Sunday, November 17, 2024
Breaking News

शानदार गेंदबाजी की बदौलत बेस्ट बाॅलर का खिताब जीता

फिरोजाबाद। सुहागनगरी की बेटी सोनम यादव ने क्रिकेट में जिले का नाम रोशन किया है। रायपुर में खेली जा रही महिला अंडर-16 जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए सोनम ने शानदार गेंदबाजी कर बेस्ट बॉलर का खिताब हासिल किया है।
बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनम यादव लेफ्ट आर्म स्पिनर मध्यक्रम की बल्लेबाज है। रायपुर में खेली जा रही अंडर-16 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की टीमों ने भाग लिया। इसमें सोनम यादव ने पहले मैच में छत्तीसगढ़ के फिलाफ नौ ओवर में चार मेडन ओवर और 15 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उस मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब सोनम यादव को मिला है। वहीं दूसरा मैच विदर्भ के खिलाफ खेला गया। इसमें सोनम ने नौ ओवर में 25 रन देकर दो खिलाड़ियों का आउट किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ लीग मैच में सोनम को कोई विकेट नहीं मिला।

Read More »

थाईलैंड में राहुल शाक्य को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद। थाईलैंड में बौद्ध मठ में हुए एक कार्यक्रम में सुहागनगरी के राहुल शाक्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। वहीं राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के पदाधिकारियो ंने खुशी जताई है। राहुल राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा वे नई बस्ती निवासी सुरेश चंद्र शाक्य के बेटे हैं। बीएससी तक पढ़ाई करने के दौरान छात्र राजनीति में भी हिस्सा लिया। वह एक जनवरी को वह थाइलैंड के लिए गए थे। सात फरवरी तक यह प्रशिक्षण चल रहा है। बौद्ध धर्म को लेकर चल रहे प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन और पाली भाषा को लेकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के पदाधिकारियो व परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है।

Read More »

चिकित्सा शिविर में 281 मरीजों का हुआ परीक्षण

टूंडला। रविवार को विद्या संबर्द्धनी धर्मशाला में लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में आगरा से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. महेंद्र एवं डा. रोली द्वारा 281 मरीजो की आंखों की जांच की गई।
चिकित्सकों की टीम की जांच के बाद 110 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए भेजा गया। नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर लायंस क्लब टूंडला द्वारा महीने की प्रत्येक दो तारीख को लगाया जाता है और काफी संख्या में नेत्र रोगी शिविर में अपनी आंखों को चेक कराने आते हैं। शिविर के दौरान डा. महेंद्र ने कहा कि लोग अपनी आंखों पर ध्यान कम देते है जिससे लोगो की आंखों में जल्दी परेशानी शुरू हो जाती है। जबकि आंख हमारे शरीर मे और हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। थोड़ी सी लापरवाही की वजह से हमारे जीवन मे अंधकार सा होने लगता है।

Read More »

श्रुतिसेवा निधि न्याय ने जनपद के टाॅपरों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। श्रुतिसेवा निधि न्याय द्वारा अभराभिषेकोत्सव-2020 का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। जिसमें जनपद के टाॅपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
श्रुति सेवा निधि न्यास धर्म साहित्य और संस्कृति से जुड़ी संस्था है जिसके द्वारा साहित्यकारों और जनपद के मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य कर रही है। यह विचार श्रुति सेवा निधि न्यास द्वारा रविवार को फिरोजाबाद क्लब में आयोजित अक्षराभिषेक कार्यक्रम 2020 के अवसर पर वक्ताओं ने व्यक्त किये। वीरेन्द्र कुमार जैन रैमजा ने न्यास का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुये कहा कि संस्था के संस्थापक स्व. प्राचार्य नरेन्द्र प्रकाश जैन का भारत वर्ष के अन्य प्रदेशों में ऐतिहासिक सम्मान हुआ था। स्व. प्राचार्य के सपनों को साकार करने के लिये प्रत्येक वर्ष अक्षराभिषेक कार्यक्रम का आयोजन कर साहित्यकारों व मेघोवियों का सम्मान किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुमारी सृष्टि जैन द्वारा स्वागतगान, प्रवीन कुमार पाण्डेय, प्रज्ञासू द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रमोद पाण्ड़ेय ने स्व. प्राचार्य को समर्पित कविता पाठ किया। इस अवसर पर भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, लेखक एवं साहित्यकार पदम श्री डा. कैलाश मडबैया को शांति देवी गुप्त श्रुत सेवा अलंकरण से सम्मानित किया गया।

Read More »

द एशियन स्कूल में हुई यूपी जीनियस अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित

शिकोहाबाद। जसलई रोड स्थित द एशियन स्कूल में आज यू.पी जीनियस अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 225 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता प्रयास स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष पूरे देश में आयोजित कराई जाती है। जिसमे चयनित छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, साइकिल, टेबलेट, मोबाइल फोन आदि पुरस्कार स्वरुप दिए जाते हैं। छात्र-छात्राओं में इस परीक्षा को देने का उत्साह दिखा तथा उक्त परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए माथापच्ची करते नजर आये। परीक्षा केंद्र पर सोसाइटी के सिटी कोर्डिनेटर आशुतोष वर्मा, ब्रजेश यादव, अनुज यादव, शिवनाथ यादव, आरुषी यादव, समरीन, शिवानी, रेनू, हनी महाजन, सगुफ्ता अंसारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र यादव ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

ट्रिनिडाड से पधारी प्रो.पं.इन्द्राणी राम प्रसाद ने कानपुर के लीला कलाकारों से साझा की रामलीला बारीकियां

कानपुर| ट्रिनिडाड से पधारी संस्कृति विभाग की निदेशक प्रो.पं. इन्द्राणी राम प्रसाद ने कानपुर के रामलीला कलाकारों से मिलकर ट्रिनिडाड और सूरीनाम की रामलीला की वृहद जानकारी साझा करते हुए कानपुर की रामलीला शैली की बारीकियां भी समझी| इस हेतु अयोध्या शोध संस्थान के सौजन्य से दीपांजलि समाजोत्थान समिति द्वारा रामलीला संगोष्ठी का आयोजन नौबस्ता के योगेन्द्र विहार, खाड़ेपुर में स्थित नारायण धर्मशाल में किया गया था| इस संगोष्ठी में रामलीला के दो दर्जन से भी अधिक कलाकारों ने भाग लिया| गौरतलब है कि ट्रिनिडाड रामलीला के प्रति अत्यधिक जागरूक देश है| यहाँ की सरकार ने रामलीला के संरक्षण और संवर्धन हेतु राष्ट्रिय स्तर पर एक रामलीला परिषद् का गठन किया है| यहाँ के संस्कृति विभाग की निदेशक प्रो.पं. इन्द्राणी राम प्रसाद ने बताया कि रामलीला के साथ-साथ भारतीय संस्कारों को अपनाने के प्रति भी ट्रिनिडाड के नागरिक सदैव जागरूक रहते हैं| रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकार जितने दिन अभिनय करते हैं उतने दिन पूर्ण नियम-संयम और सात्विकता के साथ रहते हैं| वहां के लोग न केवल भक्ति-भाव से रामलीला करते और देखते हैं बल्कि उसके माध्यम से भारतीय संस्कारों को समझने और अपनाने का भी प्रयास करते हैं| छोटे-छोटे बच्चों को रामलीला का प्रशिक्षण देते समय भारतीय संस्कारों की भी शिक्षा दी जाती है| जैसे माता-पिता के पैर छूना, राम-राम और सीताराम बोलना आदि| उन्होंने बताया कि चूंकि ट्रिनिडाड की भाषा अंग्रेजी है| इसलिए रामलीला का मंचन तो अंग्रेजी भाषा में होता है| परन्तु संस्कृत के श्लोक अपने मूल रूप में ही बोले जाते हैं| सूरीनाम के लोग अवधी भाषा बोलते हैं| इसलिए वहां की रामलीला अवधी और हिन्दी भाषा में होती है| हालाकि पूरी रामलीला में पात्र केवल मूक अभिनय करते हैं| बोलने का काम केवल व्यास का ही होता है| व्यास जी अंग्रेजी भाषा में रामलीला का कथानक बताते हुए अभिनय करने के लिए पात्रों का दिशा-निर्देशन करते रहते हैं तथा बीच-बीच में संस्कृत के श्लोक बोलकर रामलीला को आगे बढ़ाते हैं| पात्रों की साज-सज्जा भारत की प्राचीन रामलीलाओं से आहरित होती है| उसमें भी जैसे हनुमान जी का श्रृंगार प्रायः दक्षिण भारत तो अन्य पात्रों का उत्तर भारतीय शैली से प्रेरित होता है| हालाकि अब कहीं-कहीं दूरदर्शन चैनलों के रामायण सीरियलों की भी छाप दिखायी देने लगी है|

Read More »

तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दूसरे दिन 3 टीमों ने दिखाया दमखम

घाटमपुर, कानपुर। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर में आयोजित नवयुवक मंगल दल द्वारा राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टूर्नामेंट व्यवस्थापक प्रदीप सचान व नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश सचान द्वारा टूर्नामेंट की शुरुआत कराई गई। सुपर लीग का पहला मैच जाट रेजिमेंट बरेली व ग्रेनेडियर आर्मी अलवर के बीच हुआ, जिसमें जाट रेजीमेंट बरेली ने (25-18)(25-20) से मुकाबला जीता। दूसरा मुकाबला यलो स्पाईकर मथुरा बनाम ग्रेनेडियर आर्मी अलवर के बीच हुआ, जिसमें मथुरा की टीम ने (25- 15) व (25-10) से मैच जीता। तीसरा मैच इलाहाबाद हॉस्टल बनाम स्पाईकर मथुरा के बीच खेला गया, जिसमें इलाहाबाद हॉस्टल ने (25 -18) (25-18) से मैच जीत लिया। कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रदीप सचान व योगेश सचान ने बताया कि 2 फरवरी रविवार को तीन दिवसीय नवयुवक मंगलदल धरमंगदपुर वालीबाल टूर्नामेंट का समापन होगा।

Read More »

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

⇒एमजीएम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यकम बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
शनिवार को एमजीएम जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम आगाज स्कूली छात्राओं ने मां सरस्वती बंदना से किया। वहीं छात्र-छात्राओं को द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों के द्वारा नमो-नमो, अपलम चपलम चपलाई, तेरा जलवा, तू है मेरा प्रेम देवता, छेड़ ना मुझे नट-खट आदि गानों पर प्रस्तुतियां दी गई। वहीं छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन का संदेश सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से दिया। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं कम्प्यूटर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर माॅडल बनाये। बच्चों के बनाये गये माॅडलों की सभी सराहना की।

Read More »

माह का पहला थाना दिवस संपन्न

घाटमपुर, कानपुर। माह का पहला संपूर्ण समाधानथाना दिवस कोतवाली घाटमपुर व थाना सजेती में संपन्न हो गया। घाटमपुर कोतवाली में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे द्वारा की गई। यहां राजस्व से संबंधित तीन व पुलिस से संबंधित एक कुल 4 शिकायतें आई। थाना सजेती में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ यहां पुलिस से संबंधित दो व राजस्व की दो कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई। 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का हुआ समापन

टूंडला। नगर की रेलवे कालोनी में चल रहे तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शनिवार को मां सरस्वती की महाआरती व मूर्ति विर्सजन के साथ ही समापन हो गया। आरती के उपरांत विद्यादायनी मां सरस्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। मां शारदे की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करवाकर मोहम्मदाबाद तालाब ले जाया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजकों व श्रद्धालुओं ने जमकर फाग भी खेला।
नगर में बसंती पंचमी पर्व के साथ ही प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शनिवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले के समापन के पूर्व मनोरंजन केंद्र व यज्ञशाला पर सजाये गये मां सरस्वती के पांडालों में हवनयज्ञ का आयोजन किया गया। इसके उपरांत महिलाओं ने मां शारदे पर सिंदूर चढ़ाकर उन्हें इस सत्र की अंतिम विदाई दी और अगले सत्र के लिए उन्हें आमंत्रित किया। बाद में महाआरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में सैंकड़ों की संख्या में देवी भक्तों ने भाग लिया। झांकियों को नगर भ्रमण करवाते हुए विर्सजन के लिए ले जाया गया।

Read More »