-कई घंटों मां का शव घर में पड़ा रहा, ग्रामीणों के समझाने पर हुई अंत्येष्टि
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मलिखानपुर गांव में बुधवार सायं छह बजे के करीब एक वृद्ध महिला कंठश्री (80) की बीमारी के चलते मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होते ही उसके चारों बच्चे एकत्रित हो गए। इस दौरान भाइयों में जमीनी और मां के पास धन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। मां का शव घर में रखा होने और भाइयों के आपस में झगड़ा करने को लेकर गांव में चर्चा जोरों पर है।
कंठ श्री (80) के तीन बेटा और एक बेटी है। कंठश्री अपने बेटा शिवदत्त के पास रहती थी, जबकि उसके दो अन्य बेटा बबलू और संजय गांव में ही अलग मकान बना कर रह रहे हैं। वहीं उसकी बेटी प्रियंका भी मां की मौत की खबर सुन कर गांव आ गई। बृहस्पतिवार सुबह शिवदत्त और उसके अन्य भाइयों में जमीनी और धन के बंटवारे को लेकर कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौवत आ गई। हंगामा होने लगा।
बिना लाइसेंस और सेफ्टी उपकरण के बेंच रहा था पटाखा, मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एटा रोड पर लकी धर्मकांटा के पास एक व्यक्ति बिना लाइसेंस और सेफ्टी उपकरणों के पटाखा बेंचता हुआ पकड़ा गया। उप निरीक्षक ने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उपनिरीक्षक अशीष कुमार ने थाने में एक तहरीर दी। जिसमें कहा है कि बुधवार को वह एटा चौराहे पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एटा रोड पर एक व्यक्ति चारपाई पर पटाखा रख कर विक्री कर रहा है। जिस पर भीड़ लगी हुई है। सूचना पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति चारपाई पर रख कर पटाखा बेंच रहा है और उसके पास भीड़ लगी हुई है। लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे मय पटाखों के पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम रामकुमार निवासी नोआ डेरी के पास बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से छह किलो ग्राम पटाखे बरामद किये है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर महिला को मारी गोली
सिकंदराराऊ, हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी में एक 28 वर्षीय महिला को जमीनी विवाद के चलते हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया। उसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसके बाद बागला अस्पताल हाथरस इलाज हेतु भेजा गया । सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में जांच में लगी है। इधर महिला के पति ने आरोप लगाया है कि हमलावर को भाजपा के पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त है।
गांव गंगागढ़ी निवासी उपेंद्र कुमार का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि आज यह लोग उसके घर में घुस आए और इन लोगों ने फायरिंग कर उसकी पत्नी 28 वर्षीय सोनम को घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए पहले नजदीकी अगसौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और फिर उसे हाथरस भेजा गया। हाथरस से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
कोतवाल आशीष कुमार सिंह का कहना है कि महिला के हाथ में गोली लगने की सूचना है। यहां से उसे हाथरस के बागला अस्पताल रेफर किया गया जहां सुविधा न होने के कारण उसे अलीगढ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाई की जायेगी ।
स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के ऑनलाइन लिंक का उद्घाटन
मथुरा, जन सामना ब्यूरो । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के 51 उत्पादों को आनलाइन प्लेटफार्म अमेजन पर रजिस्ट्रेशन किया गया है जिनके एनआईसी द्वारा विकसित कॉमन लिंक का शुभारंभ गुरुवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा बताया गया कि मथुरा जनपद की वेबसाइट पर समूहों द्वारा निर्मित समस्त आनलाइन उत्पाद प्रदर्शित हो जाते हैं। जिस उत्पाद को आपके द्वारा खरीदा जाना है उस पर क्लिक करने पर यह अमेजन की वेबसाइट से जुड़ जाता है तथा वहां से उसकी खरीदारी की जा सकती है। इस कामन लिंक के बन जाने से समूह द्वारा ऑनलाइन किए गए उत्पादों को जगह जगह ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों द्वारा गोबर से बनाए गए उत्पादों के पैक का उद्घाटन भी जिलाधिकारी मथुरा द्वारा किया गया। इस पैक में गोबर से निर्मित दीपक तथा अन्य उत्पाद शामिल हैं तथा इस पैक का मूल्य समूहों द्वारा 250 रुपए रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को शामिल किया जाता है अतः हम सभी को इन महिलाओं द्वारा गरीबों से बाहर आने के लिए किये जा रहे प्रयासों में भागीदार बनना चाहिए। उपायुक्त (स्वत रोजगार ) द्वारा समस्त जनों से अनुरोध किया गया है कि इस दीपावली पर गोबर से बनाए गए इस पैक को अपने उपहार की श्रृंखला में अवश्य स्थान दें।
Read More »अधिकारियों के साथ विधायक ने किया छात्रावास का निरीक्षण
मथुरा, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालिका एवं ब्रज छात्रावास बालक 10 सिविल लाइंस मथुरा का गुरुवार को विधायक बलदेव पूरन प्रकाश द्वारा छात्रावासों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह, सुशील कुमार अधीक्षक राजकीय अनुसूचित जाति एवं ब्रज छात्रावास बालक तथा उषा आदित्य अधीक्षक राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास आदि उपस्थित मिले। बलदेव विधायक द्वारा छात्रावासों की स्थिति देखी गई तथा निर्देश दिए गए की छात्रावासों में रंगाई पुताई, अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति, तीन माह में निरीक्षण ,साफ सफाई, साइकिल स्टैंड, खिड़की, छात्रावास में शौचालय की मरम्मत, बाउंड्री वॉल, एक अतिरिक्त बोरिंग, छात्रावास में अतिथियों के रुकने हेतु एक रूम, आवासीय छात्रों हेतु बेंच तथा उसके ऊपर पत्थर से लगवाने के लिए निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा को दूरभाष पर निर्देश दिए कि एक फर्स्ट एड बॉक्स प्रति छात्रावास में आवासीय छात्रों के लिए प्रदान किए जाएं तथा समय समय पर छात्रावासों में छात्रों का परीक्षण करते रहे।
रात में किससे बात करती हो, दुबई के होटल में किसके साथ रुकीं ?
♦ एथिक्स कमेटी की बैठक का महुआ मोइत्रा और विपक्षी सांसदों ने किया बहिष्कार
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। तेज तर्रार तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और विपक्षी सांसदों ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले पर संसदीय आचार समिति की बैठक से बहिर्गमन किया और बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाया। हालाँकि, समिति ने यह कहते हुए पलटवार किया कि उन्होंने सहयोग नहीं किया और अधिक सवालों के जवाब देने से बचने के लिए चली गई।
आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि सुश्री मोइत्रा ने अपनी जिरह के दौरान सहयोग नहीं किया और सवालों का सामना करने से बचने के लिए बाहर चली गईं। विपक्षी सदस्यों ने भी गुस्से में आरोप लगाए और अधिक सवालों के जवाब देने से बचने के लिए अचानक बैठक से बाहर चले गए। पैनल की कार्यप्रणाली और मेरे खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
पैनल की एक अन्य सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि जब दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे के बारे में पूछा गया तो सुश्री मोइत्रा ने गुस्से में और अहंकारपूर्ण व्यवहार किया।
विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि समिति ने सुश्री मोइत्रा से व्यक्तिगत और अनैतिक प्रश्न पूछे, और एक सांसद ने बैठक का विवरण मीडिया को लीक कर दिया जब यह चल रहा था।
यह किस तरह की बैठक थी? वे हर तरह के गंदे सवाल पूछ रहे हैं, सुश्री मोइत्रा ने स्पष्ट रूप से परेशान होकर संवाददाताओं से कहा, तब वह और विपक्षी सांसद कमरे से बाहर निकले। उन्होंने कहा, वे कुछ भी उठा रहे हैं। कोई भी बकवास कर रहे हैं। तुम्हारी आँखों में आँसू हैं। क्या मेरी आँखों में आँसू हैं, तुम्हें आँसू दिख रहे हैं? सुश्री मोइत्रा ने अपने गालों पर हाथ रखते हुए कहा। यह पूछे जाने पर कि वे बैठक से क्यों चले गए तो एक अन्य विपक्षी सांसद ने कहा, यह बहुत ज्यादा हो गया।
भ्रांतियों में न आएं, लाइलाज नहीं टेढ़े पंजे की बीमारी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कई बच्चों का जन्म टेढ़े पंजे के साथ होता है और यह जीवन भर के लिए अभिशाप बन जाता है। लोगों में इस बीमारी को लेकर आज भी तरह तरह की भ्रांतियां हैं। लोग इलाज नहीं कराते, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इस बीमारी को दैवीय प्रकोप अथवा लाइलाज माना जाता है। जिला चिकित्सालय में इस बीमारी का निः शुल्क इलाज उपलब्ध है। प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज है लेकिन बहुत महंगा है। अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ मिल कर प्रदेशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से मथुरा और अलीगढ़ जनपद में इस जिम्मेदारी को निभा रहे मोहम्मद ईशान ने बताया कि यह क्लब फुट नामक बीमारी है। यह बच्चे में मां के पेट से ही आती है। इस बीमारी में बच्चे का पंजा अंदर की ओर मुडा होता है। यह जन्मजात बीमारी है और बच्चे में मां के पेट से ही आती है। इसे सीटीईबी भी बोलते हैं, इसका इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। इसमें तीन स्टेज होती हैं, पहली स्टेज में प्लास्टर लगाकर बच्चे के पैर को सीधा किया जाता है। दूसरी स्टेज में छोटा सा कट दिया जाता है। उसके बाद बच्चे को पांच साल तक जूता पहनाया जाता है। जिससे कि उसका पैर फिर से न मुड जाए। इस पूरी प्रक्रिया में चार से पांच साल का समय लगता है। इसके बाद बच्चा चल फिर सकता है।
Read More »जंगल में मिला अज्ञात अधजला शव
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिसाना गांव के जंगल में गुरुवार को एक अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कोतवाली बागपत पुलिस को सिसाना ग्राम के बाहरी क्षेत्र में एक अज्ञात अधजले शव के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से संपर्क साधा जा रहा है।
ईडी के सामने नहीं पेश हुए केजरीवाल, समन को बताया गैरकानूनी
नयी दिल्ली: कविता पंत। दिल्ली शराब घोटाला मामले में तलब किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुये।
केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि उसका नोटिस गैर कानूनी है और राजनीति से प्रेरित है। उसने भारतीय जनता पार्टी के कहने पर नोटिस भेजा है। नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पायें। उन्होंने ईडी से तुरंत नोटिस वापस लेने का आग्रह किया है।
इस बीच केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मध्य प्रदेश के सिंगरौली चले गये जहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और एक रोड शो करेंगे।
केजरीवाल ने उन्हें जारी किए गए ईडी के समन की वैधता पर सवाल उठाते हुये कहा, ‘यह साफ नहीं है कि आपने मुझे किस नाते समन भेजा है, एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध के तौर पर, समन में ब्यौरा भी नहीं दिया गया। यह भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या फिर मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया के तौर पर। जिस दिन ईडीद्वारा समन जारी किया गया उसी दिन भाजपा नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
उन्होंने कहा, “मेरी छवि को खराब करने के लिए 30 अक्टूबर की शाम को भाजपा नेताओं को ईडीका समन लीक किया गया। 30 अक्टूबर की दोपहर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बयान दिया था कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं और पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जहां प्रचार करने के लिए मैं स्टार प्रचारक हूं। मुझे इन राज्यों में यात्रा करनी है और अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना है। मुझ पर प्रशासनिक और आधिकारिक जिम्मेदारियां हैं जिसके लिए मेरी उपस्थिति आगामी दिवाली के दौरान भी आवश्यक है।”
यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए बताये सड़क सुरक्षा के नियम
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल में “यातायात माह नवम्बर 2023” कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व फीता काट कर किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड के प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा “यातायात माह 2023” का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर व ए.आर.टी.ओ. श्रीमती नीतू सिंह व पी.टी.ओ.रामबाबू दौहरे व प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार मय यातायात स्टाफ तथा शहर के संभ्रान्त नागरिक अशोक कपूर लाइन्स क्लब, राहुल वार्ष्णेय जिला महासचिव ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन मय अन्य पदाधिकारीगण तथा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य मय समस्त स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे आदि मौजूद थे।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ व अन्य लोगों को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है इसके सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गई।