Friday, November 15, 2024
Breaking News

क्रिया की प्रतिक्रिया जरूर होती हैः हरगोविंद बाजपेयी

मौदहा, हमीरपुर। 06 फरवरी मौदहा के बड़ी देवी मंदिर में शतचण्डी महायज्ञ के दौरान चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज गोवर्धन के प्रसंग को सुनाते हुए कथा व्यास हरगोविंद बाजपेयी ने कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है। हमारे द्वारा की गई किसी भी क्रिया की प्रतिक्रिया जरूरत होती है। आज सातवें दिन गोवर्धन पूजा की कथा के दौरान उन्होंने श्रोताओं को बताया कि हमारे द्वारा की गई किसी भी प्रकार की क्रिया एक प्रतिक्रिया को जन्म देती है। हमारे किये गये कर्म भी लौट कर आते हैं इसी तरह इन्द्र को भी अहंकार हो गया कि वह ही सर्वश्रेष्ठ है।

Read More »

सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

⇒ दो माह से वेतन न मिलने से पड़े खाने के लाले
⇒ दो माह का वेतन व 11 माह का एरियर देने की मांग

हमीरपुर। सफाई कर्मचारियों ने वेतन देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बार-बार अधिशाषी अधिकारी से वेतन की मांग की गई, लेकिन सुनवाई न होने पर मजबूरन उन्हें कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठना पड़ा है। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे इन सफाई कर्मियों की तैनाती नगर पालिका में है। जिन्हें बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने बच्चों की पढ़ाई के साथ ही घरेलू खर्चे चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। सफाई कर्मियों ने बताया की बीते 15 दिनों से अधिशाषी अधिकारी से लगातार वेतन दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस बात का ज्ञापन दो दिन पहले ही जिलाधिकारी को दिया जा चुका है।

Read More »

84 कोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के स्वरूप को लेकर अटकलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को सोनई सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन का आरंभ कर दिया। सुबह के समय सोनई के लहचोर वन पर हवन यज्ञ के बाद गांव खोजिया के ग्यारह अनशनकारियों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कौशिक के नेतृत्व में मांगें पूरी करने के नारे लगाते हुए सोनई की परिक्रमा दी गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने बाजार भी बंद रखे। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्राचीन काल में परिक्रमा सोनई होकर जाती थी। लेकिन अब सौंदर्यीकरण में इसे अछूता रखा जा रहा है। सदस्यों ने प्राचीन स्वरूप बहाल करते हुए इसी परिक्रमा मार्ग में सौंदर्यीकरण की मांग उठायी।

Read More »

उपराष्ट्रपति की पत्नी पहुंची गिरिराज जी की शरण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। सोमवार की सुबह उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ धार्मिक यात्रा पर गोवर्धन पहुंची। वह सबसे पहले गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में स्थित ब्रज वसुंधरा पहुंची। यहां से प्रशासनिक अमला के साथ गिरिराज मुखारविंद मंदिर जतीपुरा पहुंचकर गिरिराज जी की पूजा अर्चना करते हुए दुग्ध अभिषेक किया। जतीपुरा की प्रसिद्ध आलू दही की जलेबी का स्वाद लिया। यहां से ई रिक्शा में बैठकर सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई और राधारानी संगम कुंड पर गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी। उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ ने ई रिक्शा से सप्तकोसीय परिक्रमा के दौरान गोवर्धन गिरिराज तलहटी के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने राधाकुण्ड पहुंचकर मुकुट मुखारविंद मंदिर पर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी।

Read More »

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन

कानपुर देहात। कल दिनांक 07.02.2023 को अपरान्ह 12.00 बजे विपणन विकास सहायता कार्यक्रम (एस0सी0एस0पी) के अन्तर्गत राजकीय आई0टी 0आई0 अकबरपुर कानपुर देहात में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा उनके विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। अतः बेरोजगार नवयुवक एवं उद्यम स्थापना में रूचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्ति जागरूकता शिविर में उपस्थिति होकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा दी गई है।

Read More »

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचानः योगी आदित्यनाथ

⇒जीएलए विवि का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, मुख्यमंत्री ने प्रदान की उपाधि व मैडल।
कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने विद्यार्थियों को दिया दीक्षा उपदेश।
मथुरा। आप मंदिर जाएं या न जाएं। पूजा करें या न करें। ये आपके विषय हैं। आप लेटकर, बैठकर कैसे भी पूजा करते हैं। ये आपका विषय है। आस्था को किसी पर थोपने का काम नहीं किया, हमने सबको जोड़ने का काम किया। ज्ञान के लिए सभी दिशाओं को खुला रखो। जैसे एक विदेशी आक्रांता ने नालंदा के सबसे बड़े पुस्तकालय में आग लगाई थी। लोगों ने समझाया कि भारत की धरोहर को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अपनी बात को जबरन दुनिया पर थोपता है, तो उसे मान्यता नहीं मिलती है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मथुरा में कहीं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएलए विवि के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहाकि हमारे छात्र छात्राओं को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। कोई युवा स्टार्टअप स्थापित करना चाहता है तो ढेर सारी योजनाएं हैं। परिवार के पास पैसा नहीं है वह भटकता फिरता है, मुद्रा योजना है जिसमें बैंक से संपर्क स्थापित कर आदमी आगे बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना है। हम लोगों ने इंटर्नशिप की नई स्कीम निकाली है। छात्रों के लिए युवाओं के लिए नया अवसर दे रहे हैं। इंडस्ट्री से बात कर रहे हैं। आधा मानदेय कंपनी देगी आदा मानदेय हम देंगे। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं।

Read More »

अदानी ग्रुप को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मथुरा व भारतीय जीवन बीमा निगम मुख्य शाखा मथुरा के मुख्य गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंकों द्वारा अदानी ग्रुप को उसकी सम्पत्ति से अधिक ऋण देने व निवेश करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर विफल होने का आरोप भी लगाया। जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. ने कहाकि भारतीय स्टेट बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा अदानी ग्रुप में अपने खाताधारकों के रुपयों को इस कदर निवेश किया गया कि खाताधारकों की मेहनत की कमाई खतरे में पड़ गई है। वहीं हिंडनवर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अदानी ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहे हैं जिससे सरकारी बैंकिंग संस्थानों के खाताधारकों का रुपया खतरे में पड़ गया है।

Read More »

विद्युत कटौती के विरोध में कैंट बिजली घर पर किया प्रदर्शन

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने विद्युत विभाग द्वारा मथुरा शहर महानगर में शहर के हृदय स्थल चौबिया पाड़ा, नगला पाईसा, महोली की पौर, हाथी गली रतन कुंड, छौका पाड़ा, गली पंच कोयला गली में हो रही अघोषित कटौती के विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से 20 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। इसको लेकर अधीक्षण अभियंता शहरी एवं ग्रामीण मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन से पूर्व समता फाउंडेशन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विद्युत स्टेशन कैंट मथुरा पर नारेबाजी की। इसके बाद सहायक अभियंता मनोज कुमार वर्मा द्वारा ज्ञापन लिया गया।

Read More »

बागपत में 213 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 213 जोड़ो का विवाह धार्मिक व पूर्ण रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। सभी नवदंपति को जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। सोमवार को बागपत शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टिट्यूट एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के 213 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राजकमल यादव ने वर वधु को आशीर्वाद दिया व वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा सरकार हर किसी के बारे में सोच रही है। हर व्यक्ति के उत्थान के लिए उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी का सपना है कि कोई पिता अपने पुत्र पुत्री की शादी करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई गई है। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं कन्यादान किया जाता है।

Read More »

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से प्रदेश में बढ़ीं रोजगार की अपरमित सम्भावनाएं

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में देश-विदेश के उद्यमियों से लगातार मिल रहे निवेश के प्रस्तावों से न केवल प्रदेश के आर्थिक ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं बल्कि रोजगार की भी अपरमित संभावनाएं परिलक्षित हो रही हैं। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था तथा अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर के बल पर वह उद्यमियों का भरोसा जीतने में सफल हुई है। जिसका परिणाम यह है कि न केवल भारतीय अपितु विदेशी उद्यमी भी प्रदेश में बड़े पैमान पर पूँजी निवेश करने के लिए आगे आये हैं। प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था से प्रदेश का आम जन सन्तुष्ट है या नहीं यह आम आदमी का विषय है। लेकिन यह अवश्य कहा जा सकता है कि देश-विदेश के उद्यमियों ने सरकार पर जबरदस्त भरोसा जताया है। यही कारण है कि यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के तहत अब तक सरकार की अपेक्षा से कहीं अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए ह। गौरतलब है कि यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन 10, 11 और 12 फरवरी को लखनऊ में होना है। इस दिन तक सरकार ने 17 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा था। लेकिन इससे पूर्व 4 फरवरी को ही 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश हेतु 14 हजार से अधिक समझौता प्रस्ताव (एमओयू) प्राप्त हो चुके थे।

Read More »