Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नकदी या खुले पैसे की आवश्यकता के बिना क्यूआर कोड स्कैनिंग से तेज़ और आसान डिजिटल भुगतान कर यात्रा टिकट लेना अब होगा और भी सरल

नकदी या खुले पैसे की आवश्यकता के बिना क्यूआर कोड स्कैनिंग से तेज़ और आसान डिजिटल भुगतान कर यात्रा टिकट लेना अब होगा और भी सरल

मथुरा। यात्री सेवा को बेहतर बनाने के लिए आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके कारण रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की ओर सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनिंग से भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है।
मंडल रेल प्रबंधक आगरा, तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा, अमित आनंद के निर्देशन में आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा के लिए 124 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं। इससे अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके अपना यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
आगरा मंडल के 66 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड कमिशनिंग के साथ 100% लक्ष्य हासिल किया गया है। अब यात्री रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट काउंटर पर पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे प्रमुख UPI माध्यमों से क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।
5 नवम्बर 2024 को आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन से कुल 380 टिकट और 525 यात्रियों को 1.49 लाख रुपये के आरक्षित टिकट जारी किए गए। इनमें से 79 यात्रियों को 32,140 रुपये के आरक्षित टिकट क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिए जारी किए गए। इसी तरह कोसी कलां स्टेशन पर 42 टिकट, 91 यात्रियों को 47 हजार रुपये के आरक्षित टिकट जारी हुए, जिनमें से 23 यात्रियों को 13 हजार रुपये के आरक्षित टिकट क्यूआर कोड से दिए गए।
इस नई व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को नकद पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे तेज़ व सुरक्षित डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। क्यूआर कोड डिवाइस के माध्यम से यात्रियों को टिकट प्राप्त करना और भी सरल और सुविधाजनक हो गया है।
आगरा मंडल की इस पहल से डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को एक किफायती, पारदर्शी और समय की बचत वाली सेवा प्राप्त होगी। जनसम्पर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिल रहा है और इसे अधिक से अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं। इस पहल से टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी, जिससे यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर होगा।