Sunday, November 17, 2024
Breaking News

 श्रेयांश हॉस्पिटल सील,जांच में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला हॉस्पिटल

 दो दिन पहले इलाज में लापरहवाही से हुई थी महिला की मौत

इटावा । श्रेयांश हॉस्पिटल सील जांच में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला हॉस्पिटल, दो दिन पहले इलाज में लापरहवाही से हुई थी महिला की मौतवहीं, डिप्टी सीएमओ ने जब जांच की तो पता चला कि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहा था। जांच पूरी होने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल सील कर दिया है।श्रेयांश हॉस्पिटल में हुआ था ऑपरेशन दरअसल, फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र निवासी अनीसा (36) पत्नी मलखान सिंह को पेट में कुछ दिक्कत थी। बुधवार को मलखान ने अनीसा को पड़ोस के श्रेयांश अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

यूक्रेन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी निंदनीय- प्रो0 रामगोपाल

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने यूक्रेन युद्ध के बहाने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति बेहद स्पष्ट थी की जहां कहीं अन्याय होगा हम उसका विरोध करेंगे। हमारे नेतृत्व ने सारे देशों का भरोसा ही तोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि, दुनियाँ के सबसे ताकतवर देशों के लिए यह शर्म की बात है कि वे यूक्रेन पर रूस के ओर किए गए आक्रमण को बन्द आंखों से चुपचापदेख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक शर्मनाक बात ही है कि, हमारे भारत का नेतृत्व तो रूस के द्वारा किये गये मानवता पर हमले की निंदा करने से भी कतरा गया।

 

Read More »

मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

इटावा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने,मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने,स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल पर ईवीएम सुरक्षित ले जाने हेतु बैरीकेटिंग कराये जाने, मतगणना स्थल पर बैरीकेटिंग ,जाली लगवाये जाने,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आर0ओ0 हैण्डबुक का भलीभांति अध्ययन किये जाने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने आज कलक्ट्रेट सभागार में मतगणना तैयारियों के संबंध में आयेाजित बैठक में दिये।

Read More »

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फिरोजाबाद।  टूंडला क्षेत्र जलोपुरा के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। टूंडला क्षेत्र जलोपुरा निवासी 22 वर्षीय मोहित शर्मा पुत्र रामेश शर्मा अपने घर से की जा रहा था।

Read More »

सड़क हादसें में युवक की मौत

फिरोजाबाद। रामगढ़ क्षेत्र चनौरा के समीप सड़क हादसें में एक युवक की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।रामगढ क्षेत्र चनौरा के समीप विगत रात्रि में एक ट्रक के रौदने से 20 वर्षीय राजकुमार की मौत हो गयी।

Read More »

संदिग्ध हालत में व्यक्ति आग से झुलसा

फिरोजाबाद।  मक्खनपुर क्षेत्र इंदूमई निवासी एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने दीप गिरने से जलने की बात कही है।थाना मक्खनपुर क्षेत्र इंदूूमई निवासी रामप्रकाश विगत रात्रि में अपने घर पर रजाई डालकर सो रहा था। उसी दौरान संदिग्ध हालत में उसके कपडों में आग लगने से बुरी तरह से झुलस गया।

Read More »

सहायक श्रमायुक्त से मिले व्यापार मंडल के पदाधिकारी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सहायक श्रम आयुक्त से मिला।व्यापार मंडल के युवा नेता शुभम राजपूत ने सहायक श्रमायुक्त से कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी से व्यापारी वर्ग परेशान है। उसका परिवार को भोजन आदि की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। जबकि श्रम विभाग के अधिकारी दुकानों के चालन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं। श्रम आयुक्त ने कहा की एक तथाकथित व्यापारी नेता के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर ही हम बाजार में गए थे।

Read More »

महिला महाविद्यालय में छात्राओं को बांटी ड्रेस

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में छात्र कल्याण निधि से बीए एवं एमए की अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क ड्रेंस वितरित की गई। जिससे पाकर छात्राऐं काफी खुश नजर आई।दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, सचिव संदीप प्रकाश गोयल एवं प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता लगभग 40 छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस प्रदान की। इस अवसर छात्राओं ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंध समिति अपने स्तर से निजी स्त्रोतों सदैव आर्थिक कमजोर लोगों की मदद भी करती है। साथ ही प्रतिभाशाली छात्राओं को उनके सपने को पूरे करने के लिए तत्पर रहती है।

Read More »

यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं लोगों के परिजनों से मिले डीएम 

परिवारीजनों को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा
फिरोजाबाद। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में उन माता-पिता व परिवारों की चिंता बढा दी है। जिनके बच्चे व परिजन यूक्रेन में फसें हुए है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने ऐसे जनपद के बच्चे व व्यक्ति जो यूक्रेन में पढाई एवं नौकरी करने गए हुए है, उनके माता-पिता व परिवारीजनों से मिलकर उन्हे भरोसा दिलाया है कि वह घबराऐं नहीं भारतीय दूतावास व जिला प्रशासन हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। और यूक्रेन की अपडेट खबर से अवगत कराता रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कलैक्ट्रेट मुख्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसका फोन न. 9454418947 एवं 9368465130 है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही राज्य कन्ट्रोल रूम, लखनऊ का टोल फ्री नम्बर 0522-1070 एवं मोबाइल नम्बर 9454411081 उपलब्ध है।

Read More »

रात्रि 10 बजे के बाद नहीं खुलेंगे हाईवे किनारे होटल

फिरोजाबाद। जनपद में होने वाली लूट, डकैती और चोरी समेत अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ठोस कदम उठाया है। अब हाईवे किनारे संचालित होने वाले होटल और ढाबे रात्रि 10 बजे के बाद बंद हो जाएंगे। पुलिस का मानना है कि रात्रि के समय में होने वाली आपराधिक घटनाओं की स्क्रिप्ट होटल और ढाबों पर बैठकर ही लिखी जाती है।

Read More »