फिरोजाबाद। सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के समधी रामप्रकाश यादव नेहरू समेत 12 के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। न्यायालय ने आरोपियों को 25 अप्रैल तक गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है।पूरा मामला वर्ष 2018 में लाइनपार थाना क्षेत्र का है। नगला विष्णु निवासी वीरेंद्र पुत्र किशन स्वरूप ने शिकोहाबाद के पूर्व चेयरमैन रामप्रकाश यादव उर्फ नेहरू सहित 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
Read More »बिना अनुमति के नहीं निकलेंगी शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस-डीएम
जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण त्यौहार बनाने की अपील
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ त्यौहारों के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रमजान, अलविदा जुमा, ईद एवं अक्षय तृतीया को लेकर शासन-प्रशासन सजग हैं। उन्होने सभी लोगों से सौहाद्रपूर्ण और समन्वय बनाए रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। धार्मिक उन्माद फैलाने और अफवाह फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होगी, चाहे वह जिस पक्ष का हो। प्रशासन की अनुमति के बिना कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नही निकालें जाएगें। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देंशित करते हुए कहा कि सभी त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो।
सांसद ने सभी लोगों को दिलाया पर्यावरण व जल संरक्षण का संकल्प
फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव, विश्व विरासत दिवस, पर्यावरण महोत्सव, मिशन शक्ति फेज 4.0 एवं गंगा यमुना शुद्धिकरण के अंतर्गत तहसील सिरसागंज के ग्राम जायमई स्थित स्वामी चौतन्य स्वरूप आश्रम परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चंद्रसेन जादौन, डीएफओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभी ने 120 वर्ष पुराने बरगद के वृक्ष के तने पर लाल रंग का फीता बांधकर पर्यावरण व जल संरक्षण के साथ-साथ नदियों, तालाबों और जनपद को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
Read More »नगर निगम ने खाली कराया 50 साल पुराना शिक्षाधिकारी कार्यालय
विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, किया धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद। नगर निगम परिसर में बने 50 साल पुराने नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को नगर निगम ने खाली करवा दिया है। नगर निगम ने वहां अपना कंट्रोल रूम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।बता दें कि शहर के नगर निगम परिसर में करीब 50 साल से नगर शिक्षा अधिकारी का कार्यालय संचालित हो रहा था, जिसे अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय ने खाली कराते हुए सामान को बाहर निकलवा दिया और कक्ष को तुड़वा दिया। नगर निगम अब वहां अपना कंट्रोल रूम बना रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाएं नगर निगम में ही नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।
बदलाव अभियान के तहत माहवारी जागरूकता अभियान,स्लम बस्ती में हुआ सैनिटरी पैड्स का वितरण
लखनऊ। स्लम बस्तियों के माहवारी जागरूकता के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आशा वेलफेयर फॉउंडेशन की ओर से बदलाव अभियान का आयोजन होता है। इसी क्रम में बुधवार को इंदिरानगर बी ब्लॉक स्थित समोदीपुर स्लम बस्ती की महिलाओं एवं लड़कियों के लिए माहवारी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमे संस्था की तरफ से मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं राहिला खान द्वारा माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों एवं सैनिटरी पैड्स के इस्तेमाल के लाभ के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं लड़कियों को सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया। इसी के साथ ही घरेलू व्यवसाय के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में संस्था की सचिव ज्योति मेहरोत्रा,अध्यक्ष सोनी वर्मा,विज्ञान फॉउंडेशन की फील्ड को कॉर्डिनेटर, स्थानीय सहयोगी राकेश सिंह बिष्ट,शन्नो खान मौजूद रहे। आयोजन की व्यवस्था में परशुराम सिंह का अहम योगदान रहा।
Read More »गर्मी की तपन में बिजली की आंख मिचौली से परेशान ग्रामीण
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद का बिजली विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है यहां तक कि आला अधिकारी ग्रामीणों के साथ साथ पत्रकारों का भी फोन नहीं उठाते हैं। लगातार बिजली की ट्रिपिंग से परेशान हो रहे ग्रामीण,किसान और मजदूर।ऊंचाहार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोकताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। बिजली विभाग को ट्विटर के माध्यम से भी सूचना दी जाती है लेकिन उसके बावजूद अधिकारियो ने ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन ही देते हैं लेकिन बिजली नहीं।
Read More »दुकान का शटर काटकर हजारों का सामान व नकदी चोरी
सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव आरिफपुर भोगपुर चौराहे पर स्थित परचून की दुकान का शटर काटकर बीती रात अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान एवं गल्ले में रखी नगदी को चोरी करके ले गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।गांव आरिफपुर भोगपुर निवासी हनीफ खाँ की गांव के चौराहे पर परचून की दुकान है। रोजाना की भांति मंगलवार की रात्रि को वह अपनी दुकान को बंद करके गए थे। उसी दौरान देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काट दिया। चोर दुकान में रखे रिफाइंड के 5 कार्टून 12 कट्टा आटा , 5 बोरे चीनी , खल , गुटखा, बीड़ी आदि सामान व गल्ले में रखी 2000 रुपए की नगदी को चुराकर ले गए। बुधवार की सुबह जब पीड़ित दुकान खोलने पहुँचा।
Read More »मुरली मनोहर महाराज मन्दिर से प्रतिमाओं की लूटपाट के मामले में वांछित गिरफ्तार
सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहे से कस्बा पुरदिलनगर के प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अष्ट धातु की प्रतिमाओं की लूटपाट करने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के ईमानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 / 28 नवम्बर2019 की रात्रि को कस्बा पुरदिलनगर स्थित प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अज्ञात बदमाश पुजारी व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर ठाकुर जी,राधारानी की अष्ट धातु की प्रतिमा व लड्डू गोपाल जी एवं 20 हजार रुपए की नगदी तथा पुजारन के कान के कुंडल आदि लूटकर ले गए थे।
Read More »अमान्य स्कूलों पर एसडीएम तथा एबीएसए ने की छापेमारी
सिकंदराराऊ। शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विकासखंड सिकंदराराऊ में स्कूल चलो अभियान चला जा रहा है।जिसमें विद्यालय स्तर पर हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से बच्चों का चिन्हांकन एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का नामांकन करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा तथा एबीएसए उदित कुमार के नेतृत्व में अमान्य रूप से सिकंदराराऊ क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से अमान्य स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
Read More »बिना अनुमति न निकालें शोभायात्रा व जुलूस
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्रीय व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंगों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्रीय लोगों व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथाआगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी ।मीटिंग के दौरान लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा, जुलूस बिना अनुमति के न निकाले जायें तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें।
Read More »