Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

एनटीपीसी में की गई विश्वकर्मा पूजा, सुरक्षित कामकाज के लिए की प्रार्थना

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार में सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा व महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना की तथा साथ ही प्लांट के यंत्रों व उपकरणों की भी पूजा की गई। पूजन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पूजन के पश्चात श्री छाबड़ा ने प्लांट के प्रचालन और अनुरक्षण से जुड़े सभी एनटीपीसी कर्मचारियों तथा संविदा कर्मियों के खुशहाल व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है। उन्हें संसार का पहला अभियंता कहा जाता है। इस अवसर मेरी भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना है कि वह सभी कर्मियों को कार्य-दक्षता और उन्नति प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें, दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में बिल्हौर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए 04 प्रकरणों में समाधान दिवस के पश्चात टीमों को तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर भेजा।
समाधान दिवस के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
वहीं उप जिलाधिकारी बिल्हौर को निर्देशित किया गया कि आगामी तहसील दिवसों से पर्याप्त मानव एवं आई टी संसाधन सुनिश्चित किया जाए ताकि समाधान दिवस में प्राप्त शिक़ायतो को साथ ही साथ आई0जी0आर0 एस0 पोर्टल पर दर्ज कराया जाए जिससे सम्बन्धित शिकायतकर्ता को तत्काल की गई शिकायत की सूचना उसके घर पहुचने तक आई जी आर एस का रिफ्रेन्श नम्बर कुछ समय मे ही सम्बन्धित के मोबाईल नम्बर पर पहुच सकें।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने मनाया ग्रैंड पैरेंट्स डे

फिरोजाबाद: संवाददाता। शनिवार को किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने स्कूल की संस्थापिका स्व. सुखरानी भटनागर एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी के आशीर्वाद के बिना हम सभी बच्चे ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच सकते है। चंद्रयान पर भी उन्हीं के आशीर्वाद से रॉकेट लॉन्च हुआ। वहीं कक्षा प्लेवे से कक्षा आठ तक के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के माध्यम से लगभग 10 ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भावना मैडम ने वेलकम डांस प्रस्तुत किया। नीतू मैडम के कुशल निर्देशन में खेल एवं हास्य नाटक मुस्कान मैडम और अरशद सर के निर्देशन में प्रस्तुत किए गए। जो की बहुत ही ज्ञानवर्धक रहे। दादा-दादी, नाना-नानी के तर्ज पर सोनी मैडम एवं रेनू मैडम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के सी.ई.ओ. विख्यात भटनागर ने अपनी दादी-दादी एवं नाना-नानी को संस्मरण कर उनका आर्शीवाद लिया।

Read More »

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

फिरोजाबाद: संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे सम्मान दिया गया है। जिसके लिए में पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूॅ। साथ ही पार्टी के हर छोटे और बड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करूंगा। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य करूंगा।
इस दौरान जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

Read More »

चुनावी जुमला निकला भाजपा नेता का वादा, नहीं बनी सड़क और निकलना दूभर…

राम कृष्ण अग्रवालः किशनपुर/फतेहपुर। आदर्श गांव रामपुर अप केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा गोद लिया गया है जो कि फतेहपुर जिले की लगातार दूसरी बार सांसद और केंद्र में मंत्री हैं। इसके बाद उनके द्वारा दिए गए गांव की सड़क पूरी तरह से दलदल युक्त है जिसको लेकर गांव में काफी रोष व्याप्त है।
अनेक ग्रामीणों का कहना है कि यह हमारे गांव की मुख्य सड़क है जिसमें कि पूरे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। इसी मार्ग पर सरकारी अस्पताल भी है और बच्चों का प्राथमिक विद्यालय जिसमें जाने के लिए हम लोगों को बदबूदार और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस बात को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात को कहा गया है। अबकी बार होने वाले विधानसभा चुनाव में गांव के लोगों ने मतदान के बहिष्कार का मन बना लिया था, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी ने गांव जाकर लोगों को विश्वास दिलाया था कि आप लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करें। चुनाव के बाद इस सड़क का निर्माण पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा लेकिन चुनाव खत्म हो जाने के बाद उनकी बात भी केवल चुनावी वादा ही जान पड़ता है।

Read More »

छात्र-छात्राओं के साथ वक्ताओं ने साझा किये अपने अनुभव

फिरोजाबाद: संवाददाता। सीएल जैन महाविद्यालय में रसायन विज्ञान, गणित शोध परिषए एवं महाविद्यालय संस्कृति समिति की सहभागिता में उच्च शिक्षा में एनईपी-2020 की प्रासंगिकता एवं चुनौतियां शीर्षक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रक्ट किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध समिति के अध्यक्ष महावीर जैन मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। वहीं अतिथियों के सम्मान छात्रा मानसी वर्मा ने अतिथि देवो भव गीत प्रस्तुत कर किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रो. केसी शर्मा ने छात्र-छात्राओं शिक्षा जगत संबंधी अपवने अनुभवों को साझा किया। प्रबंध समिति के सदस्य संभव जैन ने शिक्षा की महत्वा पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के शिक्ष प्रो. जीसी यादव, दीप कुमार एवं दीपक चौधरी ने संबंधित विषय पर अपने-अपने विचार प्रकट किये। वही महाविद्यालय की पत्रिका का विमोचन प्रो. केसाी शर्मा एवं अतिथियों द्वारा किया गया।

Read More »

जायंट्रस ग्रुप महिला शक्ति ने कराई प्रतियोगिताएं

फिरोजाबाद : संवाददाता। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा मूक बधिर स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मूक बधिर बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपने हुनर एवं बुद्वि का परिचय दिया।
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सौम्या चौहान एवं फेडरेशन अधिकारी की मौजूदगी में मूक बधिर स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिताओं में मूक बधिर बच्चों ने अपने हुनर का परिचय दिया। इस अवसर पर अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने कहा कि खेलकूद बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में इनकी अहम भूमिका होती है। प्रसाशनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि छोटे बच्चों को कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे। वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि सौ मीटर दौड़ में राम कुमार प्रथम, शिवम् द्वितीय, अल्तमस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में फैजान प्रथम, विशाल द्वितीय एवं आयुष तृतीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में हर्षित, मैनकिसा, अमन, अनन्या विजयी रहे।

Read More »

जन जागरूकता बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय पोषण माह का किया आयोजन

डलमऊ, रायबरेली। पूरे देशभर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही जन जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम जनपद के सभी ब्लाकों में आयोजित की जा रही है। विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में गोद भराई, अन्नप्राशन एवं व्यंजन प्रतियोगिता , विभागीय स्टॉल के साथ-साथ सहजन आदि फलदार पौधों का भी लाभार्थी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में जिलाधिकारी के द्वारा वितरण किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। मिशन लाइफ के अंतर्गत जनपद में विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं का आयोजन एवं गतिविधियां संबंधित बाल विकास परियोजनाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा डलमऊ तहसील परिसर में बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं मिलेट्स से बने व्यंजनों की प्रस्तुति की सराहना की गई।

Read More »

सड़क हादसे में अज्ञात वृद्ध की मौत

खागा, फतेहपुर। कस्बे के किशनपुर सड़क के रेलवे पुल के समीप एक अज्ञात वृद्ध की ओमनी कार की टक्कर से मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो ले गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खागा कस्बे के रेलवे पुल के समीप पैदल जा रहे अज्ञात वृद्ध उम्र लगभग 65 वर्ष को ओमनी कार ने टक्कर मारकर फरार हो गयी। जिससे वृद्ध की मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दिनांक 16 सितम्बर 2023 को समय लगभग 4 बजे रेलवे ओवरब्रिज के समीप पैदल जा रहे वृद्ध को एक ओमनी कार टक्कर मारकर फरार हो गयी।वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो भेजवा दिया। जहा पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पायी है और काफी समय तक शिनाख्त कराने के प्रयास के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।

Read More »

समाजसेवी संस्था ने वृद्वजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद: संवाददाता। काकुत्स्थ विकास महासभा ने स्थापना दिवस पर जनपद के एक दर्जन से अधिक वृद्धजनों का शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने समाज को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
शहर के छदामी लाल जैन मंदिर के हॉल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस. सुखवीर सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज का विकास करना है, सभी को एकजुटता का परिचय देना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जुगेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज को अलग पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। साथ ही कार्यकर्ताओं को साथ लेकर समाज को शिखर तक ले जाने का कार्य करें। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान श्री राम एवं वीर पुरंज्य काकुस्थ महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त जिला महामंत्री दिनेश सिंह ने किया।

Read More »