Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

दिव्यांग दम्पत्तियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को शादी विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा। विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों से विभाग की वेबसाईड पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है।जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा संचालित दिव्यागंजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजन के अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष में हुआ हो एवं जिसमें युवती की आयू 18 वर्ष से अधिक एवं युवक की आयू 21 वर्ष से अधिक हो।

Read More »

झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग

फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव कोडरा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई है। जिसमें पांच बकरी, एक भेंस और गेहूॅ जलकर खाक हो गये है।कोडरा निवासी राजेश पुत्र हाकिम सिंह की झोपड़ी में आग लगने से पांच बकरी, एक भैस व झोपड़ी ओर भुस की बुज्जी जलकर खाक हो गयी। उन्होंने बताया कि मेरे साल भर की मेहनत गेहूॅ जल गए। जिससे मेरे सामन आर्थिक संकट खरा हो गया है।

Read More »

विजय शिवहरे की जीत पर भाजपाईयों ने किया हर्ष व्यक्त

फिरोजाबाद। विधान परिषद चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है।भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 में आगरा-फिरोजाबाद सीट से प्रदेश मंत्री व भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया।

Read More »

महापौर ने निगम अधिकारियों के संग देखी शहर की सफाई व्यवस्था

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में संचारी रोग, अन्य वैक्टरिया जनित रोगों व संक्रमित रोगों की प्रभावी रोकथाम हेतु विभिन्न वार्डो में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में नगर निगम द्वारा मंगलवार को भारत माता पार्क, सुभाष नगर, संगम लॉज वाली गली, आर्यनगर व श्रीनगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मैलाथियन, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का गलियों मेें छिड़काव आदि के साथ विशेष सफाई की गई। जिसका महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों के संग मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने जेडएसओ दलवीर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में निरंतर मैलाथियन, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का गलियों मेें छिड़काव कराते रहे।

Read More »

डीडीएम कॉलेज में खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मंगलवार को दाऊदयाल महिला पी.जी. कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रथम दिन खाद्य संरक्षण अधिकारी महेश कुमार तिवारी ने जैम, मिश्रित सब्जियों का अचार, औरेंज स्क्वॉश गुलाब एवं औरेंज शर्बत बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने की। साथ ही समाजशास्त्र की विभागाध्यक्षा डा. प्रेमलता एवं कला विभागाध्यक्षा डा. विनीता यादव मौजूद रही। कार्यक्रम में डा. नूतन राजपाल, नीतू सिंह, आराधना अग्रवाल, शिखा यादव व वीरेश यादव का विशेष योगदान रहा।

Read More »

पीएचसी व सीएचसी पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन

फिरोजाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के सभी नौ विकास खण्डों पर 18 से 23 अप्रैल तक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीएचसी व सीएचसी पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने स्वास्थ्य मेलों को सरकार की मंशा अनुरूप प्रभावशाली व जनोपयोगी बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की स्टॉल लगाकर क्षेत्र के लोगों को प्रदेश व कंेद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वह मेलें में आंख जांच, मोतियाबिंद जांच, ब्लड टेस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षणों के लिए अलग-अलग काउण्टर बनवाऐं जाए। दिव्यांगजनों का परीक्षण कर मौके पर ही दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी किए जाए।

Read More »

आनन्द बिल्डर्स उर्फ विश्वनाथ गुप्ता व बलराम मनवानी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

⇒भू-माफियाओं का बर्रा पुलिस व केडीए अधिकारियों से साँठगाँठ का लगाया आरोप
⇒जरौली, बिठूर व रनियां में जमीन को अवैध रूप से बेंचने की शिकायत की
⇒शिकायतकर्ता ने भू-माफियाओं से अपनी जानमाल को बताया खतरा
कानपुरः अखिलेश सिंह। बर्रा थाना में एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर दो भू-माफियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पुलिस व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत से लगभग 100 बीघा जमीन पर जबरिया कब्जा किया गया है और अवैध निर्माण करवाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण से कूटरचित नक्शा पास करवाने व अधिकारियों को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया है।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस-2 का है। थानाक्षेत्र के टिकरा गाँव निवासी जगजीवन सिंह पुत्र स्व0 जालिम सिंह ने पुलिस आयुक्त को तहरीर दी है कि भू-माफिया आनन्द बिल्डर्स उर्फ विश्वनाथ गुप्ता व बलराम मनवानी ने बर्रा थाना प्रभारी व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग 100 बीघा जमीन पर आनन्द साउथ सिटी के नाम से निर्माण करवाया जा रहा है। भूमि की कीमत कई हजार करोड़ की बताई गई है। शिकायत कर्ता ने तहरीर में लिखा है उक्त भू-माफियाओं ने रनिया व बिठूर में भी कई बीघे जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और अवैधरूप से बेंच रहे हैं।

Read More »

अलविदा इमरान

आजकल समाचारों की दुनियां में सबसे अधिक पाकिस्तान का, इमरान खान का ही नाम गूंज रहा हैं।कोई भी न्यूज चैनल या सोशल मीडिया को देखो तो एक ही बात सुनाई पड़ती हैं ,नियाजी की बिदाई,इतने हथकंडे अपनाएं,सुप्रीम कोर्ट को भी इन्वॉल्व किया,जर्नल बाजवा को भी बिनती हुई,सोशल मीडिया पर भी बेबाक बातें की,भारत और भारतीयों और यहां तक कि अपने प्रधानमंत्री जी की रीति नीति का भी भर पेट बखान काम नहीं आया और अलविदा हो ही गएं नियाजी।दिन रात पाक संसद चली,बीच में सस्पेंड भी हुई रात 12 बजे के बाद संसद ने काम किया तो नियाजी समर्थक गायब और जो थे वो सिर्फ नियाजी के कसीदे पढ़ने के लिए।वे खुद भी तो संसद आने की हिम्मत नहीं कर पाएं घर बैठ टीवी लाइव देख रहे थे और अपनी ही बेइज्जती होती देख रहे थे। वैसे तो वे तीन शर्तों के साथ इस्तीफा देने के लिए तैयार थे ,एक तो इस्तीफे के बाद उनकी गिरफ्तारी न हो,शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री न बनाया जाएं उनके बदले किसी ओर को प्रधानमंत्री बनाया जाएं।

Read More »

पेंशन ज़र्रज़रित बुढ़ापे की चद्दर होती है’

“खाली जेब मुफ़लिसी का प्रमाण है पास नहीं पैसे तो आप ठन-ठन गोपाल हो, दुनिया पूजती है बस पैसों की खन-खन को”
ये कहने में ज़रा भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इंसान के पास अगर पैसा हो तब आधी से ज़्यादा परेशानी ख़त्म हो जाती है। खासकर बुढ़ापे में इंसान किसीका मोहताज नहीं होना चाहिए।कभी किसीने सोचा है बुढ़ापे में जब कमाई का और कोई ज़रिया नहीं होता तब पेंशन मीठे झरने का काम करती है। पेंशन पाने वालें बुज़ुर्ग खुशकिस्मत होते है। पास पैसे होंगे तब सेवा करने वाले मिल जाएंगे, या तो घर वाले भी पैसों की लालच में ही सही ढंग से देखभाल कर लेते है।60 सालों तक लगातार काम करते इंसान का शरीर थकान महसूस करता है।

Read More »

गांव की सड़क गड्ढे में तब्दील, बजट की आस में ग्राम प्रधान

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। सरकारी कार्यों में हमेशा से बंदरबांट होता रहता है जिसके कारण कम लागत में घटिया सामग्री से निर्माण कराने पर वह जल्द ही टूट कर बिखर जाता है और शासन द्वारा अच्छा खासा पैसा पास करा लिया जाता है। हैरान कर देने वाली तस्वीर अगर आपको देखना है तो ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया राजे की वो गलियां जो भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही हैं। यहां की जनता ने पंचायत चुनाव में नया प्रधान चुना है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। इस ग्राम पंचायत के विकास का पहिया पूरी तरीके से रुक गया है। इसी ग्राम सभा के सवैया तिराहा लखनऊ प्रयागराज हाईवे से चांदन का पुरवा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले खड़जां मार्ग में चांदन का पुरवा गांव के मंदिर के पास पिछले लगभग 6 महीनों से खडंजा के बीच स्थित पुलिया दो जगहों पर टूटी हुई हैै। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की परंतु 6 महीने बीत चुके हैं आज तक उसकी की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

Read More »