Saturday, November 16, 2024
Breaking News

25 छात्राओं को दिये ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कोमल फाउण्डेंशन द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 25 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से बढ़कर कार्य कर रही है और अपने देश व समाज का नाम रोशन कर रही है। हमें अपनी बेटियों को शिक्षित व प्रशिक्षिक कर समाज में आगे बढने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिन बेटियों ने ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अपने घर पर रहकर रोजगार कर सकती है। अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया ने कहा कि ब्यूटीशियन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी अधिक रहते है। वहीं मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 25 छात्राओं को ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षिका अंजली सिंह, मिश्र प्रकाश, शशी यादव, किरन राठौर, ज्योति, अंकित कुमार, आरती आदि मौजूद रहे।

Read More »

ट्रेन से कटकर अज्ञात बालक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र विजयपुरा के समीप ट्रेन से कटकर एक बालक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र विजयपुरा रेलवे फाटक के समीप आज सुबह लगभग 12 वर्षीय बालक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर देखने वालों का हुजूम लग गया, उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कौशिश की शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

नगर में पहली बार वाल्मीक प्रतिमा का स्थापित कर हो रही है पूजा अर्चना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के पहली बार चन्द्रवार गेट पर महार्षि वाल्मीक के प्रतिमा को स्थापित कर नौ दिन तक पूजा अर्चना की जा रही है। सुबह-साय आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का सिलसिला चल रहा है।
विकास बाल्मीक ने बताया कि नगर फिरोजाबाद में प्रथम बार गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव की तहर महार्षि वाल्मीक जी की प्रतिमा का स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की जा रही है। वाल्मीक जयन्ती के दिन महाआरती के साथ प्रतिमा को एक अच्छे स्थान पर स्थापित कराया जायेगा। सांय के समय बाल्मीक बस्ती में एक अलग से मेला से लगता है। जहां स्वजाति के साथ अन्य जाति के लोग भी आरती में आकर प्रसाद ग्रहण करते है। हम लोगो को सदेश देना चहाते है कि भगवान राम के पुत्र लव-कुश का वाल्मीक आश्रम में लालन पालन हुआ था। भगवान राम को अपना आराध्य माने वालों से निवेदन है कि वाल्मीक जी को भी मानना चाहिये। जिससे हम वाल्मीक लोगो से प्रेम करना अपने साथ शुभ कार्यो में उपस्थित रहने के लिए आमन्त्रित करना चाहिये।

Read More »

अपने बच्चों को दिलाये उच्च शिक्षा-सांसद

सर सैयद डे पर आयोजन में सम्मानित हुये कई अतिथि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी द्वारा सर सैयद डे का आयोजन पालीवाल हाॅल में किया गया। जिसमें तीन सौ मेधावी छात्र-छात्रों को सर सैयद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अक्षय यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सांसद अक्षय यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिये कि वह अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये। समारोह के अध्यक्ष डा. रिहान फारूक एफएच मेडिकल काॅलेज ने कहा कि सर सैयद साहब ने शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया। जिससे आज हम और हमारे बच्चे उनके बताये हुये मार्ग पर चल रहे हैं। सपा नेता खालिद नसीर, डा. आसिफ इकबाल, मुहम्मद वसीम ने भी विचार व्यक्त किये। शायरों में मोहसिन अब्बास, कलीम नूरी, असलम अदीब, इरफान, साहिल, कवि कृष्ण कुमार कनक एवं कवियत्री दिया शक्ति ने अपने कलाम व रचनाओं से उपस्थितजनों का मन मोह लिया। समारोह में शिक्षाविद फसाद मीर खां को सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया। सांसद अक्षय यादव को सर सैयद स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों में एमएलसी डा. दिलीप यादव, डा. रिहान फारूक, डा. जफर उल इस्लाम, डा. पीसी यादव जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद से अब्दुल वाहिद, खालिद नसीर, वसीम आदिल खां, अब्दुल हयी चेयरमैन नगर पंचायत फरिहा, तसलीम आरिफ, मुहम्मद फैजान, आरिश, चिराग को भी सर सैयद स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। संचालन असलम भोला ने किया।

Read More »

नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया फिर एक प्रयास

प्रतिवर्ष नहरों को कराया जाता है 30-40-50 दिन के लिये बंद
जेड़ाझाल योजना के अंतर्गत गंगाजल आपूर्ति भी बंद करने के आये थे दो दिन पूर्व आदेश
रामगंगा नहर कानपुर चीफ से बात कर रूकवाया
जनता को आने वाले त्यौहारों पर नहीं होगा जलापूर्ति का अवरोध
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया हर एक प्रयास सराहनीय और काबिले तारीफ होता है जिसमें कोई दिखावा नहीं सिर्फ और सिर्फ वास्तविक रूप से किया गया प्रयास। ऐसा ही जनहित में किया गया उनका एक और प्रयास सामने आया है। बता दें कि प्रति वर्ष नहरों की सफाई के लिये 30 से 50 दिन के लगभग नहरों को बंद करा जाता है। इसी के चलते लोअर गंगा कैनाल जिसके माध्यम से झेड़ा झाल योजना के अंतर्गत फीरोजाबाद में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है उसको बंद करने के हेतु 16 अक्टूबर को आदेश कार्यालय अधीक्षण अभियंता द्वितीय मंडल संचाई कार्य कानपुर द्वारा किया गया था।

Read More »

स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल जी की आँखों से देखेगा अब्दुल नजीर

⇒स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल जी को मरणोपरांत दिया गया अमर ज्योति सम्मान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। चमनगंज स्थित शिफा आई रिसर्च सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में नेत्रदान करने वाले परिवारों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा गया।
बताते चलें कि विगत 12 अक्टूबर 2018 को बगाही, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल जी (70) का निधन होने पर श्री मुकेश अग्रवाल एवं श्री राजेंद्र यादव जी के प्रयास से नेत्रदान कराया गया।।
स्व. पुरुषोत्तम जी की काॅर्निया श्रीमती सुख देवी एवं अब्दुल नजीर को प्रत्यारोपित की गई।
सत्तर वर्षीय स्व. पुरुषोत्तम जी के परिजन सुखदेवी व अब्दुल नजीर से मिलकर भावुक हो उठे उनका कहना था कि इस नेत्रदान से दो लोगों का जीवन रौशन हुआ यह हमारे लिए संतोष एवं गर्व की बात है।

Read More »

डाॅक्टर नीलम महेंद्र को दिया गया अटल पत्रकारिता सम्मान

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। डाॅक्टर नीलम महेंद्र को अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकारिता सम्मान- 2018 से सम्मानित किया गया। चर्चित वेबसाइट प्रवक्ता. काॅम की ओर से यह सम्मान उनके लेखन के लिए दिया गया। प्रवक्ता के दस वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम दिल्ली में काॅन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र के सदस्य सचिव डाॅक्टर सच्चिदानंद जोशी ने की इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि अमर उजाला के समूह संपादक उदय सिन्हा, पत्रकारिता विश्वविद्यालय मंगलापतन के डीन शिवजी सरकार, जी टीवी के राजनैतिक संपादक बृजेश सिंह, भाषा और तकनीक विशेषज्ञ बालेंदु शर्मा दधीचि, प्रवक्ता के संस्थापक संपादक संजीव सिन्हा और प्रबन्धक भारत भूषण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जाने माने पत्रकार राहुल देव विशेष रूप से उपस्थित थे। डाॅक्टर नीलम महेंद्र प्रसिद्ध ब्लाॅगर हैं एवं ये पूर्व में 6 बार जागरण द्वारा बेस्ट ब्लाॅगर अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी हैं।

Read More »

हवन पूजन एवं कन्याभोज के साथ नवरात्र का पारायण

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। नवरात्रि महापर्व व्रतों का पारायण कर हवन पूजन और कन्या भोज के साथ को नवरात्र का समापन हो गया। मंदिरों और घरों में सुबह से ही मां के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने कन्या भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया। वहीं रात भर माता रानी के जगराते हुए। कस्बा शिवली के अथैया माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति पूजन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। नवमी के दिन तो मंदिर में भक्तों की भीड़ की बढ़ती गयी सभी भक्त माता रानी के दर्शन को उतावले थे वही कस्बे के माँ अथैया देवी मंदिर, मानशिला मंदिर, पंथा देवी, गगनी देवी मंदिर, सम्मोहनी देवी मंदिर, साचुला देवी मंदिर, कामाख्या देवी मन्दिर में देर शाम तक हवन पूजन का कार्यकम चलता रहा।
मुख्य रूप से कमलेश अवस्थी, नीलू अवस्थी, नीरज वर्मा, मोनू, शीटू, आशीष शुक्ल, सुरेन्द्र यादव, पंकज वर्मा, गौरव पाण्डे एवं सैकड़ों भक्तगण भण्डारे के आयोजन में माता रानी के दरबार में सभी भक्त पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।

Read More »

चकरनगर क्षेत्र विद्युत की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा

इटावा, राहुल तिवारी/डॉ एस बी एस चौहान। चकरनगर पुरानी कहावत है ’कम पढ़े घर से गए, ज्यादा पढ़ें हर से गए’ वाकई यह कहीं दूर कि नहीं सत्यता पूर्ण है। लगभग एक माह से चकरनगर क्षेत्र विद्युत की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा है। उप विद्युत केंद्र भरेह की मशीनें जल जाने के बाद चकरनगर पर लोड बढ़ जाने के कारण पावर हाउस बुरी तरह कुप्रभावित हैं। विद्युत की सप्लाई नियमित नहीं मिल पा रही है जब अधिकारी कुछ करने का मन बनाते हैं तो पब्लिक उसे ढकेल देती है ऐसा ही उदाहरण बीते दिवस भरेह पावर हाउस पर देखने को मिला। उपलब्ध जानकारी के अनुसार भरेह विद्युत उपकेंद्र लगभग एक-डेढ़ महीने से बुरी तरह जल कर ध्वस्त हो चुका है।

Read More »

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने दूरभाष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बताया कि वे समाचार माध्यम के एक हिस्से में आई उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हैं जिसमें उनके हवाले से कहा गया है कि भारत किसी रूप में श्रीलंका के राष्ट्रपति और एक पूर्व रक्षा सचिव की हत्या के तथाकथित षडयंत्र में शामिल है।
उन्होंने कहा कि ये शरारतपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण रिपोर्ट पूर्णतया निराधार और असत्य हैं और दोनों नेताओं के बीच गलतफहमी पैदा करने के साथ.साथ दो दोस्ताना पड़ोसी देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने का इरादा भी रखती हैं।

Read More »