Tuesday, May 6, 2025
Breaking News

खेत मजदूर यूनियन ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन

मौदहा,हमीरपुर। खेत मजदूर यूनियन के नेताओं ने अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को सौंपा। भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेताओं नें एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में मांग की है कि मनरेगा योजना में सौ दिन से बढ़ाकर दो सौ दिन के रोजगार की गारण्टी दी जाये।

Read More »

ट्यूबवेल लगवाने में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत

हमीरपुर। खेत में नलकूप लगवाने हेतु लाईन खिंचवाने के लिए खम्भे गाड़ने में बाधा उत्पन्न करने और बिजली विभाग के कर्मचारियों को महिलाओं को आगे कर छेड़खानी और हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी के चलते खेत में नलकूप नहीं लग पाने को लेकर पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम लरौंद निवासी प्रेम नारायण पुत्र राधेश्याम ने लक्ष्य बुण्देलखण्ड जन सेवा समिति एनजीओ के सहयोग एसडीएम को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी खेतीहर भूमि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकदहा में है। जिसपर सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगवाने के लिए उसने बिजली विभाग में निर्धारित शुल्क जमा किया था। इउसका निरीक्षण भी जेई राजू प्रसाद द्वारा करने के बाद ट्यूबवेल की स्वीकृति दे दी थी।और ट्यूबवेल तक बिजली पहुंचाने के लिए गांव के किशोरी यादव के खेत में खम्भे लगाये जाने हैं। जिसके लिए किशोरी यादव की स्वीकृति भी ली जा चुकी है।लेकिन गांव का रामस्वरूप वर्मा खम्भे गाड़ने में विरोध कर रहा है। जबकि खम्भे गाड़ने के स्थान के आसपास उसका कोई सम्बंध नहीं है।

Read More »

सर्पदंश से युवक की हालत गंभीर

हमीरपुर। शौच के लिए जाते समय कस्बा मौदहा के एक युवक को सांप ने काट लिया। जिसे हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी अमर सिंह (30)  पुत्र तुलसी राम को शौच के लिए जाते समय जहरीले सांप ने काट लिया।

Read More »

टीन टूटने से गिरा युवक गंभीर रूप से घायल

हमीरपुर। अलग अलग दो स्थानों पर ऊंचाई से गिरकर दो लोग घायल हो गए| जिनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौदहा कस्बे के मराठीपुरा निवासी मानस कुमार (25)  अपने पड़ोस में अपने रिश्तेदार की बारिश के चलते टीन सही कर रहा था तभी अचानक सीमेंटेड टीन टूट जाने के कारण वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया|

Read More »

पेयजल समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर दी अनशन की चेतावनी

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के कुछ मोसल्लों में पेयजल संकट को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा लोंगों ने कस्बे के पूर्वी हिस्से बाकी तलैयाएसूफी नगर एतकिया आदि में पेयजल संकट को लेकर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है और जल्द ही उक्त मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। वार्ड नं एक की सभासद दुर्गादेवी अनुरागी ने बताया कि मोहल्ले की महिलाओं और लड़कियों को पानी भरने के लिए अरतरा चौराहे के आसपास जाना पड़ता है जिससे रास्ते चलते लोग छींटाकशी और छेड़खानी करते हैं इसलिए उक्त मोहल्लों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाये।जबकि महिला जिलाध्यक्ष डा0 मंजू कुश्वाहा ने बताया कि हम इस सम्बंध में कई बार ज्ञापन दे चुके हैं| लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है| लेकिन अगर शीध्र ही पेयजल समस्या सही नहीं होती है|

Read More »

थाना रसूलपुर का स्थानान्तरण नहीं किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ एवं थाना रसूलपुर रोको संघर्ष मोर्चा द्वारा थाना रसूलपुर का स्थानांतरण ग्रामा मौढ़ा पर किये जाने को लेकर एक जनसभा आसफाबाद तनु मैरिज होम पर आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने रसूलपुर थाने का स्थानांतरण ग्राम मोढ़ा पर नहीं किये जाने की मांग की गई। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सदर विधायक मनीष असीजा मौजूद रहे। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्देश शर्मा कहा कि पूर्व में थाना रसूलपुर शिव बजरंग वाटिका पुराना रसूलपुर पर स्थित था। जिसकों हटाकर नीबू वाला बाग तिराहे पर स्थापित कर दिया गया।

Read More »

समर्सिबल के लिए पोल लगाते समय करंट आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर

फिरोजाबाद। रविवार सुबह थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बास झरना में एक दर्दनाक हादसा हो गया। समर्सिबल के लिए पोल लगाते समय करंट आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए आगरा भेजा गया है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बास झरना नगला बड़हरिया में गांव के बांकेलाल की सबमर्सिबल पर पोल लगाने का काम चल रहा था। गांव के ही महाराज सिंह (23) पुत्र नाथूराम, केशव सिंह (28) पुत्र हरीश चन्द्र, रामब्रज (22) पुत्र कुमरपाल, धर्मेंद्र सिंह पुत्र भूदेव सिंह, सुशील कुमार पुत्र रामलखन, मुकेश कुमार पुत्र पप्पू सिंह पोल लगा रहे थे।

Read More »

रामगढ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, एक फरार

चोरी की लाइटें, मोटरसाइकिल, 11 हजार रूपये, अवैध असलाह, चोरी करने के उपकरण किए बरामद
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से पांच चोरी की बड़ी लाइटें, स्पलेंडर मोटरसाइकिल, 11 हजार रूपये, अवैध असलाह के अलावा चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चोर, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार को काँच गोदाम के सामने झाडियों के रास्ते से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

सिरसागंज पुलिस ने एक अभियुक्त को सामान सहित पकड़ा

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद पुलिस कार्ड, एक अदद पुलिस की कैप, एक मारूति वेगन आर कार बरामद की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्वेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय हमराही फोर्स के शनिवार को देउली तिराहा कठफोरी चौकी क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त अनुराग यादव पुत्र जयपाल यादव निवासी-77 टेलीफोन कालोनी मेरठ रोड हापुड गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

जिला कारागार में निबंध प्रतियोगिता में विजयी हुए बंदियो को बांटे प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद। जिला कारागार में कोमल फाउंडेशन एवं जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के सहयोग से भू-जल सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण विषय पर बंदियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 20 जुलाई को किया गया। जिसका आज रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विजयी बंदियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
रविवार को निबंध प्रतियोगिता के विजयी हुए बंदियों को मुख्य अतिथि एसपी सिटी मुकेश मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। जिसमें पुरुष वर्ग में आसिफ, महिला वर्ग में रेनू चौहान तथा किशोर वर्ग में दीपक सिंह प्रथम, पुरुष वर्ग में सुखबीर, महिला वर्ग में फेमीदा बेगम तथा किशोर वर्ग में आकाश द्वितीय एवं पुरुष वर्ग में रामतीर्थ, महिला वर्ग में उमा देवी तथा किशोर वर्ग में धर्मवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एसपी सिटी ने कहा कि जल को संरक्षित करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। जेएस विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन डॉ गीता यादव ने कहा कि दिन-प्रतिदिन गिरता हुआ जलस्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है इसलिए हम सभी को मिलकर जल को बचाना होगा।

Read More »