरीज ने छुट्टी के समय अस्पताल में अच्छे इलाज के लिये अस्पताल प्रशासन को अफगानी भाषा में शुक्रिया अदा किया।
गीतेश अग्निहोत्री ने 6 माह का वेतन SDM को चेक के माध्यम से सौंपा
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस की लड़ाई में जहाँ पूरा देश एक जुट होकर कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहा है वही देश का चौथा स्तम्भ भी शारीरिक रूप से मदद के लिए जाने जाते थे अब वह आर्थिक मदद को भी आगे आकर अपने देश की लड़ाई में शामिल है जी हाँ ऐसा ही एक मामला जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील में देखने को मिला जहां एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवाददाता गीतेश अग्निहोत्री ने अपने 6 माह का वेतन कोरोना वायरस राहत कोष में जमा करने के लिये उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि को एक चेक के माध्यम से सौंपा। श्री अग्निहोत्री के चेक सौंपते ही इसकी चर्चा फैलते ही पत्रकार समुदाय का मान गर्व से बढ़ गया। जिले के पत्रकार उनकी सराहना करते दिखे। जनपद में ऐसे पत्रकारों को देख सभी ने पत्रकार की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी ऐसे ही देश के लिए कुछ करने की सलाह देते नजर आए। मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि, तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »कोरोना की भयावहता को देखते हुए 20 अप्रैल से नहीं खुलेंगी जिला अदालतें
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वैश्विक महामारी कोरोना की भयावहता को देखते हुए 20अप्रैल से जिला अदालतों को खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। 27 अप्रैल तक जिला अदालतें, कामर्शियल कोर्ट, वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण एवं भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास अधिकरण पूर्व की भांति कार्य करेगी।केवल अतिआवश्यक मुकदमो की ही सुनवाई करेगी। अदालतें आम लोगों के लिए बंद रहेगी।
महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिला न्यायाधीशों/पीठासीन अधिकारियों को आदेश जारी कर इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।
18 अप्रैल को कोरोना वायरस से पीडित जिलों को छोडकर प्रदेश की जिला अदालतों को खोलने का निर्णय लिया गया था। किन्तु प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद अदालतों को खोलने का निर्णय वापस ले लिया गया है। अब इस संबंध में 27 अप्रैल को आगे की कार्य योजना पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा।