आतिशबाजी के साथ -साथ किया मिष्ठान वितरण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम आते ही शहर में भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड गयी। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर के गांधी पार्क चैराहा विवेकानन्द चैक पर आतिशबाजी के साथ-साथ मिष्ठान भी वितरण किया गया।
भाजपा खेमें में विगत एक दिसम्बर को महापौर के जीतने के बाद 18 दिसम्बर 2017 का दिन दिवाली के रूप में बनाने का इन्तजार था। हर कोई दोनो ही प्रान्त में जीत का दावा कर रहे थे। जैसे ही सोमवार की दोपहर बाद भाजपा की जीत निश्चित होना तय हुआ उसी समय भाजपा के युवा मोर्चा के जिला संयोजक देवेश भारद्वाज महानगर संयोजक अंकित तिवारी पिक्की चक, कक्ष्मीकान्त अवस्थी, सुगम शिवहरे , धीरज पाराशर विकास पालीवाल अरादि लोग अपने समर्थकों को लेकर गांधी पार्क स्थित विवेकानन्द की प्रतिमा के समीप आतिशबाजी चलाने लगे। इस मौके पर देवेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के प्रदेश चुनाव की जीत के बाद हर क्षेत्र में विकास की गंगा का नारा देते हुए विकास के नाम पर हर स्तर पर विजय मिल रही है।
आर के योगा संस्थान में योग शिविर का हुआ शुभारम्भ
इटावाः राहुल तिवारी। आर के योगा प्रशिक्षण संस्थान इटावा के द्वारा संचालित योगा कार्यक्रम आॅक्सफोर्ड जूनियर हाइस्कूल शिवा काॅलोनी मैनपुरी फाटक में आज दोपहर 2 बजे से शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद नगर पालिका अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया और योग गुरु डाॅ गुरु प्रताप सिंह पंतजलि द्वारा योगा के बारे में यह जानकारी दी गयी कि योगा को सही करने से कई बीमारियों का निवारण होता है ओर गलत करने से ज्यादातर हर्निया की शिकायत होती है और योग शिक्षक सत्यप्रकाश वर्मा विशाल दुबे द्वारा कई सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को योग साधकों द्वारा योगा कराया गया जिसमें सूर्य नमस्कार, ताड आसान, वृक्षासन, त्रिकोड आसन भी कराया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि यह शिविर 7 दिनों तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक राहुल दत्त तिवारी व सहायक डाॅ ध्रुव दत्त तिवारी शिक्षिका स्वाती दुबे, अशरफ अंसारी, दीपक गोयल ,अनुराधा जी, ध्रुव कुमार अवस्थी औरैया, नत्थू सिंह भदौरिया, राजेश चतुर्वेदी, मनोज कुमार, शिव राम सिंह वाथम, भारत सिंह भदौरिया एडवोकेट आदि सम्मलित हुए ।
Read More »ब्लैड बैंक में मण्डलायुक्त की पत्नी ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। हमारे किये हुए रक्त दान से किसी की भी जिन्दगी बच सकती हैं। अतः यह दान सभी दानों से बड़ा हैं। अधिक से अधिक लोगों को सक्रिय होकर रक्त दान करना चाहिए, उच्च वर्ग यदि आगे आये तो दानदाताओं की संख्या आसानी से बढ़ सकती है। 18 से 65 वर्ष तक के सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए, आकांक्षा समिति ने यह महसूस किया और पूरे उत्तर प्रदेश में समिति द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन कराया जा रहा हैं।
उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त पी के महान्ति की धर्म पत्नी श्रीमती इला महान्ति ने उर्सला अस्पताल में रक्तदान शिविर तथा ब्लैड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्ट वैन का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कमजोरी नहीं आती बल्कि नए खून की संरचना में सक्रियता बढ़ती है। रक्तदान से कभी भी पीछे नहीं होना चाहिए तथा रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित भी करें। यदि सभी लोग रक्तदान करेंगे तो खून की कमी से होनी वाली मौतों पर विजय पाई जा सकती हैं, कोई भी व्यक्ति तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है।
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की पत्नी गरिमा सिंह ने रक्तदान देकर रक्तदान कैंप का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एडीजे की पत्नी स्मिता वर्मा, एडीएम एल ए की पत्नी रिचा वर्मा, केडीए वीसी के. विजयेन्द्र पाण्डियन आदि ने रक्तदान किया। जिलाधिकारी ने पत्नी ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए और जिन लोगों ने रक्तदान किया है उन्हें और लोगों को बताना चाहिए कि रक्तदान करने से कोई समस्या नहीं होती है एक बार दान करने से तीन लोगों की जान बचती है सभी को रक्तदान आवश्य करना चाहिए।
कोर्ट के आदेश पर सात के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से खेत का बैनामा करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र अंतर्गत मिलिक निवासी जगदीश पुत्र छेदालाल ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि उसका बेटा अरुण कुमार सैंफई में एक शीतगृह में आता-जाता था। जिससे कोल्ड में काम करने वाले जसराना के गांव ग्यामई निवासी वीरपाल पुत्र जयराम से पहचान हो गई। आरोप है कि वीरपाल ने उसके बेटे से खेत लेने की बात कही। इस पर अरुण कुमार ने उससे खेत दिखाने के लिये कहा। वीरपाल अरुण, जगदीश और उसके रिश्तेदारों को लेकर सिरसागंज के गांव रुधावली पहुंचे। यहां भगत सिंह, अनिल कुमार, रामब्रेश सिंह निवासी ग्यामई, अनिल कुमार निवासी सैंदलपुर, विपिन कुमार नगला केहरी और राजेंद्र मिले। उक्त लोगों ने एक खेत दिखाया। जिसे देख कर अरुण और उसके रिश्तेदार सभी तैयार हो गये। दोनों ने छह लाख और 16 लाख रुपये बैनामा के तौर पर दिये। शेष रकम बैनामा के समय चैक द्वारा दी गई। सात सितंबर को उक्त लोगों ने फर्जी तरीके से दूसरे खेत का बैनामा कर दिया और सभी रुपये ले लिए। जब अरुण और उसका रिश्तेदार खेत पर कब्जा करने पहुंचे, तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी ही।
गुजरात और हिमांचल में जीत पर भाजपाइयों में हर्ष, मिष्ठान वितरण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हिमांचल और गुजरात में हुए विधान सभा चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत से भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई। स्थानीय भाजपा नेता और पदाधिकारी एटा रोड पर एकत्रित हुए और यहां ढोल नगाड़े बजाए और आतिशबाजी छुटा तथा मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।
भारतीय जनता पार्टी की साख बने विधान सभा गुजरात और हिमांचल में पूर्ण बहुमत में सरकार बनने के बाद भाजपाइयों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भाजपाइयों ने इसे प्रधानमत्री मौदी और उनके द्वारा कराए जा रहे विकास की जीत बताया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में मोदी और भाजपा की लहर चल रही है।
दिल्ली से चोरी बोलेरो शिकोहाबाद में खड़ी मिली
बोलेरो स्वामी ने गाड़ी की सूचना थाना पुलिस को दी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मैक्स हॉस्पीटल से चोरी बोलेरो सातवें दिन शिकोहाबाद के मोहल्ला प्रोफेसर कॉलोनी में खड़ी मिल गयी। बोलेरो स्वामी ने बोलेरो की सूचना थाना पुलिस को दी।
बनीपुर निवासी जितेंद्र सिंह बघेल पुत्र भूरी सिंह की बोलेरो सख्या यूपी 83 क्यू-2060 टैक्सी में गांव का ही युवक शंतीस्वरूप पुत्र राधे सिंह चलाता है। 11 दिसंबर को चालक सूरजपुर रुधैनी निवासी जोगराज की पत्नी को दिल्ली स्थिति मैक्स अस्पताल ले गया था। रात के समय गाड़ी अस्पताल के बाहर खड़ी थी। तभी अज्ञात चोर बोलेरो को चोरी कर ले गये। जानकारी होने पर उसने तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। उधर विगत दो दिन से बोलेरो जीप खड़ी होने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उनमें सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह जितेंद्र के परचित ने बोलेरो को पहचान कर जितेंद्र को सूचना दी।
बदला न लेकर खुद को बदलने से होगा जीवन सफल………..
⇒विराट संत सम्मेलन के तीसरे दिन उमड़े अपार श्रद्धालु
⇒गीता सार का विस्तार से बताया संतों ने महत्व
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामण्डल शाखा के तत्वावधान में रामलीला प्रांगण में आयोजित भागवत कथा व विराट संत सम्मेलन में तीसरे दिन श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान भक्तों ने श्रीमद्भागवत कथा उसके बाद विराट संत सम्मेलन का धर्म लाभ उठाया।
सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज के साथ स्वामी शिवचेतन महाराज, स्वामी शुक देवानंद, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी अनंतानंद, स्वामी निगमानंद, स्वामी परमानंद, स्वामी रामानंद, स्वामी प्रीतमदास ने प्रमुख रूप से गीता से जुड़े सार का महत्व बताया। बताया गया कि अर्जुन की हृदय की दुर्बलता दूर करते हुये भगवान श्रीकृष्ण ने कहा जब तक बुद्धि विवेक नहीं होगा, तब तक भावना विकसित नहीं होगी। सत्य, असत्य का विवेक होना चाहिये तेरे अंदर। कहा परमात्मा का जो नियम है उसी को स्वीकार कर उसी के अनुरूप चलना चाहिये, मगर यही कठिनाई है ऐसा हो नहीं पाता। ज्ञानानन्द महाराज ने शास्त्रों, पुराणों, रामायण, भागवत का सार जिसमें छिपा है उस मंत्र को बताया। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में समय आता है तो किसी से बदला न लें हो सके तो अपने को बदल दें। जिन्होंने अपनो को बदला है उसी का साथ भगवान ने दिया है। दुर्योधन, द्रोपदी एक ही राशि हैं लेकिन भगवान ने किसका साथ दिया द्रोपदी का, जानते हो क्यों, उन्होंने बताया कि जब द्रोपदी का बदला लेने के लिये भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों ने अश्वत्थामा को उनके समक्ष प्रस्तुत किया और कहा इसे पकड़कर लाये हैं तुम मार दो या हमें मारने की आज्ञा दो। इस पर द्रोपदी ने कहा इसके पिता है जबाव मिला नहीं, भाई है जबाव मिला नहीं, मां है हां, उन्होंने कहा कि मैं खुद एक मां हू और मां से बच्चे का बिछड़ने का दर्द जानती हूं, दूसरी मां को ये दर्द नहीं दे सकती।
हजारों लोगों ने लिया तहरी का मजा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। जन सामना परिवार व मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन के छावनी विधानसभा के संयुक्त तत्वावधान में एवं जितेन्द्र बाल्मीकि के संयोजन में छावनी स्थित गोलाघाट चौराहा पर तहरी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य इसके बाद जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, समय संचार सम्पादक राम सुख यादव, 3स्टार टीवी चैनल सम्पादक शलभ जायसवाल, एम एस एस ओ राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री, वार्ड एक सभासद पति सुमित तिवारी, अलर्ट टीम के सम्पादक के के साहू, पत्रकार चन्दन जायसवाल, एम एस एस ओ कानपुर नगर प्रभारी विनोद वर्मा, समय संदेश टाईम्स के सम्पादक विकास जैन, उप्र राज्य सफाई कर्मचारी संघ कानपुर नगर महामंत्री अजीत बाघमार, पत्रकार आमिर सोलंकी द्वारा तहरी का वितरण किया गया। तहरी भोज में हजारों राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों ने स्वादिष्ट तहरी का आनन्द लिया व कार्यक्रम की सराहना की।
Read More »डिप्टी सीएम ने की योजनाओं की समीक्षा
औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने आज सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हैलीकाप्टर से औरैया पहुॅचे। प्रातः लगभग साढ़े दस बजे मण्डी समिति के हैलीपैड पर जैसे ही उनका हैलीकाप्टर उतरा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अत्यन्त ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा हेतु आये डिप्टी सीएम ने देवकली मन्दिर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुॅच भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर पार्टी के प्रति गम्भीरता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का मंत्र दिया। उन्होनें कहा कि पार्टी पदाधिकारी अपने जनप्रतिनिधि का सम्मान करें। यदि उनसे कोई नराजगी भी है तो सिर्फ उन्हीं से कहें और उनके व सरकार के कार्यों को सभी से बतायें। इसके बाद उन्होनें अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बोलेरो लूट का आरोपी बोलेरो सहित हिरासत में
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीते बुधवार को गोरखपुर निवासी बलवंत कुमार यादव ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी बोलेरो लूट ली है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस की कई टीमें बनाई गई जिन्होंने दबिश देकर फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ से आरोपी व लूटी गई बोलेरो जीप को बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे के निर्देशन में उप निरीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी राहुल पुत्र रणवीर सिंह निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद के गांव में दबिश देकर लूटी गई बोलेरो जीप व आरोपी राहुल को हिरासत में लिया है। आज रिमांड में राहुल ने पुलिस को बताया कि वह लोग आर्केस्ट्रा कलाकार है और एक कार्यक्रम की बुकिंग में कानपुर आए थे जहां से दूसरे कार्यक्रम की बुकिंग में औरैया ठवसमतव जीप से जा रहे थे लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने से वापस चलने को कहने पर बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव आनाकानी करने लगा। पतारा क्षेत्र के भाट गांव के पास जब राहुल व उसका साथी दीपक लघुशंका के लिए गए हुए थे। वापस लौटने पर राहुल की पत्नी रजनी बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव के बीच झगड़ा हो रहा था।
Read More »